Saturday, October 1, 2016

माननीय विधायक श्री सलिल विश्नोई(आर्यनगर कानपुर) जी को अनुदेशक से जुडी समस्या के बारे में ज्ञापन दिया गया

आज दिनाँक01-10-2016 को उच्च प्राथमिक अनुदेशक संघ औरैया के द्वारा माननीय विधायक श्री सलिल विश्नोई(आर्यनगर कानपुर) जी को अनुदेशक से जुडी समस्या के बारे में ज्ञापन दिया गया। माननीय विधायक जी ने हम लोगो की समस्या विधिवत सुनी और हम लोगो को आश्वासन दिया कि वो हम लोगो की समस्या के बारे में मुख्यमंत्री जी को अवगत करायेगे और साथ ही केंद्र सरकार में भी अनुदेशक से जुडी समस्या का विषय रखेगे। आज विधायक जी हम लोगो की समस्या सुनने के बाद ही माननीय मुख्यमंत्री जी को एक पत्र प्रेषित किया उसमे लिखा कि जल्द ही अनुदेशको को समस्या से निजात दिलाइए। आज इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मैं ऋचा विश्नोई जिलाध्यक्ष मुकुल यादव जी,सूर्यांश जी और मोहित जी को धन्यवाद देती हूँ।जिन्होंने इस कार्य को पूर्ण कराने में मेरा पूरा साथ दिया।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

ऋचा विश्नोई
उच्च प्राथमिक अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन औरैया (उ0 प्र0)

4 अक्टूबर को..............(सफलता की योजना)

4 अक्टूबर को..............(सफलता की योजना)
         मित्रों आप सभी से अनुरोध है कि आगामी 4 अक्टूबर को होने वाले धरने में पूरी रणनीतिक तौर पर और पूरी सावधानी से इकट्ठा होना है। रणनीति के बारे में 3 अक्टूबर तक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जी सभी जिलाध्यक्षों को अवगत कराएंगे।आप सभी लोग अपने अपने जिलाध्यक्ष के संपर्क में लगातार बने रहेंगे।एक अनुरोध है कि अपने मन से कुछ मत करिएगा,आपके जिलाध्यक्ष जो निर्देश देंगे उसी के अनुरूप आगे बढ़ना है।
          एक अनुरोध है कि 4 अक्टूबर को कोई भी साथी सुबह 10.45 बजे तक विधान सभा या GPO पार्क या गाँधी प्रतिमा या उसके आस-पास सड़क पर दिखाई नहीं पड़ेगा।सभी लोग पूरा प्रयास करें कि सुबह 10.45 तक चारबाग
या उसके आस पास या और कहीं दूर बने रहें।10.45 से शुरुआत करके 11.15 तक एकाएक विधान सभा के गेट नं०-1 के सामने पंहुच जायेंगे।विधान सभाके सामने पंहुचने तक यथासंभव एक जगह इकट्ठा होकर खडे नहीं होंगे।
         एक अनुरोध आप सबसे रहेगा कि कोई भी साथी किसी भी स्थिति में किसी भी प्रकार से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पंहुचाएगा। किसी भी प्रकार से तोड़-फोड़ या मार पीट नहीं करना है।यह हमारे रणनीति का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगा।साथियों विश्वास बनाए रखिए इसबार सफलता मिलेगी और अवश्य मिलेगी।
         सभी जिलाध्यक्ष साथियों से अनुरोध है कि अपने अपने जिला से 10 से 15 वालेंटियर बना लें, जो अपने जिला के आनुदेशकों को पहचानते हों और आवश्यकतानुसार उन्हें निर्देशित करते रहें।आपके वालेंटियर लगातार आपके संपर्क में बनें रहेंगे और आप प्रदेश कार्यकारिणी के संपर्क में बने रहें।अध्यक्ष जी के द्वारा प्रदेश स्तरीय वालेंटियरों का निर्धारण करके आप सबको सूचित कर दिया जायेगा।आप आवश्यकतानुसार उनके संपर्क में लगातार बनें रहें।
          रणनीति का निर्धारण करके आप सबको फोन से सूचित कर दिया जाएगा या व्यक्तिगत तौर पर आप सबको मैसेज कर दिया जाएगा। इस बार पूरी सावधानी से घेराव करेंगे और नाक में दम कर देंगे।यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आपके जो भी साथी सोशल मीडिया पर नहीं है उन्हें आप फोन करके घेराव के बारे में और घेराव की रणनीति के बारे में पूरी सूचना दे दें।फोन करने में मात्र एक या दो रूपए ही खर्च होंगे।

      बाकी पूरी रणनीति का खुलासा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष 3 अक्टूबर को करेंगे।

हमारा लक्ष्य है कि पूर्ण सुरक्षा के साथ संपूर्ण सफलता मिले आपको।धन्यवाद।

जय माता दी
आशुतोष त्रिपाठी
जिला महासचिव
संतकबीर नगर

धरना उपडेट 1/10/2016( पाचवे दिन)

             साथियो आज धरने के पाचवे दिन मे प्रदेश के कोने कोने से आये अनुदेशक/अनुदेशिकाये के जोश और जज्बे के बदौलत छुट्टी के दिन भी राज्य परियोजना निदेशालय निशात गंज लखनऊ मे प्रमुख सचिव (बेसिक)एवं अधिकारी गण धरने के दबाब के कारण आदेशों पर कार्य कर रहे।आज नवरात्र के पांवन अवसर पर माता रानी की स्थापना करते हुए प्रदेश अध्यछ राकेश पटेल जी एवं तमाम अनुदेशक/अनुदर्शिकायो ने पुष्प अर्पित किया और सभी अनुदेशक/अनुदेशिकाये ने हाथ जोड़कर माता रानी से प्रार्थना किया।इसी के साथ बुद्धि शुद्धि यज्ञ भी किया गया।जिसमे तमाम अनुदेशको ने यज्ञ किया।
साथियो हम अनुदेसक् अपने सफलता के बहुत करीब आ गये है आप सभी साथियो से निवेदन है कि अब तक जो साथ और सहयोग किया है बस कुछ और दिन साथ/ सहयोग दे दीजिए,सगठन आप सभी को विस्वाश दिलाता है बिना आदेश /शाश्नादेश के वापस नही जाने देगा।
साथियो आप सभी से निवेदन है राज्य परियोजना कार्यालय निशातगंज लखनऊ मे अधिक से अधिक संख्या बल मे प्रतिभाग करे।







Friday, September 30, 2016

अनुदेशक शिक्षक v राज्य सरकार के महा संग्राम

अक्सर लोग कहते है तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है,
यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष की जरुरत नहीं पड़ती !!
प्रदेश मे कार्य रत अनुदेशक शिक्षको से निवेदन है कि वो किसी के लिये नही पर अपने बच्चो व अपने भविष्य के लिये 4अक्टूबर 2016 से हो रहे अनुदेशक शिक्षक v राज्य सरकार के महा संग्राम मे भारी सख्या मे लखनऊ विधानसभा घेराव मे जरूर पहुचे जिससे राज्य सरकार को आपकी सख्या से पता चले कि बिना अनुदेशक शिक्षक के वोट बैक से राज्य मे सरकार नही बन पाईयेगी ।आज तक का इतिहास रहा जो मुख्य मंत्री तक अपना दर्द पहुचाया है वो खाली हाथ नही आया है।।
इसलिये सभी अनुदेशक साथियों निवेदन व अग्राह है कि 4अक्टूबर को होने वाले विधान सभा घेराव मे भारी सख्या मे पहुचे।।
हो लगन दिल में तो मंजिल का पता मिलता है,
ढूंढने वाले को पत्थर में भी खुदा मिलता है !!
आपका संघर्षो का साथी
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
9670923000

Thursday, September 29, 2016

प्रा० वि० चिलबिला एवं पू० मा० वि० चिलबिला मांडा में वन महोत्सव धूम धाम से मानाया गया

मांडारोड के प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिलबिला के परिसर में बुधवार को शिक्षकों व छात्रों ने पौधारोपण कर पर्यावरण को संतुलित बनाने  का संकल्प लिया | इस मौके पर ग्राम प्रधान चिलबिला गनेश सिंह, समाजसेवी माता प्रसाद दिवेदी, राजेश सिंह , शिक्षक प्रेमलता श्रीवास्तव , सुनील पाण्डेय , अनूप कुमार सिंह , रीना ,विनोद मिश्रा आदि  मौजूद रहे |

खून से लिखा गया पत्र

खून से लिखा गया पत्र राही ब्लॉक  जिला रायबरेली की अनुदेशिका अनुपमा जी ने आज पत्र लिखने के लिए रक्त दान किया आप के जज़्बे को हम सलाम करते है| अब तो जागो आप लोग और धरने में प्रतिभाग करने हेतु राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ पहुँचो, अब तो अवकाश लेना का भी कोई बहाना नहीं होगा क्यों से कल से तो अवकाश भी शुरू हो गए है।।  




Block सैदाबाद के अनुदेशकों का सफलतापूर्वक मीटिंग संपन्न

Block सैदाबाद के अनुदेशकों का सफलतापूर्वक मीटिंग संपन्न । मीटिंग में आये सभी अनुदेशको को मै अपनी तरफ से बधाइ देता हूँ। अौर मै आगे से यह आशा ही नही   balki विशवास करता हूँ कि आप लोग हमेशा आगे बढ़ कर उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक संघ का साथ इसी तरह देते रहेंगे । साथ ही उन साथियों को भी विशेष रूप से धनयवाद देना चाहूँगा जिनहोने सहयोग राशि दी है। आैर उन साथियों से कहना चाहता हूँ कि आप लोग मात्र २०० रूपये देने के लिए मीटींग में जाने से कतराते है। अौर संघ से आप लोग बहुतआशा करते है। अगर आप लोग इसी तरह सोच रखेंगे तो कैसे सफल होंगे। साथियों हमारी लड़ाई में बस कुछ ही दिन शेष बचे है। आप लोग जागिए आैर दूसरों को जगाकर चार तारीख को विधान सभा का घेराव कर अपना हक छीनीये। धन्यवाद                  संदीप shukla block अध्यक्ष सैदाबाद।

अधिकारों के लिए होने जा रही ऐतिहासिक लडाई मे हिस्सा

 आप अपने अधिकारों के लिए होने जा रही ऐतिहासिक लडाई मे हिस्सा बनने के लिए 4 अक्टूबर 2016 को लखनऊ अवश्य पहुँचें i यही वह उचित समय है जिसमे हम सरकार से अपनी उचित मांग मनवाने पर मजबूर कर सकते है,सरकार भी इस समय वोट बैंक  के लिए संगठनो की एकजुटता पर आशा भरी निगाह से देखते हुए निर्णय लेना शुरू कर दिया है।
        तो क्यों ना हम सभी अनुदेशक एक दिन के मानदेय का मोह त्याग कर भारी से भारी संख्या मे सरकार को अपनी एकजुटता दिखाकर अपने हक को पाने का आखिरी मौका का उठा लें ।
                   आप देख भी रहें हैं कि इस समय जो लोग भी अपनी बात माननीय मुख्यमंत्री तक पहुचiने में सफल हो जा रहे है तो सरकार भी उन्हें कुछ न कुछ दे कर ही भेज रही है i

