सभी साथियों को तेजस्वी का नमस्कार
मित्रों पिछले तीन अगस्त के धरने में संगठन के प्रतिनिधि मण्डल के साथ हुई सचिव स्तर की बैठक में कई समस्याओं के निदान पर सहमति बन गई थी।जिसकी पैरवी संगठन के पदाधिकारी लगातार कर रहे थे लेकिन अभी भी अधिकारी उन आदेशों में हीलाहवाली कर रहे हैं।जैसाकि आप सबको जानकारी है कि चुनाव होने वाला है और किसी भी समय अधिसूचना लग सकती है।अब हम लोगों के पास समय बहुत कम बचा है।कोई विशेष कारण न हुआ तो संभवतः15 नवम्बर या उसके बाद ही अधिसूचना लगने की संभावना है।बचे हुए दिनों मे अब हम लोग ताबड़तोड़ धरना देंगे।जिसकी रूप रेखा संगठन ने लगभग तैयार कर लिया है जो इस प्रकार है―
1― आगामी 21 सितंबर दिन बुधवार को सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिले में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के कुछ दूर से जुलूस लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचेंगे और मुख्यमंत्री जी के नाम का ज्ञापन(द्वारा जिलाधिकारी) सौंपेंगे।इस कार्यक्रम में मीडिया को सभी जिलाध्यक्ष कायदे से मैनेज कर लें जिससे प्रशासन, LIU के साथ साथ मीडियाके द्वारा भी शासन तक संदेश चला जाए।
2―आगामी 4 अक्टूबर दिन मंगलवार को हम लोग जोरदार तरीके से विधान सभा का घेराव करेंगे।
3―आगामी 25 अक्टूबर दिन मंगलवार को फिर से विधान सभा का घेराव किया जायेगा।
4―आगामी 8 नवंबर दिन मंगलवार को एकबार फिर विधान सभा का घेराव किया जायेगा।
अगर इसके बाद भी समय मिलता है तो संगठन इसके बाद भी घेराव की रणनीति बना लेगी।हम सरकार के नाक में दम कर देंगे।देखना यह है कि सरकार कितनी बार वादाखिलाफी करती है।
यह सम्भव है कि इन घोषित तिथियों में प्रदर्शन/घेराव करते समय नेतृत्व कर्ताओं को पकड़कर जेल में डाल दिया जाए,ऐसी स्थितिमें भी इन तिथियों में जो पदाधिकारी बचा रहेगा वह स्वयं अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए घेराव/प्रदर्शन करेगा।
घोषित तिथियों के बीच में यदि चुनाव अधिसूचना जारी हो जाता है या माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात होकर हम सबकी मांगों को मान लिया जाता है तो आगे का धरना वहीं से अपने आप रद्द हो जायेगा।
मैं आप सभी अनुदेशक साथियों से हाथ जोड़कर निवेदन/अपील करता हूँ कि पिछले तीन वर्षों में आपका प्यार और विश्वास जिस तरह से संगठन को मिला है अब आगामी 50-60 दिनों तक उसी प्यार और विश्वास तथा दुगुने उत्साह के साथ आपको संगठन के कदमों से कदम मिलाकर चलना पड़ेगा।
हमनें तो कसम खा लिया है कि पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे और यही उम्मीद आपसे भी करते हैं,तो कमर कस लीजिए और तैयार हो जाइए अब सरकार से दो दो हाथ करना ही पडेगा।
आपके संघर्षों का साथी
तेजस्वी शुक्ल
प्रदेश अध्यक्ष
Saturday, September 17, 2016
इन घोषित तिथियों में प्रदर्शन/घेराव
जागो अनुदेशक जागो
जागो अनुदेशक जागो
