Sunday, January 22, 2017

मिशन घोषणापत्र

सभी सम्मानित साथियों को नमस्कार..........
*-----------मिशन घोषणापत्र--------------*
        मित्रों संगठन पिछले दो महीने से अनुदेशकों के विनियमितीकरण के मुद्दे को समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र में शामिल कराने के लिए लगातार जी तोड़ मेहनत कर रहा है।इसके लिए संगठन के पदाधिकारी पिछले दो महीने से बाबू जगजीवन जी(MLC व कार्यालय प्रभारी) तथा यस. आर. यस. यादव जी(MLC व कार्यालय प्रभारी) जी से लगातार सम्पर्क बनाए हुए थे।
       *पिछले कुछ दिन पहले माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा घोषणापत्र तैयार करने में नई घोषणाओं को शामिल करने के लिए एक पांच सदस्यीय समिति(श्री राम गोविंद चौधरी जी,श्री राजेन्द्र चौधरी जी,श्री आनन्द भदौरिया जी,श्री संजय लाठर जी,श्री सुनील कुमार यादव ‘साजन'जी) को नामित किए जाने पर संगठन उपरोक्त पदाधिकारियों से अलग-अलग कई दौर की वार्ता और नवमनोनीत सपा प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम जी से भी वार्तालाप कर चुका है और उनको कई दौर में यह विश्वास दिला चुका है कि यदि समाजवादी पार्टी हमारा साथ देने का वादा करती है तो हम लगभग पैंतीस हजार अनुदेशक और उनके परिवार के लोग व रिस्तेदार पिछले तीन सालों में हुए उपचुनावों तथा MLC के चुनावों की तरह खुलकर पार्टी का साथ देंगे। संगठन ने पिछले दिनों पार्टी के साथ देने का साक्ष्य भी उपरोक्त सभी पदाधिकारियों को दिखाया,कुछ जगहों के उपचुनावों में स्वयं राम गोविंद चौधरी जी के साथ संगठन के पदाधिकारियों के मेहनत का साक्ष्य मौजूद है जिसे उन्होने सहर्ष स्वीकार भी किया है।*
       पार्टी के कद्दावर नेता व समिति के सदस्य श्री राम गोविंद चौधरी जी तथा आनन्द भदौरिया व सुनील सिंह साजन जी ने संगठन के पदाधिकारियों को पूरा भरोसा दिलाया है कि घोषणापत्र तैयार करने में अनुदेशकों के मुद्दे को शामिल करने की पुरजोर वकालत किया जाएगा।बल्कि राम गोविंद जी ने तो यह भी वादा किया है कि किसी कारणवश यदि चुनावी घोषणापत्र में यह मुद्दा शामिल नहीं भी हो पाता है तो भी अगली बार यदि पार्टी सरकार में आती है तो अनुदेशकों के मुद्दे पर प्राथमिकता के आधार पर निर्णय लिया जाएगा और पूर्णतया नियमित किया जाएगा।
         *साथियों संगठन लगातार प्रयासरत है कि नियमिती करण की जो लड़ाई हमने छेड़ी है आगे आने वाले दिनों में उसकी राह पूर्णतया आसान हो जाए और हम भी सम्मानजनक तरीके से जीवन यापन कर सकें।*

  *.........जय गंगा मैया........*

आपके संघर्षों का साथी
*भोला नाथ पाण्डेय*
*प्रदेश महासचिव*
*उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०*