Saturday, December 10, 2016
अंतिम संघर्ष आखिरी बार , आ जाओ अंनुदेशक अबकी बार
मित्रो यह समय सिर्फ और सिर्फ जमींनी स्तर की लड़ाई का है। अपनी एकता शक्ति को दिखने का है।
"सब कुछ छोडंकर ,सब कुछ भूलकर 14 दिसम्बर को मेरे अनुदेशक साथीयो जन सैलाब इकट्ठा कर दो , इस शाशन प्रशाशन को नतमस्तक कर दो मेरे भाइयों। "
ये धरना आपका है हम सबका है। सिर्फ एक दिन इस अंतिम समय में अवश्य दे मेरे मित्रो।
यह सरकार यदि सड़क पे खून मांगती है तो हम अपना खून पानी की तरह बहाने को तैयार है।।
14 दिसम्बर को विधान सभा घेरने हेतु अधिक से अधिक संख्या के साथ लखनऊ पहुँचे मित्रो।।
यारी करे तो यारो के यार है
"" " " अनुदेशक "
औऱ दुशमन के लिये तुफान है
"" " अनुदेशक ""
.
.
तभी तो दुनिया कहती है बाप रे खतरनाक है
"" " अनुदेशक""""
.
.
शेरो के पुत्र शेर ही ज़ाने जाते हैं, लाखो के
बीच. " अनुदेशक "
पहचाने जाते हैं।।
अनुदेशको को एक खबर 3 दिन से चल रही है मानदेय बढ़ने की जो................
आप सबको अवगत करा देना चाहता हु कि कुछ ब्लॉक के बिल अभी तक प्राप्त हुए है कुछ ब्लॉक के बिल नही प्राप्त हुए जिनका नाम लिख रहा हु:-- सिकन्दरपुरकर्ण बीघापुर बिछिया सुमपेरपुर पुरवा अशोहा नवाबगंज सरोसी सफीपुर गंजमुरादाबाद मियागंज इन सभी ब्लॉक के बिल नही प्राप्त हुए जिले पे अभी तक।ब्लॉक अध्य्क्ष जल्द से जल्द बनवा के जमा करवाये।
/*************************
*समस्त अनुदेशको को एक खबर 3 दिन से चल रही है मानदेय बढ़ने की जो कि कोर्ट से आदेश हुआ है प्रमुख सचिव को तलब किया गया निर्देश दिया गया है लागू करने को राज्य सरकार को।जो कि प्रदेश सगठन लगा हुआ इस आदेश को जल्द शासनादेश जारी करवा के अप्रैल 2016 से लागू हो सके।*
**************************
एक बात और साथियो अभी करीब 150 सविंदा कर्मचारी विभाग की फाइल राज्य सरकार के यंहा है जो की पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के प्रदेश अध्य्क्ष को बुला कर वार्ता हो चुकी है कुछ माह पहले।जो कि राज्य कर्मचारी का जब लगेगा 7वे वेतन आयोग तब सविंदा कर्मचारी पर भी आदेश होंगे तब न्यूतम मानदेय जो कि 21000 रुपये होने के पूरी उम्मीद होगी।
***************************
*अनुदेशक साथियो से एक मै संग़ठन की और से कहना चाहता हु कि धैर्य बनाये रखे और संग़ठन की एक पुकार पर एकजुट व् समय निकाल कर अपने हक के लिए अधिकार के लिए संग़ठन का सहयोग करे।।।*
**************************
साथियो समस्त जनपदों में ट्रांसफर व् मचुअल व् कुछ जिले जैसे हाथरस अन्य जनपद 100 से कम छात्र संख्या पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर एक आदेश जारी कर स्कूल चेंज करने को मौका दिया जा रहा है।
*जिन जिन साथियो ने फॉर्म भरे उनका ट्रान्सफर व् मचुअल स्कूल दूसरा जरूर दिलवाया जाएगा।कार्य में देर होगी लेकिन सफलता जरूर मिलेगी।*✍
साथियो होसकता हम खुद संगठन के द्वारा प्रमुख सचिव से जल्द उन्नाव जनपद के लिए अलग से आदेश करवा के लाएंगे।
*100 की बाध्यता लगभग सम्पात होगयी है अब ये सोच मन से हटा दो संग़ठन का साथ हर लड़ाई में अब कोई अनुदेशक 100 की संख्या पर बाहर नही किया जा सकता है*
✍जिला कार्यकरणी व् ब्लॉक कार्यकरणी का पूरा सहयोग चाहता हु अनुदेशक के समस्त कार्य जिला स्तर व् प्रदेश स्तर तक हर कदम साथ मिलकर चलो।
एक दूसरे पर टिपड़ी व् बुराई निकाल कर एक विभाग में हम सब कार्य करते है तो एक सोच के आधार पर मिलकर कार्य करो।
*हम सब साथ है*
जय भारत जय अनुदेशक संघ
*अनुदेशक संघ जिंदाबाद*
आपका साथी
*शशांक मिश्रा*
*जिला अध्य्क्ष*
पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति उन्नाव उत्तर प्रदेश
*मो:-7408838000*
14 दिसम्बर को घेरेंगे विधान सभा
......14 दिसम्बर को घेरेंगे विधान सभा.....
