Saturday, September 17, 2016

23 सितम्बर के धरने को सफल बनाने के लिए जिले वार बैठक शुरू

23 सितम्बर के धरने को सफल बनाने के लिए जिले वार बैठक शुरू

आज 16 सिप्तम्बर दिन शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे से बीoआरoसीo सदर पर पूर्वमाध्यमिक अनुदेशककल्याणसमिति जनपद इकाई महराजगंज की एक आवश्यक बैठक प्रदेश अध्यक्ष राकेश पटेल"सिंटू" की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष वरुण पटेल के दादा जी एवम् घुघली ब्लॉक अध्यक्ष शैलेष के बड़े भाई साक्षरता ब्लॉक समन्वयक सिसवा स्वo अनिल कुमार की आत्मा के शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया, तत्पश्चात 23 अगस्त 2016 से लखनऊ में हुये धरना एवम् 29 अगस्त 2016 को मुख्यमंत्री जी द्वारा गठित कमेटी के अध्यक्ष एसीपी श्री प्रदीप भटनागर जी की अध्यक्षता में प्रमुख सचिव(बेसिक) श्री अजय कुमार सिंह से छः बिन्दुओ जिसमे 1-7 वे वेतन के गठित समिति में अनुदेशको को लागु कराना,2-रिजवी कमेटी की संस्तुतियों को अनुदेशको पर लागु करना,3-स्थान्तरण एवम् म्यूच्यूअल स्थान्तरण को लागु करना,4-स्वतः नवीनीकरण की प्रक्रिया को लागु करना,5-सवैतनिक मातृत्व अवकाश लागु करना,6- 100 बच्चों की बाध्यता को समाप्त करने पर सहमति बनी थी जिसमे प्रमुख सचिव बेसिक द्वारा 15 दिन में आदेश जारी करने की बात कही गयी थी परन्तु आज लगभग 20 दिन व्यतीत हो जाने पर भी आदेश जारी नही हुआ है इसलिये प्रदेश संगठन द्वारा 23 सिप्तबर 2016 से राज्य परियोजना कार्यालय(सर्व शिक्षा अभियान) निशांतगंज लखनऊ पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन/आमरण अनशन शासनादेश जारी होने तक जारी रहेगा!!
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि 23 सिप्तबर 2016 से जनपद के सभी अनुदेशक शिक्षण कार्य बहिष्कार कर सभी लखनऊ के लिये कुच करेंगे!!
जिला संगठन मंत्री जितेंद्र शर्मा ने कहा कि इस बार डेरा डालो घेरा डालो की रणनीति पर सभी अनुदेशक लखनऊ धरने में प्रतिभाग करेंगे!!
जिला विधिक सलाहकार अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन द्वारा कार्यपालिका एवम् न्यायपालिका से लड़ाई लड़ी जा रही है,न्यायालय द्वारा मातृत्व अवकाश पर लड़ाई जीती जा चुकी है,रिजवी कमेटी पर भी जल्द आदेश न्यायालय द्वारा संगठन के माध्यम से लाया जा रहा है!!
जिला महासचिव अब्दुल गफ्फार ने जनपद के सभी अनुदेशको से भारी से भारी संख्या में लखनऊ धरने में प्रतिभाग करने की अपील की!!
बैठक का संचालन जिला कोषाध्यक्ष राजू कुमार वर्मा ने किया,बैठक का व्यवस्थापक बैजनाथ यादव ने किया
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष क्रमशः सिसवा अविनाश केशरी,मिठौरा दिलीप कुमार,परतावल अकरम,धानी सूर्य प्रकाश नागर,पनियरा नन्द किशोर विश्वकर्मा,सदर शाहरुख़ खान सहित स्नेहलता,अनीता सिंह,योगेन्द्र यादव,वरुण कुमार,ध्रुव कुमार चौरसिया,ओम नारायण प्रजापति,अजय कुमार,राकेश कुमार,दीनानाथ यादव,जय प्रकाश,देवेन्द्र तिवारी,अनिल कुमार गौतम,अवधेश,अग्निदेव यादव,अमित पटेल,संतोष शर्मा,बृजेश कुमार,विष्णु कुमार,भोलेनाथ चौधरी,अतुल त्रिपाठी,शशिकांत,मंजीत,आशुतोष पटेल,रवि प्रताप यादव,विनोद प्रजापति,कमल किशोर त्रिपाठी,अजय वर्मा,अनामिका सिंह सहित बड़ी संख्या में अनुदेशक मौजूद रहे।।