Sunday, January 22, 2017

अनुदेशकों को आगामी चुनावी घोषणा पत्र में शामिल

सभी सम्मानित अनुदेशक साथियों को नमस्कार....
         मित्रों अनुदेशकों को आगामी चुनावी घोषणा पत्र में शामिल कराने के लिए मैं समिति के पांचो नामित सदस्य-श्री राम गोविंद चौधरी जी,श्री राजेन्द्र चौधरी जी,श्री आनन्द भदौरिया जी,श्री संजय लाठर जी और श्री सुनील सिंह साजन जी को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ और साथ ही प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम जी को भी धन्यवाद देता हूँ।
         समिति के तीन सदस्य, पार्टी के कद्दावर नेता श्री राम गोविंद चौधरी जी के साथ साथ मुख्यमंत्री जी के नजदीकी श्री आनन्द भदौरिया जी और श्री सुनील सिंह साजन जी ने अनुदेशकों के मुद्दे को घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए जिस गंभीरता से हम लोगों की वकालत किया है और आप तीनों लोगों ने हम लोगों से किए अपने वादे को जिस तरह से पूरा किया है उसके लिए आपको पूरे उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०की ओर से कोटिश:धन्यवाद।

आपके संघर्षों का साथी
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
9670923000(W)
उ०प्रा०अ०शि०वेल०एसो०,उ०प्र०