           तो 4 अक्टूबर को आप खुद तैयार रहते हुए अपने सभी अनुदेशक साथी को भी तैयार करके धरने को ऐतिहासिक बनाते हुए खुद भी इतिहास का हिस्सा बनें ।

आपके संघर्षों का साथी -
   अनिल कुमार यादव
         जिलाध्यक्ष
 अनुदेशक संघ जौनपुर
     8808278132

4 अक्टूबर को विधानसभा का घेराव करने और अपने सभी साथियों का साथ देने और उनके कदम से कदम मिलाकर हम अपने हक के लिए लखनऊ चलें

सभी महिला अनुदेशकों से निवेदन है कि 4 अक्टूबर को विधानसभा  का घेराव करने और अपने सभी साथियों का साथ देने और उनके कदम से कदम मिलाकर हम अपने हक के लिए लखनऊ चलें । अगर हम चाहें
तो अपनी संख्या बल को दिखाकर
अखिलेश सरकार से अपनी मांगो को मनवाया जा सकता बस इसलिए हम सभी बहनों से ये कहना चाहते की आप किसी और के लिए न सही पर अपने लिए भारी से भारी संख्या में चलकर सबका साथ   दें ।
खासतौर पे हम महिलाओं से इसलिए कह रहें की हर बार आप सब कोई न कोई बहाने बनाकर नहीं जाती ये लड़ाई किसी एक की लड़ाई नहीं
कुछ तो करो यार आप सब भी ताकि अपने अंदर झाँको तो ये महसूस न हो की हमने कोशिश नहीं की अपने लिए कुछ करो और उसमें सफलता नहीं मिलती तो कम से कम इतना तो महसूस हो की हमने कुछ तो किया।
कभी तो कदम से कदम मिलाकर चलो निकलो अपने अपने घरों से और साथ दो हम सबका ।
सब आजमगढ़ के नाम से हिल जाते तो फिर क्यों नहीं हम अखिलेश सरकार को हिला कर रख दें।
अगर आप अपने घरों से निकलकर नौकरी कर सकती तो क्या अपनी नौकरी को बचाने के लिए लखनऊ नहीं चल सकती । हम समझते हैं कि हर किसी के पास कोई न कोई समस्या होती  पर मेरे प्यारे साथियों एक आखिरी बार कोशिश कर लो क्या पता आपका लखनऊ चलना ही हमें सफलता के करीब पहुँचा दे।
अभी नहीं तो कभी नहीं ।
" अगर है दम घरों से निकलकर साथ दो,
नहीं तो बाद में यही कहोगे की
अब पछताए होत का जब चिड़ियाँ चुग गई खेत।"


               आपकी साथी
            आपकी  बहन

      अंजू राय
       बिलरियागंज      आजमगढ़

4अक्टूबर 2016को होनो वाले विधान सभा घेराव

प्रदेश मे कार्यरत सभी अनुदेशक साथियों को तेजस्वी शुक्ला का नमस्कार
साथियों 4अक्टूबर 2016को होनो वाले विधान सभा घेराव  को इतना बडा कर दो की किसी भी संघठन के लिये अनुदेशक की संघर्ष का सफलता बन जाये अधिक से अधिक सख्या मे विधान सभा घेराव मे पहुंचे । अब अनुदेशक अपने अधिकार को पाने के लिये बानेगा बागी।।
मँज़िले बड़ी ज़िद्दी होती हैँ ,
हासिल कहाँ नसीब से होती हैं !
मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं ,
जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैँ !
जीत निश्चित हो तो,
कायर भी जंग लड़ लेते है !
बहादुर तो वो लोग है ,
जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते !
भरोसा " ईश्वर " पर है,
तो जो लिखा है तकदीर में, वो ही पाओगे !
मगर , भरोसा अगर " खुद " पर है ,
तो ईश्वर वही लिखेगा , जो आप चाहोगे !!!
 याद रहे साथियों 4अक्टूबर2016 अनुदेशक शिक्षक के सम्मान को बचाने के लिये
आपका संघर्षो का साथी
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
9670923000
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश

उच्च प्राथमिक संघ ने 4 अक्टूबर को विधान सभा घेराव का आवाहन किया

जैसा आप सभी को पता है उच्च प्राथमिक संघ ने 4 अक्टूबर को विधान सभा घेराव का आवाहन किया है। साथियो अब जरुरत हैं आप सभी के साथ की और संख्या बल की जिससे हम लोग शासन और प्रशासन पर दवाब बना सके और वो मजबूर हो जाये  माननीय मुख्यमंत्री जी से वार्ता कराने के लिए। साथियो अब घर बैठने का समय नही रहा अब वक़्त है कुछ कर दिखाने का अगर इस लड़ाई को जीतने के लिए हम अनुदेशको को अपने लहू से लखनऊ की सड़को को रंगना पड़ा तो वो भी करने को तैयार है हम। सभी को इस चुनावी वर्ष में सरकार की तरफ से कुछ न कुछ तोहफा मिल रहा है और हम लोगो की सुनने वाला कोई नही इसके जिम्मेदार हम लोग खुद है क्योंकि कभी भी अपने संगठन का पूरा साथ नही दिया हमारे सक्रिय साथी तो हमेसा सगठन का साथ देने हर बार लखनऊ पहुचते है। पर हमारे बहुत से साथी घरो में ही बैठे रहते है और उन्ही की वजह से सिर्फ हम लोगो के हाथ निराशा ही लगती है। मैं आप सभी से निवेदन करता हूँ इन 60 दिनों में संगठन  को पूरा साथ दे और इस बार सब भारी संख्याबल के साथ आपके अपनो का साथ देने जरूर पहुंचे आप सब पहुंचेगे ऐसा हमारा विश्वास है और अब मै मेरी बात को समाप्त करती हू धन्यवाद
याद रहे मिशन 4अक्टूबर लखनऊ विधान सभा घेराव
ऋचा विश्नोई
औरैया
उच्च प्राथमिक अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन  (उ0 प्र0)

