Saturday, March 18, 2017
PAB (प्रोजेक्ट अप्रुवल बोर्ड) प्रस्ताव में कटौती नही होगी.....
पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति जिलाध्यक्ष चंदौली आशीष रघुवंशी के नेतृत्व में केंद्रीय राज्य मंत्री मानव संसाधन विकास मंत्रालय श्री महेंद्र नाथ पाण्डेय जी से सकारात्मक मुलाकात हुयी जिसमे मंत्री जी ने पूरा भरोशा दिलाया कि इस बार जा रहे PAB (प्रोजेक्ट अप्रुवल बोर्ड) प्रस्ताव में कटौती नही होगी.....
इसी सम्बन्ध में मंत्री जी ने प्रतिनिधि मण्डल को दिल्ली बुलाया है जल्द ही प्रतिनिधि मण्डल दिल्ली के लिए रवाना होगा....
इस मुलाकात में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अभय पाठक "विकास",
,राहुल सिंह ब्लॉक सकलडीहा,अनुज मिश्रा जिलासचिव,संजय सिंह ब्लॉक महामन्त्री बरहनी,संदीप सिंह ब्लॉक चंदौली का सहयोग अतुलनीय रहा ।।
इसी सम्बन्ध में मंत्री जी ने प्रतिनिधि मण्डल को दिल्ली बुलाया है जल्द ही प्रतिनिधि मण्डल दिल्ली के लिए रवाना होगा....
इस मुलाकात में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अभय पाठक "विकास",
,राहुल सिंह ब्लॉक सकलडीहा,अनुज मिश्रा जिलासचिव,संजय सिंह ब्लॉक महामन्त्री बरहनी,संदीप सिंह ब्लॉक चंदौली का सहयोग अतुलनीय रहा ।।
आशीष रघुवंशी
जिलाध्यक्ष
पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति चंदौली
जिलाध्यक्ष
पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति चंदौली
MHRD राज्य मंत्री से हुई मुलाकात सफल
MHRD राज्य मंत्री से हुई मुलाकात सफल कार्यक्रम सफल बनाने के लिये
आज के पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर प्रयास करने के लिए मण्डल अध्यक्ष वाराणसी,विकास यादव,जिलाध्यक्ष चन्दौली अभिनव सिंह,जिला चन्दौली से महासचिव सत्येन्द्र सिंह बब्बू,महामंत्री सत्य नारायण प्रसाद,ब्लाक अध्यक्षों में ज्ञान प्रकाश सिंह,अमित सिंह,धीरज सिंह को मैं संगठन के तरफ से कोटि कोटि धन्यवाद देता हूँ।
........।।।।जय गंगा मैया।।।........
आपके संघर्षों का साथी
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
9670923000
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
9670923000
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०
MHRD राज्य मंत्री से हुई मुलाकात
मित्रों पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली से आज पहली बार वाराणसी आये मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री श्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी का संगठन की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ल,प्रदेश महासचिव भोला नाथ पाण्डेय तथा संगठन महामंत्री विक्रम सिंह ने माल्यार्पण करके स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया।
इस मौके पर अनुदेशकों के मानदेय के लिए जा रहे रू०17000/- के प्रस्ताव के बारे में विस्तार से बताया गया और यह अनुरोध भी किया गया कि प्रस्ताव में जा रही धनराशि में कटौती न होने पाये।पूरी बात ध्यान से सुनने के बाद उन्होने तत्काल MHRD में बेसिक विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखने के लिए अपने निजी सचिव को निर्देशित करते हुए संगठन के पदाधिकारियों को 21,22 मार्च को दिल्ली अपने आवास पर भी बुलाया।
दूसरे संगठन के भी कुछ साथी कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद गिरते पड़ते मौके पर पंहुच गये और हमलोगों की वार्ता सुनकर तुरंत सोशल मीडिया पर यह वायरल करने लगे कि उनको मंत्री जी ने दिल्ली बुलाया है।
खैर यह तो संतोषजनक है कि ये भी अब 17000 की मांग करने लगे हैं।काम न बिगाडो यारों हो जाने दो।हम लोग काम पूरा कराने के बहुत नजदीक पंहुच गये हैं।इसी तरह से हर जगह टांग लड़ाते रहोगे तो फिर अगले एक साल तक प्रदेश के समस्त अनुदेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
साथियों संगठन के पदाधिकारी मानदेय बृद्धि संबंधी प्रस्ताव पास कराने के लिए प्रत्येक स्तर पर जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और गंगा मैया व काशी विश्वनाथ महराज का आशीर्वाद रहा तो इस बार प्रस्ताव में कटौती नहीं होने दिया जाएगा।
