Saturday, November 12, 2016

अनुदेशको की समस्यायों के समाधान हेतु मुख्यमंत्री से वार्ता हेतु समय माँगा

आज दिनांक 12-11-2016को पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति ब्लॉक बनीकोडर के अध्यक् श्री अंकित तिवारी जी मुख्यमंत्री के ओ,एस डी और एम एल सी श्री जग जीवन प्रसाद से मुलाकात की और अनुदेशको की समस्यायों के समाधान हेतु मुख्यमंत्री से वार्ता हेतु समय माँगा जिस पर उन्होंने सहमति प्रदान की और पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के नाम मांगे जो क्रमशः
1-राकेश पटेल
2-रणवीर सिंह
3-विवेक सिंह
4-राजीव कुमार साहू
5-अंकित तिवारी

Thursday, November 10, 2016

अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन/घेराव करके सरकार को बाध्य किया जाए।

जैसाकि आप सबको पता है कि पिछले कुछ दिनों से संगठन के पदाधिकारी लगातार मुख्यमंत्री महोदय से मिलने की कोशिश कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।लेकिन समय कम होने के कारण अब सरकार को बाध्य भी करना पडेगा।और इसके लिए यह आवश्यक हो गया है कि एक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन/घेराव करके सरकार को बाध्य किया जाए।
        संगठन के समस्त प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के साथ हुई आनलाईन मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि चूंकि मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात की पूरी संभावना बन चुकी है इसलिए पंद्रह दिनों तक मुलाकात का समय देते हुए इसी महीनें की 29 तारीख दिन मंगलवार से संगठन अनिश्चित कालीन धरना/प्रदर्शन पर बैठेगा और आवश्यकतानुसर विधान सभा घेराव और सामूहिक आत्मदाह भी करने से पीछे नहीं हटेंगे।
          समस्त जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया जाता है कि मुख्यमंत्री जी से मुलाकात के लिए संगठन की एक टीम ईमानदारी और निष्ठा से अपने काम में लगी है,आप सब आगामी 29 नवंबर से अनिश्चित कालीन धरने की तैयारी में लग जाएं। चूंकि इस सरकार के कार्यकाल में संभवतः यह अंतिम धरना होगा तो इसमें परिणाम लेकर ही वापस आना है।
           आप सभी अनुदेशक साथियों से भी अपील है कि इस अंतिम धरने को निर्णायक धरना बना दीजिए।आप हमारे लिए नहीं बल्कि अपने और अपने सम्मान के लिए बिना किसी के बुलावे का इंतज़ार किए आइए इस बार सरकार के नाक में दम कर दिया जाए।
      अब हम अनिश्चित कालीन धरने से तभी वापस लौटेंगे जब पूर्ण सफलता हमारे हाथ लग जायेगी।यह धरना हमारे और आपके लिए अंतिम मौका और इस सरकार में अंतिम प्रयास होगा।इस अंतिम प्रयास को भगीरथ प्रयास बना देना है।

  29 नवंबर 2016-अंतिम मौका,अंतिम प्रयास

29 नवंबर 2016से होगा अनिश्चित कालीन धरना (स्थान-लक्ष्मण मेला मैदान)

“लगा दे आग पानी में, हो ऐसी जोश जवानी में"

आपके संघर्षों का साथी
तेजस्वी शुक्ल
प्रदेश अध्यक्ष
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
मो09670923000

Wednesday, November 9, 2016

इलाहाबाद :- इलाहाबाद-उच्च प्राथमिक विद्यालय के अनुदेशकों ने सौंपा ज्ञापन,मांडा में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को दिया ज्ञापन,विद्यालयों से निकाले जाने से नाराज हैं अनुदेशक

इलाहाबाद :- इलाहाबाद-उच्च प्राथमिक विद्यालय के अनुदेशकों ने सौंपा ज्ञापन,मांडा में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को दिया ज्ञापन,विद्यालयों से निकाले जाने से नाराज हैं अनुदेशक