मित्रों, अब समय बहुत कम बचा है।अब इस समय किसी डिबेट में फंसकर नेतृत्व कर्ताओं की टांग खींचने के बजाय आँख मूंदकर ताबड़तोड़ धरना/प्रदर्शन/घेराव करते जाइए।क्या पाया और क्या खोया यह सोचने के बजाय क्या कर पाया और क्या नहीं कर पाया यदि हम इस पर विचार करके आगे बढ़ेंगे तो बचे हुए समय में कुछ हासिल कर लेंगे। सोशल मीडिया पर कुछ जांबाज सिपाही अक्सर देखने को मिल जाते है जिनका काम केवल टांग खींचना ही होता है।धरातल पर उतरकर संघर्ष करने के समय इनका नेटपैक समाप्त हो जाता है।इस काल्पनिक स्थिति से जितनी जल्दी आप उबर जायेंगे उतनी ही तेजी से सफलता की ओर अग्रसर हो जायेंगे।
चूंकि अब लगातार संघर्ष की अत्यंत आवश्यकता है।यदि हम सब लाठी खानेकी हिम्मत रखते हैं तो मैं संगठन के नेतृत्व कर्ताओं खासतौर पर शुक्ला जी से अनुरोध करूँगा कि घेराव विधान सभा का ही होना चाहिए इसके पीछे मेरे दो तर्क हैं-पहला यह कि परियोजना कार्यालय के घेराव का कार्यक्रम पहले से ही दूसरे संगठन ने लगा रखा है और दूसरा तर्क यह है कि लाठी ही खाना है तो ऐसे जगह से खाया जाए जहाँ से पूरा प्रदेश जान सके और विधान सभा से ज्यादा अच्छी जगह कोई दूसरी नहीं है।
यह मेरा निजी सुझाव है कि धरनों की सीरीज की इसी समय घोषणा होनी चाहिए।इस समय नेतृत्व कर्ता बिना किसी धरने की उपलब्धि के बारे में सोचे लगातार धरनों की सीरीज बना दें।प्रदेश स्तर पर धरना देने के पहले एक धरना जोरदार तरीके से मीडिया में पूरे प्रचार-प्रसार के साथ सभी जिला मुख्यालय पर जुलूस के साथ जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देने तक होना चाहिए।20, 21 या 22 सितंबर भी इसके लिए उपयुक्त समय हो सकता है।इसके बाद पन्द्रह दिन का समय देकर पूरी तैयारी के साथ अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में मंगलवार या बुधवार को विधान सभा का एक बार घेराव हो फिर उसी महीने के अंतिम सप्ताह में मंगलवार या बुधवार को दूसरी बार घेराव हो और नवंबर के दूसरे सप्ताह में तीसरी बार घेराव हो।इन कार्यक्रमों के बीच में संभव हो तो जिला स्तरीय कार्यक्रम लगाकर विधायकों और मंत्रियों का भी घेराव होना चाहिए।
यह संभव है कि प्रशासन हमारे द्वारा बनाए गये योजना को कार्यरूप में परिणत न होने दे और हम विधान सभा के पास तक पँहुचकर भी उसका घेराव न कर सकें तो पहली बात तो हम लगातार इसके लिए प्रयासरत रहें कि इस बार नहीं तो अगली बार हम उसे घेरने में सफल हो जाएंगे और दूसरी बात हमें जहाँ रोका जायेगा हम वहीं अपने आंदोलन की शुरुआत कर सकते हैं।
आप सभी अनुदेशक साथियों से भी यह अनुरोध है कि इस समय यह न पूंछते हुए कि इस धरने से हमें क्या मिला बल्कि यह पूंछे कि यह धरना कितना हिट रहा और इसकी खनक कहाँ तक पंहुची,इस बार अगर नहीं पंहुची तो अगली बार जरूर पंहुचेगी।यह समय संगठन के भरपूर सहयोग का है,उसके द्वारा बनाई योजनाओं पर भरपूर विश्वास करते हुए बिना सोचे तेजी से आगे बढ़ने का है।केवल नेताओं की खींचना तो बहुत आसान है लेकिन विश्वास मानिए नेतृत्व करना बहुत कठिन होता है।
विश्वास बनाए रखिए, सही रणनीति पर सधी हुई चाल से चलते रहिए अभी भी सफलता के लिए पर्याप्त समय है।धन्यवाद।
भोला नाथ पाण्डेय
इलाहाबाद
9936451852
23 सितम्बर के धरने को सफल बनाने के लिए जिले वार बैठक शुरू
23 सितम्बर के धरने को सफल बनाने के लिए जिले वार बैठक शुरू
आज 16 सिप्तम्बर दिन शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे से बीoआरoसीo सदर पर पूर्वमाध्यमिक अनुदेशककल्याणसमिति जनपद इकाई महराजगंज की एक आवश्यक बैठक प्रदेश अध्यक्ष राकेश पटेल"सिंटू" की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष वरुण पटेल के दादा जी एवम् घुघली ब्लॉक अध्यक्ष शैलेष के बड़े भाई साक्षरता ब्लॉक समन्वयक सिसवा स्वo अनिल कुमार की आत्मा के शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया, तत्पश्चात 23 अगस्त 2016 से लखनऊ में हुये धरना एवम् 29 अगस्त 2016 को मुख्यमंत्री जी द्वारा गठित कमेटी के अध्यक्ष एसीपी श्री प्रदीप भटनागर जी की अध्यक्षता में प्रमुख सचिव(बेसिक) श्री अजय कुमार सिंह से छः बिन्दुओ जिसमे 1-7 वे वेतन के गठित समिति में अनुदेशको को लागु कराना,2-रिजवी कमेटी की संस्तुतियों को अनुदेशको पर लागु करना,3-स्थान्तरण एवम् म्यूच्यूअल स्थान्तरण को लागु करना,4-स्वतः नवीनीकरण की प्रक्रिया को लागु करना,5-सवैतनिक मातृत्व अवकाश लागु करना,6- 100 बच्चों की बाध्यता को समाप्त करने पर सहमति बनी थी जिसमे प्रमुख सचिव बेसिक द्वारा 15 दिन में आदेश जारी करने की बात कही गयी थी परन्तु आज लगभग 20 दिन व्यतीत हो जाने पर भी आदेश जारी नही हुआ है इसलिये प्रदेश संगठन द्वारा 23 सिप्तबर 2016 से राज्य परियोजना कार्यालय(सर्व शिक्षा अभियान) निशांतगंज लखनऊ पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन/आमरण अनशन शासनादेश जारी होने तक जारी रहेगा!!
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि 23 सिप्तबर 2016 से जनपद के सभी अनुदेशक शिक्षण कार्य बहिष्कार कर सभी लखनऊ के लिये कुच करेंगे!!
जिला संगठन मंत्री जितेंद्र शर्मा ने कहा कि इस बार डेरा डालो घेरा डालो की रणनीति पर सभी अनुदेशक लखनऊ धरने में प्रतिभाग करेंगे!!
जिला विधिक सलाहकार अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन द्वारा कार्यपालिका एवम् न्यायपालिका से लड़ाई लड़ी जा रही है,न्यायालय द्वारा मातृत्व अवकाश पर लड़ाई जीती जा चुकी है,रिजवी कमेटी पर भी जल्द आदेश न्यायालय द्वारा संगठन के माध्यम से लाया जा रहा है!!
जिला महासचिव अब्दुल गफ्फार ने जनपद के सभी अनुदेशको से भारी से भारी संख्या में लखनऊ धरने में प्रतिभाग करने की अपील की!!
बैठक का संचालन जिला कोषाध्यक्ष राजू कुमार वर्मा ने किया,बैठक का व्यवस्थापक बैजनाथ यादव ने किया
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि 23 सिप्तबर 2016 से जनपद के सभी अनुदेशक शिक्षण कार्य बहिष्कार कर सभी लखनऊ के लिये कुच करेंगे!!
जिला संगठन मंत्री जितेंद्र शर्मा ने कहा कि इस बार डेरा डालो घेरा डालो की रणनीति पर सभी अनुदेशक लखनऊ धरने में प्रतिभाग करेंगे!!
जिला विधिक सलाहकार अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन द्वारा कार्यपालिका एवम् न्यायपालिका से लड़ाई लड़ी जा रही है,न्यायालय द्वारा मातृत्व अवकाश पर लड़ाई जीती जा चुकी है,रिजवी कमेटी पर भी जल्द आदेश न्यायालय द्वारा संगठन के माध्यम से लाया जा रहा है!!
जिला महासचिव अब्दुल गफ्फार ने जनपद के सभी अनुदेशको से भारी से भारी संख्या में लखनऊ धरने में प्रतिभाग करने की अपील की!!
बैठक का संचालन जिला कोषाध्यक्ष राजू कुमार वर्मा ने किया,बैठक का व्यवस्थापक बैजनाथ यादव ने किया
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष क्रमशः सिसवा अविनाश केशरी,मिठौरा दिलीप कुमार,परतावल अकरम,धानी सूर्य प्रकाश नागर,पनियरा नन्द किशोर विश्वकर्मा,सदर शाहरुख़ खान सहित स्नेहलता,अनीता सिंह,योगेन्द्र यादव,वरुण कुमार,ध्रुव कुमार चौरसिया,ओम नारायण प्रजापति,अजय कुमार,राकेश कुमार,दीनानाथ यादव,जय प्रकाश,देवेन्द्र तिवारी,अनिल कुमार गौतम,अवधेश,अग्निदेव यादव,अमित पटेल,संतोष शर्मा,बृजेश कुमार,विष्णु कुमार,भोलेनाथ चौधरी,अतुल त्रिपाठी,शशिकांत,मंजीत,आशुतोष पटेल,रवि प्रताप यादव,विनोद प्रजापति,कमल किशोर त्रिपाठी,अजय वर्मा,अनामिका सिंह सहित बड़ी संख्या में अनुदेशक मौजूद रहे।।
राहुल गाँधी जी के घेराव का किया गया प्रयास
राहुल गाँधी जी के घेराव का किया गया प्रयास.
कल इलाहाबाद में जिला स्तर पर मीटिंग आजाद पार्क में बुलाई गयी थी।चूंकि अधिसूचना लगने में अब अगर कोई राजनैतिक उथल पुथल नहीं होती है तो लगभग 50 से 60 दिन शेष बचे हैं।इसी के मद्देनजर जनपद के अनुदेशकों ने मीटिंग करने का अनुरोध किया था मीटिंग की बातों के बारे में आगे बताता हूँ।
चूंकि मीटिंग आजाद पार्क में चन्द्र शेखर आजाद जी की प्रतिमा के बगल ही रखी गयी थी संयोग से अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गाँधी जी की आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम था।हालांकि कांग्रेस की सरकार देश और प्रदेश कहीं नहीं है लेकिन इतना बडा नेता इतनी आसानी से मिले तो उसे बिना अपने दुख दर्द को अवगत कराए छोड़ दिया जाए तो यह भी बुद्धिमानी नहीं होगी। इसीलिए बिना किसी पूर्व प्लान के जिले के सभी अनुदेशकों ने उनके घेराव की भरपूर कोशिश किया हालाँकि SPG और प्रशासन के अत्यधिक सक्रिय होने से घेराव बहुत ज्यादा तो सफल नहीं हो सका लेकिन जिले की महिला पदाधिकारी सीता जी,रीना जी, प्रतिभा जी व रीति जी की सक्रियता के कारण राहुल जी ने खुद बुलाकर ज्ञापन लिया।सुरक्षा कारणों से वहाँ की फोटो नहीं ली जा सकी। हालाँकि इसका बहुत बडा फर्क नहीं पडेगा लेकिन कोई भी मौका हमें चूकना नहीं है।
मीटिंग में अनुदेशकों की सक्रियता के लिए लम्बी चर्चा हुई जिसमें सभी ने सहमति से एक ही बात कही कि अगर 50-60 दिन ही शेष बचे हैं तो अब संघर्ष में तेजी लायी जाए।जितना ज्यादा से ज्यादा धरना-प्रदर्शन/घेराव करने में हम सफल हो जाते हैं उतना ही हम सफलता के नजदीक पंहुच जायेंगे।55 दिन का लम्बा धरना हुआ एक दो बार विधान सभा को घेरने का प्रयास किया गया अधिकारियों ने दिलाशा देकर धरने को समाप्त कराया।समायोजन सहित कुछ बिंदुओंपर सहमति भी बनी जिनपर अधिकारियों ने हम सबको गुमराह भी बहुत किया लेकिन यह सभी संगठनों के साथ होता ही है ये अधिकारी इसी तरह से सबको एक निश्चित सीमा तक गुमराह करने की भरपूर कोशिश करते ही हैं।हम चाहे जब शुरू करेंगे हम सबको इन सबसे गुजर कर ही आगे बढ़ना होगा।