Wednesday, September 28, 2016

इलाहाबाद BSA ने जारी किया खेल-कूद का कार्यक्रम


अनुदेशकों ने घेरा राज्य परियोजना निदेशालय, सचिव बेसिक शिक्षा से हुई वार्ता विफल, जारी रहेगा धरना

लखनऊ। अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के अनुदेशकों ने मंगलवार को निशातगंज स्थित राज्य परियोजना निदेशालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति उप्र के बैनर तले सैकड़ों अनुदेशक निदेशालय के गेट पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। उनका आरोप था कि कई बार मांगों के समर्थन में सचिव से लेकर निदेशक तक वार्ता हो चुकी है, लेकिन अब तक आदेश नहीं जारी किया गया।निदेशालय का घेराव कर बैठे प्रदेश अध्यक्ष राकेश पटेल, दिग्विजय, अनुभव पुनिया सहित अन्य अनुदेशकों ने बताया कि प्रदेश भर के जूनियर हाईस्कूलों में करीब 32 हजार अनुदेशक तैनात हैं। ये सभी शिक्षक की तरह पढ़ाते हैं। लेकिन मानदेय के नाम पर उन्हें 11 महीने तक सिर्फ 8470 रुपए ही दिए जाते हैं। वो भी समय से नहीं मिलता। अनुदेशकों का कहना था कि वे कम्प्यूटर, कला, गृह शिल्प, शारीरिक शिक्षा आदि के विशेषज्ञ हैं। लेकिन उनसे दूसरे विषय भी पढ़वाए जाते हैं। छुट्टी के नाम पर पूरे वर्ष में सिर्फ 10 अवकाश दिए जाते हैं। महिला अनुदेशकों को मातृत्व अवकाश का लाभ तक नहीं दिया जाता। इसके अलावा 100 बच्चे से एक भी कम होने पर अनुदेशक को हटा दिया जाता है, जो कि गलत है।नवीनीकरण के नाम पर हो रहा शोषणअनुदेशकों ने आरोप लगाया कि प्रदेश के सभी जिलों में नवीनीकरण के नाम पर शारीरिक, मानसिक व आर्थिक शोषण हो रहा है। इसलिए नवीनीकरण की प्रक्रिया स्वत: लागू की जानी चाहिए। मीडिया प्रभारी पुनीत श्रीवास्तव ने बताया कि देर शाम तक चले घेराव व प्रदर्शन के बाद बेसिक शिक्षा सचिव से वार्ता हुई, लेकिन शासनादेश जारी होने तक सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय में धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।

दूसरे दिन भी राज्य परियोजना कार्यालय विद्याभवन निशांतगंज पर पूर्व माध्यमिक विद्यालयो में कार्यरत अनुदेशको का धरना

आज दूसरे दिन भी राज्य परियोजना कार्यालय विद्याभवन निशांतगंज पर पूर्व माध्यमिक विद्यालयो में कार्यरत अनुदेशको का धरना पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के बैनर तले गांधीगिरी तरीके से शांतिपूर्वक चलता रहा जिसमे आज सचिवालय में विशेष सचिव श्री डी पी सिंह,संयुक्त सचिव श्रीमती ममता श्रीवास्तव,अनुसचिव,अनुभाग 5 के सेक्शन ऑफिसर शैलेष प्रसाद तिवारी एवम् न्यायिक विभाग के अधिकारियो से बात संगठन के पदाधिकारियो के साथ जिसमे रणवीर सिंह(प्रदेश कोषाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष बाराबंकी),बृजेश त्रिपाठी(प्रदेश विधिक सलाहकार/जिलाध्यक्ष अमेठी),विवेक सिंह(प्रदेश विधिक सलाहकार/जिलाध्यक्ष रायबरेली) से संयुक्त रूप में हुयी, लेकिन ये प्रदेश संगठन ने निर्णय लिया गया कि जब तक शासनादेश जारी नही होता तब तक धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा साथ ही शासन को चेतावनी देते हुये कल सुबह 12 बजे से अपने खून से माo मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव(शासन),प्रमुख सचिव(बेसिक), निदेशक सर्व शिक्षा अभियान को लिखा जायेगा एवम् साथ ही साथ धरने के समर्थन में एक हस्ताक्षर कार्यक्रम परियोजना कार्यालय से हज़रतगंज तक चलाया जायेगा।।

    एक अपील समस्त अनुदेशक साथियो से कि समय की महत्ता समझते हुये आप सब अपना बहुमूल्य समय अपने सुरक्षित भविष्य के लिये राज्य परियोजना कार्यालय निशांतगंज लखनऊ पर दे,जिससे कि जल्द से जल्द आदेश जारी कराते हुये हम अनुदेशको पर लागू कराया जा सके,वार्ता की विस्त्रित जानकारी धरना स्थल पर दी जायेगी।।
         
                धन्यवाद

  आप का भाई
राकेश पटेल"सिंटू"
  प्रदेश अध्यक्ष
पू.मा.अनुदेशक कल्याण समिति उ.प्र.
 9455788206

आज कुशीनगर में अनुदेशको की समस्याओ से सबंधित ज्ञापन

आज कुशीनगर में अनुदेशको की समस्याओ से सबंधित ज्ञापन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिकक्ष संघ अध्यक्ष को दिया गया।

