Monday, September 26, 2016

अत्यंत दुखद. तेज तर्रार अनुदेशक साथी भाई मनीष राय श्रृद्धांजली

अत्यंत दुखद........................
जनपद इलाहाबाद के तेज तर्रार अनुदेशक साथी भाई मनीष राय, जिन्होंने आज तक जनपद की सभी मीटिंग और प्रदेश के सभी धरनों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है और संघर्ष में सदैव आगे रहे हैं, डेंगू बुखार की वजह से कल अंतिम सांस लिया और अब हमारे बीच नहीं रहे।
यह मेरी अपूर्णनीय क्षति हुई है।दिल की अनंत गहराईयो से हम आपको सच्ची श्रृद्धांजली देते हैं।पूरा अनुदेशक परिवार आपके योगदान को कभी भूल नहीं पायेगा। ईश्वर आपके परिवार को इस पहाड़ जैसे दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।पूरा अनुदेशक परिवार आपके लिए शोक संतप्त है। प्रभु आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें।