*ब्रेकिंग*
पिछले 15 दिनों से संघ द्वारा लगातार जारी प्रयास से आज सपा के सबसे पहले जारी हुए घोषणा पत्र में अनुदेशक को शामिल किया गया है।
*अवगत करा दे की प्रदेश पदाधिकारी लगातार प्रयास रत थे की अनुदेशक की बात घोषणा पत्र में शामिल हो जिसको लेकर सपा के प्रदेश अध्य्क्ष श्री नरेश उत्तम जी से दो दौर की वार्ता की गयी जिसमे उन्होंने पूर्ण आस्वस्त किया था कि आपकी बात शामिल होगी।वो आज सत्य साबित हुई है।*
*पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति सपा के इस घोषण पत्र का स्वागत करती है और अनुदेशक को अपने घोषणा पत्र में शामिल करने पर ह्रदय से आभार एवम् धन्यवाद ज्ञापित करती है।*
घोषणा पत्र की बुकलेट के बिंदु no 20(अन्य वर्गो के लिए) देखे जिसमे अनुदेशक का उल्लेख किया गया है।
धन्यवाद|
राकेश पटेल"सिंटू"
प्रदेश अध्य्क्ष
पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति उ प्र