Saturday, September 17, 2016

इन घोषित तिथियों में प्रदर्शन/घेराव

सभी साथियों को तेजस्वी का नमस्कार
        मित्रों पिछले तीन अगस्त के धरने में संगठन के प्रतिनिधि मण्डल के साथ हुई सचिव स्तर की बैठक में कई समस्याओं के निदान पर सहमति बन गई थी।जिसकी पैरवी संगठन के पदाधिकारी लगातार कर रहे थे लेकिन अभी भी अधिकारी उन आदेशों में हीलाहवाली कर रहे हैं।जैसाकि आप सबको जानकारी है कि चुनाव होने वाला है और किसी भी समय अधिसूचना लग सकती है।अब हम लोगों के पास समय बहुत कम बचा है।कोई विशेष कारण न हुआ तो संभवतः15 नवम्बर या उसके बाद ही अधिसूचना लगने की संभावना है।बचे हुए दिनों मे अब हम लोग ताबड़तोड़ धरना देंगे।जिसकी रूप रेखा संगठन ने लगभग तैयार कर लिया है जो इस प्रकार है―
1― आगामी 21 सितंबर दिन बुधवार को सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिले में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के कुछ दूर से जुलूस लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचेंगे और मुख्यमंत्री जी के नाम का ज्ञापन(द्वारा जिलाधिकारी) सौंपेंगे।इस कार्यक्रम में मीडिया को सभी जिलाध्यक्ष कायदे से मैनेज कर लें जिससे प्रशासन, LIU के साथ साथ मीडियाके द्वारा भी शासन तक संदेश चला जाए।
2―आगामी 4 अक्टूबर दिन मंगलवार को हम लोग जोरदार तरीके से विधान सभा का घेराव करेंगे।
3―आगामी 25 अक्टूबर दिन मंगलवार को फिर से विधान सभा का घेराव किया जायेगा।
4―आगामी 8 नवंबर दिन मंगलवार को एकबार फिर विधान सभा का घेराव किया जायेगा।
         अगर इसके बाद भी समय मिलता है तो संगठन इसके बाद भी घेराव की रणनीति बना लेगी।हम सरकार के नाक में दम कर देंगे।देखना यह है कि सरकार कितनी बार वादाखिलाफी करती है।
          यह सम्भव है कि इन घोषित तिथियों में प्रदर्शन/घेराव करते समय नेतृत्व कर्ताओं को पकड़कर जेल में डाल दिया जाए,ऐसी स्थितिमें भी इन तिथियों में जो पदाधिकारी बचा रहेगा वह स्वयं अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए घेराव/प्रदर्शन करेगा।
           घोषित तिथियों के बीच में यदि चुनाव अधिसूचना जारी हो जाता है या माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात होकर हम सबकी मांगों को मान लिया जाता है तो आगे का धरना वहीं से अपने आप रद्द हो जायेगा।
      मैं आप सभी अनुदेशक साथियों से हाथ जोड़कर निवेदन/अपील करता हूँ कि पिछले तीन वर्षों में आपका प्यार और विश्वास जिस तरह से संगठन को मिला है अब आगामी 50-60 दिनों तक उसी प्यार और विश्वास तथा दुगुने उत्साह के साथ आपको संगठन के कदमों से कदम मिलाकर चलना पड़ेगा।
    हमनें तो कसम खा लिया है कि पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे और यही उम्मीद आपसे भी करते हैं,तो कमर कस लीजिए और तैयार हो जाइए अब सरकार से दो दो हाथ करना ही पडेगा।
आपके संघर्षों का साथी
तेजस्वी शुक्ल
प्रदेश अध्यक्ष