बीजेपी के घोसना पत्र में शामिल होगा अनुदेशकों विनियमितीकरण का मुद्दा-उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रदेश महामंत्री श्री महेंद्र पाठक और प्रदेश संघठन महामंत्री श्री विक्रम सिंह के संयुक्त नेतृत्वव् में कल एक प्रतिनिधिमंडल बीजेपी के 2017 विधान सभा चुनावी घोसना पत्र समिति के अध्यक्ष माननीय श्री डॉ रमापति राम त्रिपाठी जी से मिलकर ये गुजारिश की बीजेपी के घोसना पत्र में अनुदेशकों के विनियमितीकरण की मांग को रखा जाये।
माननीय अध्यक्ष जी ने भरोशा दिलाया की आप सबकी मांग को घोसना पत्र में रखा जायेगा और 2017 में यदि हमारी सरकार आती है तो आप सब का विनियमितीकरण भी होगा।
प्रतिनिधिमंडल में विशेष रूप जीतेन्द्र चौधरी करुणेश भट्ट अजय शुक्ला शरद सिंह और अशोक सिंह शामिल थे।
संघ विशेष रूप से जीतेन्द्र चौधरी जी का विशेष आभारी है जिन्होंने इस पुरे कार्यक्रम को व्यव्स्थित किया और शानदार सफलता दिलाई।
महेंद्र पाठक
प्रदेश महामंत्री
विक्रम सिंह
प्रदेश संग़ठन महामंत्री
Wednesday, January 25, 2017
बीजेपी के घोसना पत्र में शामिल होगा अनुदेशकों विनियमितीकरण का मुद्दा
Tuesday, January 24, 2017
आप सभी अनुदेशको की बेचैनी भी लाजमी है डर भी लाजमी
सम्मानित अनुदेशक साथियो को तेजस्वी का नमस्कार.....
साथियो हम आप सभी अनुदेशको की बेचैनी भी लाजमी है डर भी लाजमी इस संसय की स्थिति में विचारो में भिनत्ता और आरोप भी लाजमी है।।।
क्योंकि सोच सोच का फर्क है जो जहाँ तक सोच पाता है उसका अपने स्तर से सोचने का नजरिया भी सही होता है।।
लेकिन कोई बात नही अगर आप लोगो ने नेतृत्व की जिम्मेदारी दी है तो आपके विचारो को आरोपो को सुनना भी हमारी ही जिम्मेदारी बनती है अब वो चाहे सही हो या गलत।।।
एक तरफ जहाँ आप सभी अपने संघर्ष और त्याग की उम्मीद लिए बैठे है वही दूसरी तरफ आप सभी के त्याग और संघर्ष को कामयाब बनाने के लिए रातों दिन प्रयास कर रहा हूँ और आगे भी करता रहूंगा।।
साथियो हमारा काम ईमानदारी पुर्वक और पूरी मेहनत से अपने कर्म को अंजाम देना है जिसके लिए हम अपनी तरफ से हर कोशिस कर रहे है और संघठन की तरफ से कोई कमी नही छोड़ी जा रही है।।।
हमे आप सभी के संघर्ष त्याग और अपनी ईमानदारी पुर्वक किये गए प्रयास पे पूरा भरोषा है की अनुदेशको को सफलता जरूर मिलेगा ।।
बाकि जिन साथियो को अपने ही संघर्ष और त्याग पे भरोषा नही है वो अपने तरीके से सोचने के लिए स्वतंत्र है और वक्त का इन्तजार करे मुझे भी उसी का इंतजार है।।।
अनुदेशक साथियो सपा सरकार ने हमको अपने ऐजेण्डा मे शामिल किया तो उसमे आपके संघर्ष व संघठन का प्रयास के कारण सफलता मिली ।
अब कुछ ही दिनो मे भाजपा का ऐजेण्डा आने वाला है उसमे भी सघठन ने काफी प्रयास किया है और निश्चित ही सफलता मिलेगी ।
साथियो संघठन की एक ही सोच हमेशा रहती है कि किसी भी तरह हम अनुदेशको का भविष्य बन जाये उसके संघठन हर स्तर पर प्रयास भी करता ।
संघठन किसी पार्टी का नही है संघठन हमेशा उस पार्टी का साथ देगा जो हम अनुदेशको के भविष्य को बनाने के लिये अपने ऐजेण्डा मे शामिल करेगा संघठन हमेशा उसके साथ रहेगा।
साथियो 29नवम्बर2016 से चले 37दिन अनुदेशक धरने के संघर्ष के कारण अनुभाग मे लम्बित है वो आदेश लाने के लिये प्रयास लगातार जारी है वो सभी आदेश निश्चित आयेगा ।उसके लिये आप सभी परेशान बिल्लकुल न हो ।वो आदेश आयेगा और निश्चित आयेगा।
धन्यवाद
सच परेसान हो सकता है।।
लेकिन पराजित नही।।
आपके संघर्षो का साथी
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
मो०9670923000(वाट्स अप)
Sunday, January 22, 2017
*ब्रेकिंग* पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति सपा के इस घोषण पत्र का स्वागत करती है
*ब्रेकिंग*
पिछले 15 दिनों से संघ द्वारा लगातार जारी प्रयास से आज सपा के सबसे पहले जारी हुए घोषणा पत्र में अनुदेशक को शामिल किया गया है।
*अवगत करा दे की प्रदेश पदाधिकारी लगातार प्रयास रत थे की अनुदेशक की बात घोषणा पत्र में शामिल हो जिसको लेकर सपा के प्रदेश अध्य्क्ष श्री नरेश उत्तम जी से दो दौर की वार्ता की गयी जिसमे उन्होंने पूर्ण आस्वस्त किया था कि आपकी बात शामिल होगी।वो आज सत्य साबित हुई है।*
*पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति सपा के इस घोषण पत्र का स्वागत करती है और अनुदेशक को अपने घोषणा पत्र में शामिल करने पर ह्रदय से आभार एवम् धन्यवाद ज्ञापित करती है।*
घोषणा पत्र की बुकलेट के बिंदु no 20(अन्य वर्गो के लिए) देखे जिसमे अनुदेशक का उल्लेख किया गया है।
धन्यवाद|
राकेश पटेल"सिंटू"
प्रदेश अध्य्क्ष
पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति उ प्र
अनुदेशकों को आगामी चुनावी घोषणा पत्र में शामिल
सभी सम्मानित अनुदेशक साथियों को नमस्कार....