आज के पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर प्रयास करने के लिए मण्डल अध्यक्ष वाराणसी,विकास यादव,जिलाध्यक्ष चन्दौली अभिनव सिंह,जिला चन्दौली से महासचिव सत्येन्द्र सिंह बब्बू,महामंत्री सत्य नारायण प्रसाद,ब्लाक अध्यक्षों में ज्ञान प्रकाश सिंह,अमित सिंह,धीरज सिंह को मैं संगठन के तरफ से कोटि कोटि धन्यवाद देता हूँ।
इस मौके पर अनुदेशकों के मानदेय के लिए जा रहे रू०17000/- के प्रस्ताव के बारे में विस्तार से बताया गया और यह अनुरोध भी किया गया कि प्रस्ताव में जा रही धनराशि में कटौती न होने पाये।पूरी बात ध्यान से सुनने के बाद उन्होने तत्काल MHRD में बेसिक विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखने के लिए अपने निजी सचिव को निर्देशित करते हुए संगठन के पदाधिकारियों को 21,22 मार्च को दिल्ली अपने आवास पर भी बुलाया।
दूसरे संगठन के भी कुछ साथी कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद गिरते पड़ते मौके पर पंहुच गये और हमलोगों की वार्ता सुनकर तुरंत सोशल मीडिया पर यह वायरल करने लगे कि उनको मंत्री जी ने दिल्ली बुलाया है।
खैर यह तो संतोषजनक है कि ये भी अब 17000 की मांग करने लगे हैं।काम न बिगाडो यारों हो जाने दो।हम लोग काम पूरा कराने के बहुत नजदीक पंहुच गये हैं।इसी तरह से हर जगह टांग लड़ाते रहोगे तो फिर अगले एक साल तक प्रदेश के समस्त अनुदेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
साथियों संगठन के पदाधिकारी मानदेय बृद्धि संबंधी प्रस्ताव पास कराने के लिए प्रत्येक स्तर पर जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और गंगा मैया व काशी विश्वनाथ महराज का आशीर्वाद रहा तो इस बार प्रस्ताव में कटौती नहीं होने दिया जाएगा।
आज के पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर प्रयास करने के लिए मण्डल अध्यक्ष वाराणसी,विकास यादव,जिलाध्यक्ष चन्दौली अभिनव सिंह,जिला चन्दौली से महासचिव सत्येन्द्र सिंह बब्बू,महामंत्री सत्य नारायण प्रसाद,ब्लाक अध्यक्षों में ज्ञान प्रकाश सिंह,अमित सिंह,धीरज सिंह को मैं संगठन के तरफ से कोटि कोटि धन्यवाद देता हूँ।
........।।।।जय गंगा मैया।।।........
आपके संघर्षों का साथी
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
9670923000
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
9670923000
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०
पैब-2017 में जाएगा रू०17000/- का प्रस्ताव,EC की रिपोर्ट भी हो गई जारी
सभी सम्मानित साथियों को तेजस्वी का नमस्कार.......
पैब-2017 में जाएगा रू०17000/- का प्रस्ताव,EC की रिपोर्ट भी हो गई जारी
पैब-2017 में जाएगा रू०17000/- का प्रस्ताव,EC की रिपोर्ट भी हो गई जारी
मित्रों आगामी 27 मार्च को होने वाली PAB-2017 की बैठक में रू०17000/- का प्रस्ताव भेजने की अंतिम कवायद भी पूरी हो गई अर्थात EC की रिपोर्ट भी जारी कर दिया गया है लेकिन वर्तमान EC की रिपोर्ट में भी कुछ टेक्निकल कमी रह गई है।संयोग से पिछली बार भी इसी कमी के चलते अनुदेशकों को साल भर भारी नुकसान उठाना पड़ गया था।EC की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के बाद तत्काल उस पर आपत्ति दर्ज करके संसोधन कराने के लिए संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल जिसमें प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ल,प्रदेश महासचिव भोला नाथ पाण्डेय,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंक मिश्रा और प्रदेश मीडिया प्रभारी मो०फैसल शामिल थे,मुख्य सचिव,शासन श्री राहुल भटनागर जी से मिलने के लिए एनेक्सी पँहुचा।मुख्य सचिव महोदय को यह अवगत कराया गया कि आपने EC की रिपोर्ट(कार्यवृत्ति) में कुल रू०-2300/- करोड़ का साधारणतया जिक्र तो किया है लेकिन अनुदेशकों के मानदेय को रू०17000/-करने का स्पष्ट जिक्र नहीं किया है।इसी की वजह से पिछला प्रस्ताव भी वापस हुआ था।इस पर मुख्य सचिव महोदय ने उस पर संसोधन कराकर स्पष्ट उल्लेख कराने का पूर्ण आश्वासन दिया है।अब इसके आगे के पैरवी की आवश्यकता है जिसके लिए संगठन के पदाधिकारी जल्द ही दिल्ली पंहुचकर MHRD में सचिव श्री अनिल स्वरूप जी तथा मानव संसाधन मंत्री व राज्य मंत्री से मिलकर अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे।वैसे आज राज्य परियोजना निदेशक श्री वेद पति मिश्रा जी भी श्री अनिल स्वरूप जी से मिलने के लिए दिल्ली गये हुए हैं और उनसे कल हुई टेलीफोनिक वार्ता में उन्होंने भरोसा दिलाया था कि प्रस्ताव में कोई कटौती न करने का निवेदन भी वो सचिव महोदय से करेंगे।