Tuesday, November 8, 2016

मानव संसाधन मंत्री ने समझा हमारे दर्द को औऱ दिया जल्द निवारण का आश्वासन

आज जनपद इलाहाबाद में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावेडकर जी का एक कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री स्व०श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के विद्यालय में लगा हुआ था। मेरा गृह जनपद होने के कारण जनपद के सभी अनुदेशकों के साथ मैंने माननीय मंत्री जी को अनुदेशकों की समस्या से अवगत कराने का ठान लिया था।
         मंत्री जी के कार्यक्रम में पंहुचने पर जब हम लोगों ने नारेबाजी शुरू किया तो मा०मंत्री जी ने मंच से कहा कि वो अलग से समय देकर हमसे मिलेंगे।थोडी ही देर बाद वो मंच से नीचे आकर हम लोगों के बीच हमारी समस्या को विस्तार पूर्वक सुने।मेरे द्वारा उन्हें जब यह अवगत कराया गया कि पिछले तीन वर्षों में कई हजार लोगों को नवीनीकरण में छात्र संख्या सौ की बाध्यता के कारण बेरोजगार किया जा चुका है और अगर उन्होंने हस्तक्षेप न किया तो आगामी सत्रों में स्थिति बहुत भयावह हो जायेगी, इस पर वो काफी आश्चर्यचकित हुए।मैंने मा० मंत्री जी को यह भी बताया कि निदेशक, राज्य परियोजना,उ०प्र० ने संगठन के दबाव में पिछले सात अक्टूबर को एक पत्र लिखकर Ms. Surbhi Jain (Director―EE-2,मानव संसाधन विकास मंत्रालय,भारत सरकार) से इस विषय पर स्पष्ट दिशा निर्देश मांगा है।यदि उनका दिशानिर्देश हम लोगों के पक्ष में आ जाए तो हम बेरोजगार होने से बच जायेंगे और अब तक बेरोजगार साथियों की वापसी का भी रास्ता खुल जायेगा। बडे भाई योगेश शुक्ला जी ने भी हम लोगों की इस समस्या की गंभीरता के बारे में उन्हें विस्तार से बताया।
       पूरी बात सुनने के बाद मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए मा०मंत्री जी ने जल्दी ही इस मुद्दे को हल करने का वादा किया।उन्होंने तुरंत अपने पेन से संगठन के ज्ञापन पर “Reduction of child limit with discussion of ms.surbhi jain" लिखा।और जल्द ही इसपर गाईड लाइन जारी कराने का वादा किया।संगठन के प्रतिनिधि मण्डल को 14 नवंबर के बाद दिल्ली भी बुलाया।
          आज खुशनुमा माहौल में हुई मंत्री जी से मुलाकात बहुत ही सार्थक रही और छात्र संख्या के मुद्दे पर एक स्पष्ट आशा की किरण भी नजर आने लगी है।संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल बडे भाई योगेश शुक्ला जी की अगुवाई में जल्द ही MHRD में इस पर पैरवी के लिए रवाना होगा।गंगा मैया का आशीर्वाद रहा तो जल्द ही अनुदेशकों को इस समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जग गई है।संगठन लगातार प्रयास रत है और जल्द ही कुछ सार्थक परिणाम आने की पूरी संभावना जग गयी है।
        आज के कार्यक्रम में हम सबका भरपूर साथ देने के लिए मीडिया के साथियों को कोटि कोटि धन्यवाद। बडे भाई योगेश शुक्ला जी को हम लोगों का भरपूर साथ देने के लिए पूरे अनुदेशक परिवार की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद।जनपद इलाहाबाद के अलग अलग ब्लाकों से भारी संख्या में आये हुए अनुदेशक साथियों को भी आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।अंत में जनपद के माण्डा ब्लॉक,जहाँ मा०मंत्री जी का कार्यक्रम था, वहाँ के ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश शुक्ल जी व उनकी पूरी टीम को इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्साह पूर्वक मेहनत करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। अंत मे इलाहाबाद की पूरी टीम को आज के सहयोग के लिए बहुत बहुत बधाई।

अनुदेशक भर्ती में सीटें खाली रहने पर औरों को मौका: अब तक 44 हजार से अधिक आवेदन, 30 हजार ने कराया पंजीकरण

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा के 32022 अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया तेज हो गई है। आवेदकों को अपने जिले में वरीयता मिलेगी और यदि सीटें खाली 
रहती हैं तो दूसरे जिले के अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। कुछ जिलों में आवेदन के लिए वेबसाइट खुलने एवं पंजीकरण आदि में परेशानी हो रही है। जितने पद हैं उतने आवेदन हो चुके हैं, जबकि अभी आठ दिन तक और आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश भर में परिषद की ओर से संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अंशकालिक अनुदेशकों की संविदा पर नियुक्ति का आदेश शासन ने 19 सितंबर को ही जारी किया था। पिछले महीने उसका भर्ती कार्यक्रम जारी हुआ और 24 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। अब तक 44 हजार से अधिक आवेदन हो चुके हैं, जबकि पंजीकरण भी करीब 30 हजार युवाओं ने करा लिया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अभी दो दिन का मौका है। वहीं, ई-चालान फार्म द्वारा बैंक आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 11 नवंबर और आवेदन पत्र पूर्ण करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर को शाम पांच बजे तक है। भर्ती शासनादेश में सिर्फ गृह जिले में आवेदन करने की बाध्यता नहीं है। ऐसे में अन्य जिलों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। यह जरूर है कि अपने जिले में अभ्यर्थियों को वरीयता मिलेगी लेकिन, सीटें खाली रहने पर दूसरे जिले वालों को मौका मिलेगा। आवेदन में प्रदेश के कुछ जिलों में दिक्कतें आ रही हैं, क्योंकि वहां वेबसाइट नहीं खुल रही है। अफसरों ने यह समस्या दूर कराने का वादा किया है। यही नहीं लगभग हर भर्ती में एसटी आदि की सीटें बची रह जाती हैं। इसके लिए बीपीएड संघर्ष मोर्चा ने अफसरों से अनुरोध किया है कि बची सीटों को अंत में सामान्य में तब्दील करके भर्ती पूरी कराई जाए। विभागीय अफसरों का मानना है कि हर पद पर कम से कम दो दावेदार होंगे, क्योंकि अधिकांश आवेदन अंतिम तारीख के आसपास ही होते हैं।