मित्रों अनुदेशकों को आगामी चुनावी घोषणा पत्र में शामिल कराने के लिए मैं समिति के पांचो नामित सदस्य-श्री राम गोविंद चौधरी जी,श्री राजेन्द्र चौधरी जी,श्री आनन्द भदौरिया जी,श्री संजय लाठर जी और श्री सुनील सिंह साजन जी को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ और साथ ही प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम जी को भी धन्यवाद देता हूँ।
समिति के तीन सदस्य, पार्टी के कद्दावर नेता श्री राम गोविंद चौधरी जी के साथ साथ मुख्यमंत्री जी के नजदीकी श्री आनन्द भदौरिया जी और श्री सुनील सिंह साजन जी ने अनुदेशकों के मुद्दे को घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए जिस गंभीरता से हम लोगों की वकालत किया है और आप तीनों लोगों ने हम लोगों से किए अपने वादे को जिस तरह से पूरा किया है उसके लिए आपको पूरे उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०की ओर से कोटिश:धन्यवाद।
आपके संघर्षों का साथी
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
9670923000(W)
उ०प्रा०अ०शि०वेल०एसो०,उ०प्र०
मिशन घोषणापत्र
सभी सम्मानित साथियों को नमस्कार..........
*-----------मिशन घोषणापत्र--------------*
मित्रों संगठन पिछले दो महीने से अनुदेशकों के विनियमितीकरण के मुद्दे को समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र में शामिल कराने के लिए लगातार जी तोड़ मेहनत कर रहा है।इसके लिए संगठन के पदाधिकारी पिछले दो महीने से बाबू जगजीवन जी(MLC व कार्यालय प्रभारी) तथा यस. आर. यस. यादव जी(MLC व कार्यालय प्रभारी) जी से लगातार सम्पर्क बनाए हुए थे।
*पिछले कुछ दिन पहले माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा घोषणापत्र तैयार करने में नई घोषणाओं को शामिल करने के लिए एक पांच सदस्यीय समिति(श्री राम गोविंद चौधरी जी,श्री राजेन्द्र चौधरी जी,श्री आनन्द भदौरिया जी,श्री संजय लाठर जी,श्री सुनील कुमार यादव ‘साजन'जी) को नामित किए जाने पर संगठन उपरोक्त पदाधिकारियों से अलग-अलग कई दौर की वार्ता और नवमनोनीत सपा प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम जी से भी वार्तालाप कर चुका है और उनको कई दौर में यह विश्वास दिला चुका है कि यदि समाजवादी पार्टी हमारा साथ देने का वादा करती है तो हम लगभग पैंतीस हजार अनुदेशक और उनके परिवार के लोग व रिस्तेदार पिछले तीन सालों में हुए उपचुनावों तथा MLC के चुनावों की तरह खुलकर पार्टी का साथ देंगे। संगठन ने पिछले दिनों पार्टी के साथ देने का साक्ष्य भी उपरोक्त सभी पदाधिकारियों को दिखाया,कुछ जगहों के उपचुनावों में स्वयं राम गोविंद चौधरी जी के साथ संगठन के पदाधिकारियों के मेहनत का साक्ष्य मौजूद है जिसे उन्होने सहर्ष स्वीकार भी किया है।*
पार्टी के कद्दावर नेता व समिति के सदस्य श्री राम गोविंद चौधरी जी तथा आनन्द भदौरिया व सुनील सिंह साजन जी ने संगठन के पदाधिकारियों को पूरा भरोसा दिलाया है कि घोषणापत्र तैयार करने में अनुदेशकों के मुद्दे को शामिल करने की पुरजोर वकालत किया जाएगा।बल्कि राम गोविंद जी ने तो यह भी वादा किया है कि किसी कारणवश यदि चुनावी घोषणापत्र में यह मुद्दा शामिल नहीं भी हो पाता है तो भी अगली बार यदि पार्टी सरकार में आती है तो अनुदेशकों के मुद्दे पर प्राथमिकता के आधार पर निर्णय लिया जाएगा और पूर्णतया नियमित किया जाएगा।
*साथियों संगठन लगातार प्रयासरत है कि नियमिती करण की जो लड़ाई हमने छेड़ी है आगे आने वाले दिनों में उसकी राह पूर्णतया आसान हो जाए और हम भी सम्मानजनक तरीके से जीवन यापन कर सकें।*
*.........जय गंगा मैया........*
आपके संघर्षों का साथी
*भोला नाथ पाण्डेय*
*प्रदेश महासचिव*
*उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०*