कुछ स्वघोषित अतिज्ञानी लोग और उनकी भारी भरकम विधिक सलाहकारों(सालीसिटर जनरल) की टीम, जिन्हें अपने अलावा बाकी सब अल्पज्ञानी ही समझ आते हैं,वो अभी भी अनुदेशकों को भ्रमित करने में जुटे हैं।अभी चार दिन पहले तक ये अतिज्ञानी महापुरूष बता रहे थे कि प्रस्ताव रू०-15000/- का ही बन रहा है और आज कूद पडे एकाएक समर में और पीटने लगे छाती 18000 और 17000 के नाम पर।EC में पास होने के पहले तक इन ज्ञानियों को यह भी पता नहीं था कि प्रस्ताव कितने का बन रहा है जो कि इनके पोस्टों में साफ साफ लिखा है।पिछली बार मानदेय बृद्धि और 15000 के नाम पर इन अतिज्ञानियों ने क्या क्या किया था यह मुझे बताने की जरूरत नहीं है,आप सब खुद जानते हैं।इस बार 18000 के नामपर वही सब नहीं कर पा रहे हैं तो छटपटाहट साफ-साफ दिख रही है।इस बार जब हम लोगों ने व्यवस्थित तरीके से प्रत्येक स्टेप पर पैरवी शुरू किया तो ये महोदय लोग भी आँख बंद करके कूदने लगे।आखिर पिछले साल यही पैरवी क्यों नहीं किया आप लोगों ने।
कल ये महोदय लोग लंबी चौड़ी पोस्ट तो बनाए लेकिन उसमें अनुदेशकों के सामने पूरी की पूरी मनगढ़ंत और झूठी बातें परोस दिया।अगर सत्य का सामना करने की ताकत हो तो जो बातें प्रमुख सचिव महोदय ने कही थी वही पूरी बात सत्यता के साथ रख दो,कदापि नहीं रखेंगे ये इनको तो राजनीति ही चमकानी है और हाँ मैं यह हवा मे तीर नहीं मार रहा हूँ,जब जिसे आवश्यकता पड़ेगी उसे साक्ष्य के साथ इनके झूठ का प्रमाण दिखाया जाएगा।महोदय लोग इसी तरह से कूदते रहे तो हो सकता है कि अधिकारियों के झल्लाहट में रू०17000/-का प्रस्ताव भी न जा सके और रू०8470/- ही चला जाए।
मुझे आश्चर्य तो इस बात पर हुआ कि कल उस संगठन के सर्वाधिक जिम्मेदार पदाधिकारी ने यह लिखा कि आप लोग तो नियमितीकरण/समायोजन की लडा़ई लड़ रहे हैं,मानदेय बृद्धि हमारे लिए छोड़ दीजिए।उन महोदय से मैं कहना चाहूँगा कि आप भी लिखित में दे दीजिए कि आप भविष्य में नियमितीकरण की लड़ाई नहीं लड़ेंगे तो हम भी वादा करते हैं कि हम भविष्य में मानदेय बृद्धि की लड़ाई नहीं लड़ेंगे।मैंने अपने जीवन में किसी संगठन के सर्वोच्च पदासीन पदाधिकारी की इतनी बचकाना पोस्ट नहीं देखी थी।
मातृत्व अवकाश पर संगठन ने व्यवस्थित रूप से काम करके EC में पास करा लिया तो महोदय लोग छाती पीटने लगे।अरे स्वघोषित अतिज्ञानियों अभी भी यह केवल EC में ही पास हुआ है,अभी भी इसमें काफी अड़चनें हैं।इन ज्ञानियों को यह कौन बताए कि यदि हमने इस पर मेहनत न किया होता तो हमें उसके प्रस्ताव और उसके EC में पास होने की पल पल की खबर कैसे रहती,तम्हें तो नहीं थी।
मुख्य सचिव से बनी सहमति का प्रस्ताव चुनाव आचार संहिता के कारण शासन स्तर पर लंबित है और शासन स्तर पर अधिकारी किसी के रिश्तेदार तो हैं नहीं जो नियम विरूद्ध काम कर देंगे।कम से कम हमारे रिश्तेदार तो नहीं है,आपके हों तो हमें नहीं पता।
मित्रों मुझे किसी का कोई विरोध नहीं करना है।जिसके जो समझ में आये करें लेकिन उनसे निवेदन केवल इतना है कि अपनी इन ओछी हरकतों से लगभग 33000 लोगों का नुकसान मत करिए।थोड़ा धैर्य रखिए और हमें कायदे से पैरवी कर लेने दीजिए,शायद गंगा मैया हम लोगों पर आशीर्वाद बना ही दें और हम लोगों का मानदेय सम्मानजनक हो ही जाए।और हाँ आप शाँति से बैठे भर रहिए, काम हो जाने दीजिए,हम लोगों को क्रेडिट की आवश्यकता नहीं हैं।काम हो जाने के बाद हम लिखकर दे देंगे कि यह काम इन्हीं लोगों ने ही करवाया है।एक बात और बता दूँ इस बार प्रस्ताव में मानदेय बृद्धि के नाम पर किसी भी अधिकारी ने अभी तक हमलोगों से एक भी मांग नहीं रखी।शायद लगता ही नहीं और कभी लगा भी नहीं।आप की आप जानो।
मित्रों इस तरह की पोस्ट के लिए मुझे क्षमा करिएगा।यह मेरे स्वभाव में नहीं है लेकिन ये साथी जानबूझकर जबरन इस तरह की बात शुरू कर दे रहे हैं जिसमें लोग उलझे रहें।हम प्रत्येक स्तर से इस बार मानदेय बृद्धि के लिए प्रयासरत हैं और अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे बाकी हमारी और आपकी किस्मत कितना साथ देती है यह वक्त पर छोड़ दिया जाए।गंगा मैया हम सब पर आशीर्वाद बनाएं।
....................जय गंगा मैया....................