चूंकि समय बहुत कम बचा है ऐसी स्थिति में अनिश्चित कालीन धरने से ज्यादा घेराव और प्रदर्शन ही कारगर होगा।इन दिनों सोशल मीडिया के तमाम जांबाज सिपाही 4000 माध्यमिक कम्प्यूटर अनुदेशकों का उदाहरण देते फिर रहे हैं लेकिन कोई भी इस बात पर चर्चा कदापि नहीं कर रहा है कि उन्होंने कितनी लाठियां खाईं और कितनी बार खायीं।मैंने देखा है कि जब पुलिस प्रशासन से आमने-सामने का मौका आता है तब लोग ऐसे चुपके से निकलते हैं जैसे उनको जबरन लाया गया हो वहाँ।
इस समय केवल और केवल प्रदर्शन/घेराव और आक्रामक रणनीति तैयार होनी चाहिए।अब अनिश्चित कालीन धरने का समय नहीं बचा है।अब विधान सभा को घेरने और लाठी खाने के अलावा कोई रणनीति कारगर नहीं होगी।लोग संगठनों की सफलता की नसीहत तो बहुत देते हैं लेकिन उसके पीछे की चीजों को देखना नहीं चाहते हैं।इस समय अगर हमसब लाठियां खाते हैं तो उसका बहुत दूरगामी परिणाम होगा।दूरगामी परिणाम यह होगा कि यदि हमें तत्काल सफलता नहीं भी मिलती है और संघर्ष को आगे तक ले जाना पड़ता है तो अगली सरकार मे यदि समाजवादी पार्टी की वापसी होती है तो हम यह कहने के दावेदार होंगे कि पिछले तीन वर्षों से हम संघर्ष रत हैं और पिछली सरकार में हमें पीटा भी गया था और यदि किसी दूसरी पार्टी की सरकार बनती है तो हम उस मुख्यमंत्री से यह दावे के साथ कह सकेंगे कि पिछली सरकार में हम बहुत सताए गये थे और पीटे भी गये थे इसीलिए हम सब आपके साथ आ गये थे।इस तरह से हमारी दावेदारी दोनों जगहों पर मजबत रहेगी।इसलिए हमें अब थोडा आक्रामक होना ही पड़ेगा।
प्रदेश के एक तथाकथित अपने आप को सर्वाधिक बुद्धिमान समझने वाले अनुदेशक नेताजी की लम्बी चौड़ी पोस्ट पढ़ने का सौभाग्य मुझे भी प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने शुक्ला ग्रुप का कई बार जिक्र करते हुए धरने की रणनीति को पूरी तरह से खारिज कर दिया और संगठन के बारे में तमाम उल्टी सीधी बातें लिखी।मैं उन महाशय से कहना चाहूँगा कि इतिहास उठाकर देख लें कि किसी भी संगठन को जब भी कुछ मिला है तो संगठन और संघर्ष से ही मिला है।कोर्ट ने कितने लोगों को नियमित कराया है यह सब जानते हैं।समय कम बचा है उन महाशय से अनुरोध है कि अपनी राजनीति कुछ दिन के बाद करें अभी संघर्ष कर लेनें दें।
अंत में मैं अनुरोध करूँगा संगठन के पदाधिकारियों से कि सीघ्रातिसीघ्र एक दिवशीय प्रदर्शन/घेराव की रणनीति बनाकर डेट फाइनल करके जल्द ही घोषणा करें।एक निवेदन यह भी है कि रणनीति बनाते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखे कि दोनों संगठनों के धरने आपस में कदापि टकराने न पाएं।मैं तो दोनों संगठनों से अनुरोध करूँगा कि अब केवल घेराव और आक्रामक रणनीति तैयार करें और दोनों संगठन मिलकर 50-60 दिन में तीन-चार बार घेराव कर दें।यदि दोनों संगठन तैयार नहीं भी होते हैं तो तेजस्वी शुक्ल से तो अनुरोध करूँगा ही कि आक्रामक रणनीति तैयार करें और सम्भव हो तो बचे हुए समय में दो बार घेराव कर दिया जाए।इस समय यह कदापि न देखें कि किसी धरने से क्या मिला।मिलेगा जरूर लेकिन परिणाम दूरगामी है।