सचिव से मुलाकात के वक़्त उनके द्वारा बोले जाने वाले कटु गंतव्य

 सिर्फ 100 अनुदेशक ही ऐसे है जिनका खर्च 8470 में नहीं चल रहा है बाकी क्यों नहीं आते है इसका मतलब उन्हें कोई परेशानी नहीं है इतने मानदेय से, फिर आप लोग क्यों धरना दे रहे हो और चिल्ला रहे हो की मानदेय बढ़ाओ। इसका मतलब आप लोग पढ़ाना नहीं चाहते है सिर्फ नेतागीरी करना है। पूरे प्रदेश की 50 प्रतिशत महिला अनुदेशक में से सिर्फ 20 की संख्या है आपकी और बात महिला सवैतनिक प्रसूति अवकाश की कर रहे है आप लोग। और रही बात ट्रांसफर की तो बेरोजगार थे रोजगार दे दिया है नहीं करना था तो छोड़ देते किसने कहा था इतनी दूर जाकर पढ़ने के लिए।। ये होते है एक अधिकारी के शब्द जब धरने में संख्या बल नहीं होता है अभी भी समय है धरने में पहुंचे ये न सोचें कि पिछले धरने से क्या मिला बल्कि ये सोंचे की इस धरने से हम क्या पा सकते है।।।।

जिला अध्यक्ष
विवेक सिंह

धरना अनवरत जारी मांगे पूरा होने तक

                                   धरना का आज दूसरा दिन पुरे जोशो और जब्बे से चल रहा हैं।अभी तक जो साथी अपने घरों से नही निकल पाये उन से एक बार पुनः मार्मिक अपील निकल पड़ो अपने अपने घरो से और भर दो हुंकार लखनऊ के धरती पर, एक बार सब् मिलकर शेरो की तरह गरजना कर दो जिससे शाशन/प्रशाशन हिंल जाए और अब समय कम बचा है इन कम समय फायदा उठाते हुए अधिक से अधिक संख्या मे राज्य परियोजना कार्यालय निशांतगंज लखनऊ मे प्रतिभाग करें।

आपका साथी
दिग्विजय पांडेय
प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी
पु0मा0अनु0कल्याण समिति
9795366143(whatsapp)
7565988158

Tuesday, September 27, 2016

खूब लडी मर्दानी वो तो----

खूब लडी मर्दानी वो तो----------------------
         #4अक्टूबर-#विधानसभाघेराव
       हम किसी की सफलता जरूर देखते हैं लेकिन जरूरत उनके संघर्ष को देखने की भी होती है।किसी को कुछ भी मिलता है तो हम पानी पी पीकर अपने नेताओं को कोसने बैठ जाते हैं।हमारे कई साथियों ने फोन करके बताया कि छुट्टी नहीं मिल रही है तो कई साथियों ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय खेलकूद में डियूटी लगी है इसलिए धरने में जाने में असमर्थता जताई।
         आशा बहुओ के संघर्ष को मैं नमन करता हूँ जिन्होंने राष्ट्रीय कार्यक्रम (पल्स पोलियो अभियान) का भी विरोध करने का अदम्य साहस दिखा दिया।राष्ट्रीय कार्यक्रम के विरोध करने पर सीधे मुकदमा (FIR) का प्रावधान है लेकिन इन वीरांगनाओं ने इसे भी कर दिखाया।ना तो खुद पोलियो ड्राप पिलाया और ना ही किसी को पिलाने दिया।
         जो भी साथी बहाना बता रहे हैं और डियूटियों के कारण संघर्ष में असमर्थता जता रहे हैं वो साथी अगर उचित समझें तो इन आशा बहुओं को देखकर थोडा शर्म महसूस कर लें।अब थोड़ा ही समय बचा है और इस थोडे से समय में जो भी कायदे से संघर्ष कर ले जा रहा है उसे जरूर कुछ न कुछ हासिल हो जा रहा है।इस बचे हुए समय में जिन्हें स्कूल जाने की होड़ मची है वो स्कूल चले जाएं और जिनकी डियूटी खेलकूद कराने में लगी है वो व्यवस्थित तरीके से खेलकूद करा लें क्योंकि इस पचास दिन के बाद पता नहीं आपको साल भर इन सब कामों के लिए समय मिले या नहीं।
      हम नेताओं से हमारे कामों का हिसाब तो बडे ढ़ंग से पूंछा जाता है लेकिन जब समय आता है उनसे हिसाब पूंछने का तो वो गायब हो जाते है।मुझे लगता है कि हम लोगों का ज्यादा पढ़ा लिखा होना ही हमारे लिए अभिषाप है।मित्रों इसे अपनी मजबूती बनाइए अभिषाप नहीं।
         इस थोडे से समय में सरकार के नाक में दम कर दीजिए और कुछ न कुछ हासिल कर लीजिए फिर आराम से शिक्षण कार्य में लग जाइए।कुछ भी करके एकबार नियमित हो जाइए उसके बाद आपसे वादा है कि हममें से कोई भी नेता आपको कभी परेशान नहीं करेगा।लेकिन नियमित होने तक साथ तो निभाना होगा दोस्तों।इसबार विधान सभा का घेराव इस तरह से करना है कि यह अनुदेशकों का इतिहास लिख दे।
     तो साथियों फेसबुक और ह्वाट्स अप की काल्पनिक दुनिया से बाहर निकलकर 4 अक्टूबर को धरातल पर आकर संघर्ष के साथी बनिए।

    #याचना #नहीं #अब #रण #होगा।

                 *जय गंगा मैया*
भोला नाथ पाण्डेय
इलाहाबाद
9936451852

राहुल गांधी जी की चलती बस को रुकवाकर दिया ज्ञापन

राहुल गांधी जी की चलती बस को रुकवाकर गेट पर राहुल जी के हाथो में दिया ज्ञापन। जितिन जी ने मेरा राहुल जी से मेरा करवाया परिचय।जितिन प्रसाद की टीम में युवा कांग्रेस में मैं विधानसभा डेलीगेट रहा हूँ।