।।।।.............जय क्रान्ति विजय क्रान्ति.........।।।।
आपके संघर्षों के साथी
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852
प्रदेश महासचिव
9936451852
तेजस्वी शुक्ल
प्रदेश अध्यक्ष
9670923000
प्रदेश अध्यक्ष
9670923000
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०
प्रदेश के सभी अनुदेशक (विशेषकर) एवं बी.पी.एड नेताओं से हाथ जोड़कर एक मात्र निवेदन
प्रदेश के सभी अनुदेशक (विशेषकर) एवं बी.पी.एड नेताओं से हाथ जोड़कर एक मात्र निवेदन है की आपसी प्रतिद्वंदिता और खुदरा राजनीती को त्यागकर अब केवल एकमात्र मांग उठायें स्थायी नौकरी । आपसी बैठक कर ख़त्म कर लीजिये अपने मतभेद और मनभेद ।
हाथ में सोने का कटोरा मिले तो भीख नहीं माँगना चाहिए ।
पिछली सरकार में अधिकारी विभिन्न प्रकार की मांगों से कंफ्यूज हो गये थे जब कोई 15000 मांग रहा था और कोई 25000 । यही वजह थी की 8470 में 30 रुपये भी नहीं बढ़ पाया ।
साल 2017 और 2018 हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । अगर अब स्थायी नही हुए तो भूल जाइये ।
इसलिए एक बार फिर निवेदन कर रहा हूँ सब भूल कर सही दिशा और सही रास्ते पर बहुत ही सुझबुझ से आगे बढ़ने का प्रयास किया जाये ।
अन्यथा की दशा में ..........
शैलेश प्रताप सिंह
9648215556
गोरखपुर, देवरीया
9648215556
गोरखपुर, देवरीया
पैब मे 17000के प्रस्ताव को पास कराने के सन्दर्भ मे मुलाकत
पैब मे 17000के प्रस्ताव को पास कराने के सन्दर्भ मे मुलाकत
आज दिनाँक 18/03/2017 को उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोशिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश पदाधिकारी जत्था वाराणसी मे पहुच गया है महेन्द्र नाथ पाण्डेय HRD राज्य मंत्री भारत सरकार से मुलाकात हेतू।
आपका संघर्षो का साथी
तेजस्वी शुक्ला प्रतापगढ
प्रदेश अध्यक्ष
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
मो०9670923000
आपका संघर्षो का साथी
तेजस्वी शुक्ला प्रतापगढ
प्रदेश अध्यक्ष
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
मो०9670923000
अप्रैल तक में पूरी होगी अनुदेशक भर्ती, पहली में पद न भरने पर दूसरी चरण की कराई जाएगी काउन्सलिंग
अप्रैल तक में पूरी होगी अनुदेशक भर्ती, पहली में पद न भरने पर दूसरी चरण की कराई जाएगी काउन्सलिंग
चुनाव आचार संहिता के कारण परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अटकी 32022 अंशकालिक शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद अनुदेशकों की संविदा पर नियुक्ति प्रक्रिया 23 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। साथ ही परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने ऑनलाइन आवेदन पत्र में भरी गईं प्रविष्टियों के आधार पर एक लाख 53 हजार 203 अभ्यर्थियों का एक्सेल डाटा और 1013 अभ्यर्थियों की निरस्त सूची प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस आशय के साथ प्रेषित कर दी है कि पहले चरण के तहत प्रथम काउंसलिंग में जनपदों के लिए आवंटित पदों के सापेक्ष उस जिले में निवास करने वाले अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।
उनकी ओर से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि पहली काउंसलिंग के तहत भी अगर जनपद में निर्धारित पद नहीं भरे जा सके तो उसी जनपद में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए दूसरी काउंसलिंग का आयोजन भी कराया जाएगा, जिसमें पहली काउंसलिंग की कटऑफ मेरिट के नीचे के दो गुना अभ्यर्थियों को एक और मौका प्रदान किया जाएगा। चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए जो कार्यक्रम जारी किया गया है, उसके अनुसार 31 मार्च तक जनपद स्तर पर दो गुना जांच सूची तैयार कर जिला चयन समिति के माध्यम से अनुमोदित करा ली जाएगी। दो अप्रैल को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जनपद में अभ्यर्थियों को काउंसलिंग की सूचना देने के लिए विज्ञप्ति का प्रकाशन कराया जाएगा। चार से नौ अप्रैल के बीच पहली काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर 17 से 20 अप्रैल के बीच दूसरी काउंसलिंग कराई जाएगी। 23 अप्रैल को अनंतिम सूची तैयार कर जिला चयन समिति के माध्यम से अनुमोदित करा दी जाए।
चुनाव आचार संहिता के कारण परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अटकी 32022 अंशकालिक शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद अनुदेशकों की संविदा पर नियुक्ति प्रक्रिया 23 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। साथ ही परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने ऑनलाइन आवेदन पत्र में भरी गईं प्रविष्टियों के आधार पर एक लाख 53 हजार 203 अभ्यर्थियों का एक्सेल डाटा और 1013 अभ्यर्थियों की निरस्त सूची प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस आशय के साथ प्रेषित कर दी है कि पहले चरण के तहत प्रथम काउंसलिंग में जनपदों के लिए आवंटित पदों के सापेक्ष उस जिले में निवास करने वाले अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।
उनकी ओर से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि पहली काउंसलिंग के तहत भी अगर जनपद में निर्धारित पद नहीं भरे जा सके तो उसी जनपद में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए दूसरी काउंसलिंग का आयोजन भी कराया जाएगा, जिसमें पहली काउंसलिंग की कटऑफ मेरिट के नीचे के दो गुना अभ्यर्थियों को एक और मौका प्रदान किया जाएगा। चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए जो कार्यक्रम जारी किया गया है, उसके अनुसार 31 मार्च तक जनपद स्तर पर दो गुना जांच सूची तैयार कर जिला चयन समिति के माध्यम से अनुमोदित करा ली जाएगी। दो अप्रैल को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जनपद में अभ्यर्थियों को काउंसलिंग की सूचना देने के लिए विज्ञप्ति का प्रकाशन कराया जाएगा। चार से नौ अप्रैल के बीच पहली काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर 17 से 20 अप्रैल के बीच दूसरी काउंसलिंग कराई जाएगी। 23 अप्रैल को अनंतिम सूची तैयार कर जिला चयन समिति के माध्यम से अनुमोदित करा दी जाए।
अनुदेशक भर्ती में 31 मार्च तक दो गुना अभ्यर्थियों की सूची का होगा अनुमोदन, आदेश जारी
इलाहाबाद : अनुदेशक भर्ती की काउंसिलिंग के बारे में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि 31 मार्च तक जिला स्तर पर तय पदों के सापेक्ष दो गुना अभ्यर्थियों की सूची का अनुमोदन होना है। बीएसए दो
अप्रैल को जिले के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की विज्ञप्ति जारी करेंगे। यह काउंसिलिंग चार से नौ अप्रैल के बीच होगी। इसकी 12 अप्रैल को चयन सूची तैयार की जाएगी। रिक्त सीटों के लिए 17 से 20 अप्रैल के बीच दूसरी काउंसिलिंग कराई जाएगी। उसकी चयन सूची 23 अप्रैल को जिला चयन समिति से अनुमोदित कराई जाएगी।
अप्रैल को जिले के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की विज्ञप्ति जारी करेंगे। यह काउंसिलिंग चार से नौ अप्रैल के बीच होगी। इसकी 12 अप्रैल को चयन सूची तैयार की जाएगी। रिक्त सीटों के लिए 17 से 20 अप्रैल के बीच दूसरी काउंसिलिंग कराई जाएगी। उसकी चयन सूची 23 अप्रैल को जिला चयन समिति से अनुमोदित कराई जाएगी।
Tuesday, March 14, 2017
अनुदेशको के संघर्ष मे यह छोटी सी शुरूआत
उच्च प्राथिमक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने भारतीय जनता पार्टी मे भी संघर्ष की शुरूआत कर दिया है, जिसके असर की शुरूआत हो ग ई है।
संघठन की प्रदेश मंत्री श्रीमती प्रिया दीक्षित जी ने चुनाव के दौरान माननीय सूक्ष्म,लघुऔर उद्मम केन्द्रीय मंत्री श्री कलराज मिश्रा जी को संघठन के समर्थन पत्र के साथ अनुदेशको का माँग पत्र भी दिया था।
जिस पर कार्यवाही करने के लिये प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन, लखन ऊ (उ०प्र०) को निर्देशित किया है।
साथियो अनुदेशको के संघर्ष मे यह छोटी सी शुरूआत बहुत बडा साथ देगी।
संघठन की प्रदेश मंत्री श्रीमती प्रिया दीक्षित जी ने चुनाव के दौरान माननीय सूक्ष्म,लघुऔर उद्मम केन्द्रीय मंत्री श्री कलराज मिश्रा जी को संघठन के समर्थन पत्र के साथ अनुदेशको का माँग पत्र भी दिया था।
जिस पर कार्यवाही करने के लिये प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन, लखन ऊ (उ०प्र०) को निर्देशित किया है।
साथियो अनुदेशको के संघर्ष मे यह छोटी सी शुरूआत बहुत बडा साथ देगी।
धन्यवाद
आपका संघर्षो का साथी
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
मो०970923000(वाट्स अप)
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
मो०970923000(वाट्स अप)
PAB में रू०-17000/- का प्रस्ताव भेजने पर उत्तर प्रदेश शासन की लगी अंतिम मोहर
(PAB में रू०-17000/- का प्रस्ताव भेजने पर उत्तर प्रदेश शासन की लगी अंतिम मोहर)
मित्रों जैसाकि आज सुबह ही आप सबको जानकारी दिया गया था कि मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में आज दोपहर बाद 1.00 बजे से राज्य कार्यकारिणी (EC-Executive committee) की बैठक हुई।बैठक के मद्देनजर सुबह से ही संगठन की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ल,प्रदेश महासचिव भोला नाथ पाण्डेय,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंक मिश्रा शासन से लेकर परियोजना स्तर तक पैरवी के हर मोर्चे पर डटे रहे।
राज्य कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव में अंकित मानदेय रू०17000/- को पूरा पूरा पास कर दिया गया है।अब उ०प्र० शासन की तरफ से PAB में रू० 17000/- का ही प्रस्ताव जाएगा। संगठन ने इस बार उस टेक्निकल दिक्कत को दूर करवाने का भी पूरा प्रयास किया है जो पिछली बार हुई थी और उसके लिए आज भी मुख्य सचिव महोदय से यह अनुरोध किया गया कि EC की रिपोर्ट में इसका स्पष्ट उल्लेख करके ही भेजें।मुख्य सचिव महोदय ने आज एकबार फिर यह पूर्ण आश्वासन दिया कि EC की रिपोर्ट में स्पष्ट उल्लेख करते हुए इसके लिए अलग से शासना देश भी जारी कर देंगे। EC की रिपोर्ट जारी होने में लगभग एक सप्ताह का समय लगता है इसलिए उसके जारी होते ही रिपोर्ट आप सबके सामने सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
महिला प्रशूति अवकाश के मामले में संगठन के प्रतिनिधि मण्डल के साथ दि०-15/12/16 की वार्ता में मुख्य सचिव महोदय ने इसका शासन स्तर पर जल्द ही हल निकालने का वादा किया था।उसके बाद भी संगठन तथा अलग अलग जिलों से महिला अनुदेशकों का परियोजना व शासन पर लगातार दबाव बन रहा था।प्रमुख सचिव बेसिक महोदय ने संगठन से किए अपने वादे के मुताबिक आज मातृत्व अवकाश का भी प्रस्ताव बनवाकर राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पेश किया।मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता वाली कार्यकारिणी ने इसे भी पास कर दिया है।इसका भी साक्ष्य बहुत जल्दी सार्वजनिक कर दिया जाएगा।इसी महीने के अंत तक या अगले महीने में मातृत्व अवकाश का स्पष्ट आदेश भी करा लिया जाएगा।
मानदेय संबंधी गेंद अब पूरी तरह से MHRD के पाले में चली गयी है।संगठन का अब अगला पड़ाव MHRD ही होगा।MHRD के सचिव श्री अनिल स्वरूप जी ने संगठन के साथ दि०-29/12/16 को हुई वार्तालाप में प्रस्ताव की राशि का अधिक से अधिक हिस्सा पास कराने का वादा किया था।EC की रिपोर्ट जारी होते ही संगठन के पदाधिकारी उक्त सचिव महोदय और मानव संसाधन के कैबिनेट व राज्य मंत्री से मिलने के लिए तत्काल निकल जाएंगे।आप सभी लोग उपर वाले से प्रार्थना करें कि प्रस्ताव पूरी तरह से पास हो जाए या अगर कटौती भी हो तो बहुत कम हो।
मानदेय और महिला प्रशूति अवकाश संबंधी प्रस्ताव बनाने और कार्यकारिणी से पास कराने में मुख्य भूमिका निभाने वाले उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर जी का मैं समस्त अनुदेशकों की तरफ से भूरि भूरि प्रशंशा करते हुए बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ और इन दोनों प्रस्तावों को बनाकर कार्यकारिणी के सामने हमारे पक्ष को मजबूती से रखने के लिए प्रमुख सचिव बेसिक श्री अजय कुमार सिंह व परियोजन निदेशक श्री वेद पति मिश्रा जी और वरिष्ठ विशेषज्ञ श्री राजेश श्रीवास जी को भी समस्त अनुदेशकों की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।
प्रस्ताव के रिप्रजंटेशन के लिए संगठन से कई जिलों से कुछ कागजात एकत्र करके जल्द से जल्द परियोजना में देने के लिए कहा गया है जिसका निर्देश संगठन की तरफ से तत्काल सभी जिलाध्यक्षों को दिया जा रहा है। जिलाध्यक्षों से अनुरोध है कि इसे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जल्द से जल्द एकत्र करके प्रदेश कार्यकारिणी को उपलब्ध करा दें।जिन जिलाध्यक्षों को जानकारी न मिल पायी हो वो फोन करके भी जानकारी प्राप्त करके जल्द से जल्द सहयोग करें।
मित्रों विश्वास बनाए रखिए संगठन मानदेय की बृद्धि स्वयं तो नहीं कर सकता है लेकिन इसके लिए प्रत्येक स्टेप पर हर स्तर से पैरवी करने के लिए कटिबद्ध है।आपलोगों का सपोर्ट संगठन को मजबूती से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है।धन्यवाद।
मित्रों जैसाकि आज सुबह ही आप सबको जानकारी दिया गया था कि मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में आज दोपहर बाद 1.00 बजे से राज्य कार्यकारिणी (EC-Executive committee) की बैठक हुई।बैठक के मद्देनजर सुबह से ही संगठन की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ल,प्रदेश महासचिव भोला नाथ पाण्डेय,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंक मिश्रा शासन से लेकर परियोजना स्तर तक पैरवी के हर मोर्चे पर डटे रहे।
राज्य कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव में अंकित मानदेय रू०17000/- को पूरा पूरा पास कर दिया गया है।अब उ०प्र० शासन की तरफ से PAB में रू० 17000/- का ही प्रस्ताव जाएगा। संगठन ने इस बार उस टेक्निकल दिक्कत को दूर करवाने का भी पूरा प्रयास किया है जो पिछली बार हुई थी और उसके लिए आज भी मुख्य सचिव महोदय से यह अनुरोध किया गया कि EC की रिपोर्ट में इसका स्पष्ट उल्लेख करके ही भेजें।मुख्य सचिव महोदय ने आज एकबार फिर यह पूर्ण आश्वासन दिया कि EC की रिपोर्ट में स्पष्ट उल्लेख करते हुए इसके लिए अलग से शासना देश भी जारी कर देंगे। EC की रिपोर्ट जारी होने में लगभग एक सप्ताह का समय लगता है इसलिए उसके जारी होते ही रिपोर्ट आप सबके सामने सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
महिला प्रशूति अवकाश के मामले में संगठन के प्रतिनिधि मण्डल के साथ दि०-15/12/16 की वार्ता में मुख्य सचिव महोदय ने इसका शासन स्तर पर जल्द ही हल निकालने का वादा किया था।उसके बाद भी संगठन तथा अलग अलग जिलों से महिला अनुदेशकों का परियोजना व शासन पर लगातार दबाव बन रहा था।प्रमुख सचिव बेसिक महोदय ने संगठन से किए अपने वादे के मुताबिक आज मातृत्व अवकाश का भी प्रस्ताव बनवाकर राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पेश किया।मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता वाली कार्यकारिणी ने इसे भी पास कर दिया है।इसका भी साक्ष्य बहुत जल्दी सार्वजनिक कर दिया जाएगा।इसी महीने के अंत तक या अगले महीने में मातृत्व अवकाश का स्पष्ट आदेश भी करा लिया जाएगा।
मानदेय संबंधी गेंद अब पूरी तरह से MHRD के पाले में चली गयी है।संगठन का अब अगला पड़ाव MHRD ही होगा।MHRD के सचिव श्री अनिल स्वरूप जी ने संगठन के साथ दि०-29/12/16 को हुई वार्तालाप में प्रस्ताव की राशि का अधिक से अधिक हिस्सा पास कराने का वादा किया था।EC की रिपोर्ट जारी होते ही संगठन के पदाधिकारी उक्त सचिव महोदय और मानव संसाधन के कैबिनेट व राज्य मंत्री से मिलने के लिए तत्काल निकल जाएंगे।आप सभी लोग उपर वाले से प्रार्थना करें कि प्रस्ताव पूरी तरह से पास हो जाए या अगर कटौती भी हो तो बहुत कम हो।
मानदेय और महिला प्रशूति अवकाश संबंधी प्रस्ताव बनाने और कार्यकारिणी से पास कराने में मुख्य भूमिका निभाने वाले उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर जी का मैं समस्त अनुदेशकों की तरफ से भूरि भूरि प्रशंशा करते हुए बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ और इन दोनों प्रस्तावों को बनाकर कार्यकारिणी के सामने हमारे पक्ष को मजबूती से रखने के लिए प्रमुख सचिव बेसिक श्री अजय कुमार सिंह व परियोजन निदेशक श्री वेद पति मिश्रा जी और वरिष्ठ विशेषज्ञ श्री राजेश श्रीवास जी को भी समस्त अनुदेशकों की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।
प्रस्ताव के रिप्रजंटेशन के लिए संगठन से कई जिलों से कुछ कागजात एकत्र करके जल्द से जल्द परियोजना में देने के लिए कहा गया है जिसका निर्देश संगठन की तरफ से तत्काल सभी जिलाध्यक्षों को दिया जा रहा है। जिलाध्यक्षों से अनुरोध है कि इसे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जल्द से जल्द एकत्र करके प्रदेश कार्यकारिणी को उपलब्ध करा दें।जिन जिलाध्यक्षों को जानकारी न मिल पायी हो वो फोन करके भी जानकारी प्राप्त करके जल्द से जल्द सहयोग करें।
मित्रों विश्वास बनाए रखिए संगठन मानदेय की बृद्धि स्वयं तो नहीं कर सकता है लेकिन इसके लिए प्रत्येक स्टेप पर हर स्तर से पैरवी करने के लिए कटिबद्ध है।आपलोगों का सपोर्ट संगठन को मजबूती से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है।धन्यवाद।
.................जय गंगा मैया....................
आपके संघर्षों का साथी
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०
भाजपा को उ०प्र० विधानसभा-2017 में भारी जीत की बहुत बहुत बधाई..
भाजपा को उ०प्र० विधानसभा-2017 में भारी जीत की बहुत बहुत बधाई................
परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी और प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव प्रसाद जी मौर्य की अगुआई में उत्तर प्रदेश विधानसभा-2017 के आम चुनाव में भारी जीत दर्ज करने के लिए सम्पूर्ण भारतीय जनता पार्टी को और विजयश्री हाशिल करने वाले सभी लगभग 325 मा०विधायकों को मैं पूरे अनुदेशक परिवार की तरफ से बहुत बहुत हार्दिक बधाई देता हूँ।
आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव प्रसाद जी मौर्य और फायरब्राण्ड नेता मा०योगी आदित्यनाथ जी की अगुआई में संगठन ने इस आम चुनाव में भाजपा के लिए बढ़ चढ़ कर प्रचार प्रसार किया है।मैं समस्त अनुदेशकों को भी सूझ बूझ भरे इस निर्णय के लिए बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ।
अब केन्द्र और प्रदेश दोनों जगह भाजपा की ही सरकार है इसलिए यह आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि हम अनुदेशकों का मानदेय बृद्धि करते हुए जल्द ही नियमित करने पर विचार होगा।धन्यवाद।
परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी और प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव प्रसाद जी मौर्य की अगुआई में उत्तर प्रदेश विधानसभा-2017 के आम चुनाव में भारी जीत दर्ज करने के लिए सम्पूर्ण भारतीय जनता पार्टी को और विजयश्री हाशिल करने वाले सभी लगभग 325 मा०विधायकों को मैं पूरे अनुदेशक परिवार की तरफ से बहुत बहुत हार्दिक बधाई देता हूँ।
आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव प्रसाद जी मौर्य और फायरब्राण्ड नेता मा०योगी आदित्यनाथ जी की अगुआई में संगठन ने इस आम चुनाव में भाजपा के लिए बढ़ चढ़ कर प्रचार प्रसार किया है।मैं समस्त अनुदेशकों को भी सूझ बूझ भरे इस निर्णय के लिए बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ।
अब केन्द्र और प्रदेश दोनों जगह भाजपा की ही सरकार है इसलिए यह आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि हम अनुदेशकों का मानदेय बृद्धि करते हुए जल्द ही नियमित करने पर विचार होगा।धन्यवाद।
..................जय गंगा मैया.......................
आपके संघर्षों अआ साथी
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०
Monday, March 13, 2017
लाइक करके पेज से जुड़ें
सभी साथियों को नमस्कार..
...........लाइक करके पेज से जुड़ें...............
मित्रों फेसबुक एकाउण्ट पर मित्रों की संख्या पांच हजार हो जाने के कारण अब फेसबुक पर नये मित्रों को जोड़ पाना संभव नहीं लग रहा है।इसीलिए इस पेज को बनाया गया है जिससे सारी सूचना आप तक आसानी से पंहुचाई जा सके।
इसलिए अनुदेशकों से जुड़ी सारी ताजा जानकारी के लिए पेज से जुड़ें जिससे सभी नयी सूचना आपतक पंहुचाने में मुझे आसानी हो सके।
बहुत बहुत धन्यवाद।
आपके संघर्षों का साथी
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852(W)
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०
...........लाइक करके पेज से जुड़ें...............
मित्रों फेसबुक एकाउण्ट पर मित्रों की संख्या पांच हजार हो जाने के कारण अब फेसबुक पर नये मित्रों को जोड़ पाना संभव नहीं लग रहा है।इसीलिए इस पेज को बनाया गया है जिससे सारी सूचना आप तक आसानी से पंहुचाई जा सके।
इसलिए अनुदेशकों से जुड़ी सारी ताजा जानकारी के लिए पेज से जुड़ें जिससे सभी नयी सूचना आपतक पंहुचाने में मुझे आसानी हो सके।
बहुत बहुत धन्यवाद।
आपके संघर्षों का साथी
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852(W)
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०
Subscribe to:
Posts (Atom)