आज दिनाँक01-10-2016 को उच्च प्राथमिक अनुदेशक संघ औरैया के द्वारा माननीय विधायक श्री सलिल विश्नोई(आर्यनगर कानपुर) जी को अनुदेशक से जुडी समस्या के बारे में ज्ञापन दिया गया। माननीय विधायक जी ने हम लोगो की समस्या विधिवत सुनी और हम लोगो को आश्वासन दिया कि वो हम लोगो की समस्या के बारे में मुख्यमंत्री जी को अवगत करायेगे और साथ ही केंद्र सरकार में भी अनुदेशक से जुडी समस्या का विषय रखेगे। आज विधायक जी हम लोगो की समस्या सुनने के बाद ही माननीय मुख्यमंत्री जी को एक पत्र प्रेषित किया उसमे लिखा कि जल्द ही अनुदेशको को समस्या से निजात दिलाइए। आज इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मैं ऋचा विश्नोई जिलाध्यक्ष मुकुल यादव जी,सूर्यांश जी और मोहित जी को धन्यवाद देती हूँ।जिन्होंने इस कार्य को पूर्ण कराने में मेरा पूरा साथ दिया।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
ऋचा विश्नोई
उच्च प्राथमिक अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन औरैया (उ0 प्र0)