पूर्वमाध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति लखीमपुर खीरी की टीम ने आज के धरने मे किया प्रतिभाग



राज्य परियोजना कार्यालय (सर्व शिक्षा अभियान) निशांतगंज लखनऊ पर धरना प्रदर्शन

आज सुबह 11 बजे से राज्य परियोजना कार्यालय (सर्व शिक्षा अभियान) निशांतगंज लखनऊ पर धरना प्रदर्शन शुरू हुआ,शुरुआत में प्रशासन से धरना प्रदर्शन को लेकर तीखी नोक झोक हुयी पर बाद में प्रशासन भी सहयोग की भावना में आ गया शाम को 3:30 बजे प्रमुख सचिव (बेसिक) धरने के दबाव में सचिवालय से राज्य परियोजना कार्यालय आये एवम् शाम 4 बजे वार्ता को बुलाया वार्ता में चल रहे धीमी फ़ाइल की प्रगति की चर्चा हुयी जिसपर उन्होंने तत्काल विशेष सचिव को समस्त माँगो पर कल ड्राफ्टिंग कर अपने पास मंगाया है और संगठन से अधिकतम एक सप्ताह का समय आदेश जारी करने को लेकर माँगा है जिस पर उनसे स्पष्ट कह दिया गया है कि आप सप्ताह भर में आदेश जारी करे आदेश जारी होने के बाद ही यह धरना खत्म होगा।।
 मित्रो शासनादेश जारी होगा ये तो तय है लेकिन जितनी प्रभावशाली संख्या धरने में बनी रहेगी उतनी ही जल्दी शासनादेश और प्रभावशाली शासनादेश हम सब अनुदेशको पर लागू होगा।।
  अतः आप सबसे निवेदन है कि अपने जिंदगी के 10 दिन अपने सुरक्षित भविष्य के लिए निकालते हुये राज्य परियोजना कार्यालय विद्याभवन निशांतगंज लखनऊ पर प्रतिभाग करे।।

                  धन्यवाद

 आप का भाई
राकेश पटेल"सिंटू"
 प्रदेश अध्यक्ष
पू.मा.अनुदेशक कल्याण समिति उ.प्र.

 9455788206

परियोजना घेराव/धरना अपडेट

                       परियोजना घेराव/धरना अपने चरम सीमा पर पुरे जोश और उत्साह पर चल रहा है। शासन/प्रशासन अनुदेशक के उमड़े जनसैलाब को देखकर परेशान हो चूका।
साथियो हम अपने सफलता के बहुत करीब नजर आते दिख रहे है।तो आप सभी से एक बार पुनः अपील अधिक से अधिक संख्या मे परियोजना निदेशालय लखनऊ मे प्रतिभाग करे।
अभी नही तो कभी नही
हल्ला बोल

आपका साथी
दिग्विजय पांडेय
प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी
पु0मा0अनु0कल्याण समिति
9795366143(whatsup)
7565988158









महाधरना का आगाज

साथियो परियोजना निदेशालय का घेराव बड़े ही जोश और उत्साह से शुरू हो चुका है। शाशन प्रशासन से काफी नोक झोंक लगी हुई है।वार्ता कराने का आस्वाशन मिल रहा है।
साथिओ अभी भी समय है निकल पड़ो अपने अपने घरों से दिखा दो सरकार को अनुदेशको की ताकत का परिचय।
हल्ला बोल

आपका साथी
दिग्विजय पांडेय
प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी
पु0मा0अनुदेशक कल्याण समिति
9795366143(whatsup)
7565988158

मिशन 4 अक्टूबर 2016 *विधान सभा घेराव*अनुदेशक महासंग्राम*

🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅
            *मिशन 4 अक्टूबर 2016*
                *विधान सभा घेराव*
              *अनुदेशक महासंग्राम*

सभी साथियो को नमस्कार🙏
साथियो वक़्त आ गया है अपने सम्मान को पाने के लिए अब सरकार से दो दो हाथ करने का। अब बहुत सह लिया हम सबने अब होगा अनुदेशक महासंग्राम। 4 अक्टूबर के महासंग्राम को सफल बनाने के लिए आप सभी के साथ की जरुरत है इस बार कोई बहाना नही कि घर पर काम है स्कूल से छुट्टी नही मिली इस बार अपना 1 दिन आप संगठन को समर्पित कर दे । अगर आप सबने इस बार अपना 1 दिन(4 अक्टूबर 2016) संगठन के नाम कर दिया तो इस सम्मान की लड़ाई को जीतने में ज्यादा वक़्त नही लगेगा। अभी नही तो फिर कभी नही तो तैयार हो जाओ महासंग्राम करने को। बस एक ही लक्ष्य          *समायोजन*

4 अक्टूबर चलो लखनऊ
4 अक्टूबर चलो लखनऊ

*हारना तब आवश्यक हो जाता है ,*
*जब लड़ाई ” अपनों ” से हो ,*
*और ,*
*जीतना तब आवश्यक हो जाता*
*जब लड़ाई ‘ अपने आप ‘ से हो* …..

*मंजिल मिले ना मिले ये*
*मुकदर की बात है ,*
*हम कोशिश ना करें , यह तो गलत बात है !*
*किसी ने बर्फ से पूछा कि-*
*आप इतने ठडे क्यो हो?*
*बर्फ ने बडा सुन्दर उत्तर दिया-*
*मेरा आतीत भी पानी*
*मेरा भविष्य भी पानी*
*फिर गर्मी किस बात की रखूं !*

जय अनुदेशक परिवार
मुकेश सिंह तोमर
प्रदेश मंत्री
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
8737878969

Monday, September 26, 2016

आज की बैठक सचिवालय बहुखंडी भवन में

** प्रिय अनुदेशक साथियो **
              नमस्कार
   आज की बैठक सचिवालय बहुखंडी भवन में जो शाम 4 बजे से होनी थी वो लगभग  5:30 बजे से शुरू हुयी एवम् साय 7 बजे तक चली जिसका विस्तृत वर्णन कल धरना स्थल पर बताया जायेगा संगठन की तरफ से बैठक में बृजेश त्रिपाठी,रणवीर सिंह,विवेक सिंह,आशुतोष त्रिपाठी रहे।।
मित्रो बहुत सारे जनपदों से कई अनुदेशक साथियो का फ़ोन आया कि धरना कैंसिल हो गया है का अफवाह कुछ लोगो द्वारा उड़ाया जा रहा है तो मै आप सबको अवगत करा दूँ कि धरना प्रदर्शन/आमरण अनशन कल 27/09/2016 से अपने नियत समय सुबह 10 बजे से राज्य परियोजना कार्यालय विद्याभवन निशांतगंज लखनऊ पर अनिश्चितकालीन शुरू होगा जब तक कि शासनादेश जारी नही हो जाता है,मै आप सबको विश्वास दिलाता हूँ और वचन देता हूँ अगर आप सबका साथ मिलता रहा तो इस बार बिना आदेश के धरना किसी कीमत पर खत्म नही होगा और इस बार शासन और प्रशासन के पास भी किसी से वार्ता या अन्य कोई विकल्प बहाने के लिए नही बचा है अतः आप सभी अनुदेशक साथियो से निवेदन है कि कल यानि 27/09/2016 से राज्य परियोजना कार्यालय निशांतगंज लखनऊ में चलने वाले धरना प्रदर्शन/आमरण अनशन में प्रतिभाग करे।।

             धन्यवाद

    आप का भाई
राकेश पटेल"सिंटू"
  प्रदेश अध्यक्ष
पू.मा.अनुदेशक कल्याण समिति उ.प्र.
9455788206

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

उत्तर प्रदेश अनुदेशक शिक्षक कल्याण संघ का २७ सितम्बर का मांग पत्र


यहाँ तो अधिकारी भी पढ़ाते हैं



यूपी में दिसंबर में लगेगी आचार संहिता


अगले साल यूपी में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने खाका तैयार कर लिया है। जिसके मुताबिक दिसंबर के आखिरी हफ्ते में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। जनवरी में मतदान कराए जाने की तैयारी है। इसका हवाला देते हुए आयोग ने सभी जिलों के कलेक्टर को तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी के चुनाव पंजाब विधानसभा के साथ ही होने हैं। जनवरी के आखिरी या फिर फरवरी के पहले हफ्ते में चुनाव कराने के पीछे दो वजह है। पहला अनुकुलू मौसम और दूसरा बोर्ड परीक्षा से पहले का वक्त। नहीं तो बाद में परीक्षाओं के साथ चुनाव कराने में प्रशासनिक मशीनरी संकट में फंस जाती है। 

2007 व 2012 में दिसंबर में लगी थी आचार संहिता
निर्वाचन आयोग के सूत्र बता रहे हैं कि 2007 में 24 दिसंबर को चुनाव आयोग ने राज्यों के  विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी किया था। साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हुई ती। 2012 में 25 दिसंबर को आदर्श आचार संहिता लागू करते हुए चुनाव की तारीखें तय हुईं। यही वजह है कि इस बार भी चुनाव आयोग दिसंबर में आदर्श आचार संहिता लागू करने की तैयारी में है। ताकि जनवरी से ही मतदान कराया जा सके। 
30 जनवरी को आधार मान कर तैयारी करें कलेक्टर
निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक यूपी और पंजाब के जिलाधिकारियों को आयोग ने 30 जनवरी को आधार मानकर तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। पिछली बार पंजाब में 30 जनवरी को मतदान हुआ था। कहा जा रहा है कि इस बार भी जनवरी के अंतिम दिनों या फिर फरवरी के पहले हफ्ते से मतदान कराए जाने की तैयारी है। इसके लिए आयोग ने जनवरी के पहले पखवाड़े तक हर हाल में मतदाता सूचियों को पूरी तरह से तैयार कर प्रकाशन के निर्देश दिए हैं।


लगा लो जोर जितना दम हो

4अक्टूबर को अनुदेशक उतरेगा विधान सभा की रोडो पर अब की बार आर या पार
अबकी बार अनुदेशको पारी 
4अक्टूबर को होगा अनुदेशक v राज्य सरकार

सर फरोसी की तमन्ना अब हमारे दिल मे ।
देखना है जोर कितना बाजुये कातिल मे।।
आपका संघर्षो का साथी 
प्रदेश अध्यक्ष
9670923000

4 अक्टूबर-अनुदेशक महा संघर्ष

 (4 अक्टूबर-अनुदेशक महा संघर्ष)
     
              4 अक्टूबर को ऐसा संघर्ष करना है जो इतिहास बन जाए।मैं सभी साथियों से आह्वान करता हूँ कि एक बार कोलाहल मचा देना है।हमको प्रयास न करना पड़े बल्कि मुख्यमंत्री जी खुद अपनी तरफ से प्रतिनिधि मण्डल को बुलाकर मांग पूरी करें।
           आशा या निराशा तो केवल उन्हें होती है जो संघर्ष में साथ दे रहे हैं।जो लोग घर बैठने वाले हैं वो सदैव एक समान भाव से जीवन जियेंगे और नित्य नये बहाने खोजते रहेंगे।कभी दो संगठन का बहाना बनाकर बैठे रहेंगे तो कभी अपने या अपने परिवार की बीमारी का बहाना बनाकर घर बैठे रहेंगे।कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो वास्तव में परेशान होते हैं लेकिन बहानेबाजों की वजह से ऐसे साथी भी संगठन में सदैव संदिग्ध बने रहते हैं।थोडा सा समय बचा है इसमें नित्य नये बहाने खोज लीजिए या सम्मानजनक जीवन।