मित्रों प्रशासन लगातार हम लोगों की मुलाकात मा०मुख्यमंत्री जी से कराने का आश्वासन दे रही है लेकिन लगातार प्रयास के बाद भी मुलाकात नहीं हो पा रही है।यह स्थिति हम लोगों के लिए अत्यंत सोचनीय है।प्रशासन के अधिकारी लगातार आश्वासन दे रहे हैं लेकिन अब आश्वासन से काम नहीं चल पा रहा है।
संगठन ने यह निर्णय लिया है कि 14 दिसम्बर दिन बुधवार को प्रदेश के सभी अनुदेशक विधान सभा का ऐतिहासिक घेराव करेंगे और घेराव के माध्यम से शासन और प्रशासन को जगाने और अपनी ओर ध्यान आकर्षित कराकर अपनी मांग पूरी कराने का प्रयास करेंगे।
मित्रों यह इस सरकार के कार्यकाल का लगभग अंतिम धरना है।और पूरी उम्मीद है कि यह धरना अनुदेशकों को कुछ ऐतिहासिक उपलब्धि दिलाकर रहेगी।आप सभी से अनुरोध है कि अपने मान और सम्मान को बचाने के लिए मौसम से लड़ते हुए ठण्डी,गर्मी को पीछे छोड़ते हुए अब अंतिम संघर्ष में साथ दे दीजिए।
इस कंपकपाती ठण्डक में कुछ लोग आपके लिए अपने प्राणों की बाजी लगाकर लगातार पिछले कई दिनों से लक्ष्मण मेला मैदान में डटे हैं लेकिन आप लोगों की लगातार उदासीनता के कारण संघर्ष को धार और मजबूती नहीं मिल पा रही है।
तो निकलिए घरों से और पंहुचिए लखनऊ।अब अधिकार मागने से नहीं मिलेगा छीनना पड़ेगा।
आपके संघर्षों का साथी
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०
जो मंजिल़ो को पाने की चाहत रखते* *वो समंदरो पर भी पथरो के पुल बना देते है
*13 तारीख तक अगर वार्ता शासन स्तर पर नही करायी गयी तो 14 को होगा विधान सभा घेराव*
सम्मानित अनुदेशक साथियो को तेजस्वी का नमस्कार
*जो मंजिल़ो को पाने की चाहत रखते*
*वो समंदरो पर भी पथरो के पुल बना देते है*।।
मेरे साथियों उच्च प्राथमिक संगठन पिछले 10 दिनो से अपनी मांगो को लेकर धरना कर रहा है लेकिन अभी तक शासन स्तर पर वार्ता नही हो पायी है ,आज धरने के 11 वे दिन प्रदेश पदाधिकारीयों ने जिलाअधिकारी लखनऊ से लेकर पुलिस अधिकारीयों और मुख्यमंत्री कार्यालय पर वार्ता सम्बन्धी पत्र सौंप दिया गया है प्रशासनिक अधिकारीयों को भी बता दिया गया है की अगर 13 तारीख तक मुलाकात नही करायी गयी तो 14 को विधान सभा घेराव के साथ जोरदार प्रदर्शन भी किया जायेगा ।मेरे साथियों हम सभी इस समय सिर्फ संख्याबल के कारण कमजोर पड़ रहे है ,खैर उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन अपने धैर्य पर कायम है इस वक्त परीक्षा की घड़ी है इस भीषण ठंडक मे नदी के किनारे ठंडी हवावो का चाहे जितने थपेड़े सहना पड़े सहा जायेगा लेकिन बिना शासन स्तर पर वार्ता के धरना समाप्त नही किया जायेगा ,इसलिय मेरे साथियों मै मानता हूँ की इस वक्त सभी के साथ कुछ न कुछ मजबूरी है इसलिये आप लोग कमर कस लीजिये एक बड़े और भीषण संग्राम के लिय क्यों की अगर ये सरकार खून की प्यासी है तो हम भी इनकी प्यास बुझाने मे पीछे नही हटेंगे ।
*जय हिंद *जय अनुदेशक*
जनपद इकाई लखीमपुर के पदाधिकारी बी एस ए साहब से मिले जिसमें निम्न बिन्दुओ पर वार्ता हुई