आप सभी का भी आह्वान करूँगा कि सोशल मीडिया की काल्पनिक दुनिया पर संगठनों के उपर या उनकी उपलब्धियों के उपर डिबेट न करके लड़ने-भिड़ने को तैयार हो जाइए और वास्तविक धरातल पर अपने नेताओं को भी ऐसा करने के लिए विवश करिए।यदि आप संघर्ष करते रह गये तो यह सम्भव है कि सफलता आपको मिल भी सकती है और नहीं भी मिल सकतीहै लेकिन यदि केवल डिबेट करके घर बैठ जाते हैं तो यह निश्चित है कि आपको कुछ नहीं मिलेगा।इसलिए प्रयत्न करते रहिए कभी हार मत मानिए।सफलता कब मिल जाएगी यह निश्चित नहीं होता है।धन्यवाद।
लाख दलदल हो
पाँव जमाए रखियेहाथ खाली ही सही
हाथ उपर उठाये रखिये
कौन कहता है छलनी में
पानी रुक नही सकता
बर्फ बनने तक
हौसला बनाये रखिये।
Thursday, September 15, 2016
श्री राहुल गाँधी जी को अनुदेशको ने दिया ज्ञापन
श्री राहुल गाँधी जी को अनुदेशको ने दिया ज्ञापन
आज अपने पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार इलाहाबाद में कांग्रेस के श्री राहुल गाँधी जी अपने रोड शो के पहले आजाद पार्क इलाहाबाद में आये और शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को माल्यार्पण किया|
आज ही आजाद पार्क में उच्च प्राथमिक अनुदेशक संघ इलाहाबाद की जिलास्तरीय मीटिंग चल रही थी की तभी श्री राहुल गाँधी जी का अचानक आगम हुआ और इसी बीच में उच्च प्राथमिक अनुदेशक संघ इलाहाबाद के अध्यक्ष श्री भोला नाथ पाण्डेय जी ने अनुदेशको की समस्या का एक ज्ञाप श्री राहुल गाँधी ही को दिया |
और अंत में मीडिया से भी मुखबिर हुए |
Monday, September 12, 2016
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश पदाधिकारीयों एवम जिलाअध्यक्षयों की एक बैठक लखनऊ के जी पी ओ पार्क (गाँधी प्रतिमा स्थल ) मे सम्पन्न हुई
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश पदाधिकारीयों एवम जिलाअध्यक्षयों की एक बैठक लखनऊ के जी पी ओ पार्क (गाँधी प्रतिमा स्थल ) मे सम्पन्न हुई
कल उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश पदाधिकारीयों एवम जिला कार्यकारिणी बहराइच,तथा बहराइच के अनुदेशक साथीगण, प्रदेश के समस्त जिला अध्यक्षयों ,के साथ उत्तर प्रदेश के हर एक अनुदेशक साथियों का मै आभार एवम धन्यवाद व्यक्त करता हूँ ,साथ मे पिछले तीन वर्षों से मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले अपने ब्लॉक बलहा (नानपारा) के पदाधिकारीयों एवम अनुदेशक साथियों को भी धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ ।
आज आप लोगो के साथ और सहयोग का नतीजा है कि प्रदेश कार्यकारिणी मे सम्मिलित किया गया हूँ ।
धन्यवाद एवम आभार
सदैव आपका
विशाल श्रीवास्तव
नवनियुक्त प्रदेश सचिव
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
9454679634(w )
9839671906
आज आप लोगो के साथ और सहयोग का नतीजा है कि प्रदेश कार्यकारिणी मे सम्मिलित किया गया हूँ ।
धन्यवाद एवम आभार
सदैव आपका
विशाल श्रीवास्तव
नवनियुक्त प्रदेश सचिव
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
9454679634(w )
9839671906
Subscribe to:
Posts (Atom)