बीजेपी के घोसना पत्र में शामिल होगा अनुदेशकों विनियमितीकरण का मुद्दा-उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रदेश महामंत्री श्री महेंद्र पाठक और प्रदेश संघठन महामंत्री श्री विक्रम सिंह के संयुक्त नेतृत्वव् में कल एक प्रतिनिधिमंडल बीजेपी के 2017 विधान सभा चुनावी घोसना पत्र समिति के अध्यक्ष माननीय श्री डॉ रमापति राम त्रिपाठी जी से मिलकर ये गुजारिश की बीजेपी के घोसना पत्र में अनुदेशकों के विनियमितीकरण की मांग को रखा जाये।
माननीय अध्यक्ष जी ने भरोशा दिलाया की आप सबकी मांग को घोसना पत्र में रखा जायेगा और 2017 में यदि हमारी सरकार आती है तो आप सब का विनियमितीकरण भी होगा।
प्रतिनिधिमंडल में विशेष रूप जीतेन्द्र चौधरी करुणेश भट्ट अजय शुक्ला शरद सिंह और अशोक सिंह शामिल थे।
संघ विशेष रूप से जीतेन्द्र चौधरी जी का विशेष आभारी है जिन्होंने इस पुरे कार्यक्रम को व्यव्स्थित किया और शानदार सफलता दिलाई।
महेंद्र पाठक
प्रदेश महामंत्री
विक्रम सिंह
प्रदेश संग़ठन महामंत्री