आज दिनांक 9/12/2016 को पूर्व मा अनु कल्या समिति उ प्र जनपद इकाई लखीमपुर के पदाधिकारी बी एस ए साहब से मिले जिसमें निम्न बिन्दुओ पर वार्ता हुई -
1- शासनादेश 3371/79-5-2013-/2010के अनुसार 10 आकस्मिक अवकाश जिस पर बी एस ए सर ने कहा कि यदि किसी ब्लाक में एक से अधिक अवकाश लेने पर मानदेय कटता है तो आप अपने खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत करें ,यदि वहाँ पर सुनवायी नही होती तो आप मेरे पास आये तत्काल संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी| अत: आप माह में एक से अधिक अवकाश ले सकते है अपनी आवश्यकता अनुसार...
Friday, December 9, 2016
13 तारीख तक अगर वार्ता शासन स्तर पर नही करायी गयी तो 14 को होगा विधान सभा घेराव
**
सभी साथियों को नमस्कार
मेरे साथियों उच्च प्राथमिक संगठन पिछले 10 दिनो से अपनी मांगो को लेकर धरना कर रहा है लेकिन अभी तक शासन स्तर पर वार्ता नही हो पायी है ,आज धरने के 11 वे दिन प्रदेश पदाधिकारीयों ने जिलाअधिकारी लखनऊ से लेकर पुलिस अधिकारीयों और मुख्यमंत्री कार्यालय पर वार्ता सम्बन्धी पत्र सौंप दिया गया है प्रशासनिक अधिकारीयों को भी बता दिया गया है की अगर 13 तारीख तक मुलाकात नही करायी गयी तो 14 को विधान सभा घेराव के साथ जोरदार प्रदर्शन भी किया जायेगा ।मेरे साथियों हम सभी इस समय सिर्फ संख्याबल के कारण मजबूर पड़ रहे है ,खैर उच्च प्राथमिक संघ अपना धैर्य पर कायम है इस वक्त परीक्षा की घड़ी है इस भीषण ठंडक मे नदी के किनारे ठंडी हवावो का चाहे जितने थपेड़े सहना पड़े सहा जायेगा लेकिन बिना शासन स्तर पर वार्ता के धरना समाप्त नही किया जायेगा ,इसलिय मेरे साथियों मै मानता हूँ की इस वक्त सभी के साथ कुछ न कुछ मजबूरी है इसलिये आप लोग कमर कस लीजिये एक बड़े और भीषण संग्राम के लिय क्यों की अगर ये सरकार खून की प्यासी है तो हम भी इनकी प्यास बुझाने मे पीछे नही हटेंगे ।
*जय अनुदेशक*
*आपके संघर्षों का साथी*
*तेजस्वी शुक्ल*
*प्रदेश अध्यक्ष*
शीतलहर के कारण अभी तक इन जनपदों में हुए अवकाश / समय परिवर्तन
इन जिलों में हुआ समय परिवर्तन
📌 मैनपुरी : कक्षा 1 से इंटर तक के स्कूलों का समय बदला,सुबह 10 से दोपहर 2.30 बजे तक खुलेंगे स्कूल,ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश
📌 अमरोहा : जिलाधिकारी ने किया विद्यालय समय संचालन में परिवर्तन, अब प्रातः 10 से 3 बजे तक चलेंगे सभी स्कूल
📌 अमेठी : जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने बदला विद्यालय संचालन का समय, अब 10 बजे से खुलेंगें विद्यालय
📌 हरदोई : जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने बदला विद्यालय संचालन का समय, अब 10 बजे से खुलेंगें विद्यालय
📌 फैजाबाद : भीषण सर्दी को देखतें हुए कक्षा-1से 5 तक के विद्यालय समय संचालन में हुआ परिवर्तन, अब प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक चलेगा स्कूल
