आज सुबह 11 बजे से राज्य परियोजना कार्यालय (सर्व शिक्षा अभियान) निशांतगंज लखनऊ पर धरना प्रदर्शन शुरू हुआ,शुरुआत में प्रशासन से धरना प्रदर्शन को लेकर तीखी नोक झोक हुयी पर बाद में प्रशासन भी सहयोग की भावना में आ गया शाम को 3:30 बजे प्रमुख सचिव (बेसिक) धरने के दबाव में सचिवालय से राज्य परियोजना कार्यालय आये एवम् शाम 4 बजे वार्ता को बुलाया वार्ता में चल रहे धीमी फ़ाइल की प्रगति की चर्चा हुयी जिसपर उन्होंने तत्काल विशेष सचिव को समस्त माँगो पर कल ड्राफ्टिंग कर अपने पास मंगाया है और संगठन से अधिकतम एक सप्ताह का समय आदेश जारी करने को लेकर माँगा है जिस पर उनसे स्पष्ट कह दिया गया है कि आप सप्ताह भर में आदेश जारी करे आदेश जारी होने के बाद ही यह धरना खत्म होगा।।
मित्रो शासनादेश जारी होगा ये तो तय है लेकिन जितनी प्रभावशाली संख्या धरने में बनी रहेगी उतनी ही जल्दी शासनादेश और प्रभावशाली शासनादेश हम सब अनुदेशको पर लागू होगा।।
अतः आप सबसे निवेदन है कि अपने जिंदगी के 10 दिन अपने सुरक्षित भविष्य के लिए निकालते हुये राज्य परियोजना कार्यालय विद्याभवन निशांतगंज लखनऊ पर प्रतिभाग करे।।
धन्यवाद
आप का भाई
राकेश पटेल"सिंटू"
प्रदेश अध्यक्ष
पू.मा.अनुदेशक कल्याण समिति उ.प्र.
9455788206