      4 अक्टूबर को चलिए सरकार के सरकारी नाक में दम कर दिया जाय।

  एक बात बता दूँ कि इस बार ऐतिहासिक होगा सबकुछ।
       
          4अक्टूबर-विधान सभा घेराव

लाठी खाना है तो विधान सभा के सामने खाएंगे जहाँ से पूरा प्रदेश देख सके।
               आपका संघर्षो का साथी
                आशुतोष त्रिपाठी
                 संतकबीर नगर
     उच्च प्राथमिक अनुदेशक संतकबीर नगर

परिषदीय विद्यालयों में 30 सितम्बर को पितृ विसर्जन का अवकाश घोषित

30 सितंबर 2016 को पित्रविसर्जन का अवकाश
सचिव महोदय ने जारी किया पूरे प्रदेश के लिए आदेश
सोमवार, 26 सितंबर 2016
श्री संजय सिन्हा (सचिव, उ.प्र.बेसिक शिक्षक परिषद् इलाहबाद) ने अपने आदेश
पत्रांक-बे.शि. प./8875-9200/2016-17 दिनांक 26.09.2016 के द्वारा उत्तर प्रदेश के समस्त परिषदीय विद्यालयों में 30 सितंबर 2016 को पितृ विसर्जन अमावस्या का अवकाश घोषित कर दिया गया है।

अत्यंत दुखद. तेज तर्रार अनुदेशक साथी भाई मनीष राय श्रृद्धांजली

अत्यंत दुखद........................
जनपद इलाहाबाद के तेज तर्रार अनुदेशक साथी भाई मनीष राय, जिन्होंने आज तक जनपद की सभी मीटिंग और प्रदेश के सभी धरनों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है और संघर्ष में सदैव आगे रहे हैं, डेंगू बुखार की वजह से कल अंतिम सांस लिया और अब हमारे बीच नहीं रहे।
यह मेरी अपूर्णनीय क्षति हुई है।दिल की अनंत गहराईयो से हम आपको सच्ची श्रृद्धांजली देते हैं।पूरा अनुदेशक परिवार आपके योगदान को कभी भूल नहीं पायेगा। ईश्वर आपके परिवार को इस पहाड़ जैसे दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।पूरा अनुदेशक परिवार आपके लिए शोक संतप्त है। प्रभु आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें।



अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन/ आमरण अनशन

अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन/ आमरण अनशन

स्थान - राज्य परियोजना कार्यालय (सर्व शिक्षा अभियान) निशातगंज लखनऊ

दिनांक - 27 सितम्बर 2016 को प्रातः 10 बजे से

प्रिय अनुदेशक साथियो
आप के संघर्ष के साथी अनुभव पुनिया का एक सन्देश आप भाई और बहनो के नाम.....इस बार की लड़ाई आरपार की लड़ाई है अब समय आ गया है अतिरिक्त सतर्कता बरतने का, जिस प्रकार एक बल्लेबाज मैच के दौरान 90 रन बना लेता है विपक्षी टीम की अतिरिक्त फील्डिंग  उसके आसपास लगा देती है बल्लेबाज पर और दूसरी टीम दोनों पर जवाब देही का दबाब काफी ज्यादा होता है इसी प्रकार अब सरकार  प्रशासन पर अधिक दवाब बनाने का प्रयास करेंगे और प्रशासन हमारे ऊपर बनाएगा।इस समय जितना हम अपनी मानसिकता को  द्रढ रख सकेंगे व् जितना जिसका मानसिक संकल्प दृढ होगा जीत उसी की होगी। हम सफलता के बहुत निकट है जितना निकट होते जाएंगे उतना ही हमें तोड़ने की हमारे ऊपर दबाव डालने की प्रक्रिया बढ़ती जाएगी परंतु हमें पीछे नहीं हटना है जो वादा हमने खुद के साथ अपने साथियों के साथ आर पार की लड़ाई का कर दिया है वह वादा हमें निभाना हीं होगा और इस बार हमें सफलता प्राप्त करके ही दम लेना होगा साथियों हम किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे और न ही पीछे हटने देंगे।यदि इस समय पर यदि कोई भी पीछे हटा तो वह पानी के जहाज में छेद के सामान होगा।और उस जहाज पर हम सभी सवार हैं, हमे 27 सितम्बर 2016 से पूर्ण कार्यवहिष्कर  करके अपनी आत्मरक्षा व् मांगे पूर्ण करवाने का पूर्ण प्रयास करना है।इस समय के दौरान जो भी साथी कार्य पर (विद्यालय) जायेगा वह इस अनुदेशक संघ रुपी जहाज में छेद करने वाले चूहों की तरह ही होंगे जोकि अपने साथ साथ दूसरों का जीवन भी संकट में डाल सकते हैं।
       इसलिए मैं अपने सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं व् प्रिय अनुदेशक साथियों से आग्रह करता हूं कि इस प्रकार की कोई भी त्रुटि न करे 27 सितम्बर से पूर्ण समर्थन के साथ "राज्य परियोजना कार्यालय निशातगंज लखनऊ"  में प्रतिभाग करे और अपने भविष्य को उज्जल बनाने में हम सब की सहायता करे।
 

आपका मित्र
अनुभव पुनिया
प्रदेश सचिव
पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति उ.प्र.
+91-8881888839
+91-9058589454