📌 गौतमबुद्धनगर : ठंड़ को देखतें हुए विद्यालय समय में हुआ परिवर्तन, अब 9.30 से 2.30 तक संचालित होंगे स्कूल
📌 गाजियाबाद : डीएम के निर्देश पर बीएसए ने जारी किया शीतलहर के कारण विद्यालयों में समय परिवर्तन का आदेश
📌 सुलतानपुर : जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने बदला विद्यालय संचालन का समय, अब 10 से खुलेंगें 8वीं तक के विद्यालय
📌 अलीगढ : जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने बदला विद्यालय संचालन का समय, अब 10 से खुलेंगें 8वीं तक के विद्यालय
📌 सोनभद्र : जिलाधिकारी ने दिए निर्देश, कक्षा-8 तक के विद्यालयों का संचालन शीतलहर के कारण 10 बजे से 3 बजे तक किया
📌 एटा : जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने सभी विद्यालयों का संचालन शीतलहर के कारण 10 बजे से किये जाने का आदेश किया जारी
📌 जौनपुर : जिलाधिकारी ने किया विद्यालय समय संचालन में परिवर्तन, अब प्रातः 10 से 3 बजे तक चलेंगे कक्षा-8 तक के स्कूल
📌 जालौन : जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने किया विद्यालय समय संचालन में परिवर्तन, अब प्रातः 10 से 3 बजे तक चलेंगे कक्षा-8 तक के स्कूल
📌 बाराबंकी : जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने किया विद्यालय समय संचालन में परिवर्तन, अब प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक चलेंगे कक्षा-8 तक के स्कूल
📌 कन्नौज : कड़ाके की ठंड के चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों का समय बदला, अब 10 बजे से खुलेंगे विद्यालय
📌 वाराणसी : शीतलहर के कारण जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर सभी विद्यालयों का समय किया गया परिवर्तित, प्रेस विज्ञप्ति यहाँ देखें
📌 रायबरेली : ठंड के कारण, जिलाधिकारी ने दिए आदेश, कल से प्रातः 10 बजे से संचालित होंगे स्कूल
📌 सीतापुर : शीतलहर के कारण जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर बीएसए ने सभी विद्यालयों का समय 10 दिसंबर तक किया परिवर्तित
👉
खुशखबरी: अब कर्मचारियों को वेतन से पीएफ कटवाना जरूरी नहीं होगा
100 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालय में कार्यरत अंश कालिक अनुदेशकों को 100 से अधिक संख्या वाले विद्यालयों में पदस्थापित
धरने का11वाँ दिन
ज़िन्दगी मिलती है कुछ कर दिखाने के लिए,
रोके अगर आसमान हमारे रस्ते को,
तो तैयार हो जाओ आसमान झुकाने के लिए |
अनुदेशक साथियो 29नवम्बर से लगातार अनुदेशक धरना चल रहा लेकिन अनुदेशक धरने मे नही आ रहे है बस कुछ ही साथी आ रहे प्रदेश मे कार्यरत अनुदेशको से अपील है कि ये धरना अन्तिम धरना है और इस अन्तिम धरने मे अधिक से अधिक सख्या मे धरने स्थल पर पहुचे जिससे हमे और आपको अपना अधिकार मिल सके ।
फेसबुक /वाटस अप की दुनिया से निकाल कर धरने मे सहयोग करे । जिससे हम सभी को सफलता मिल सके।
आपका संघर्षो का साथी
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
9670923000(वाटस अप)
1548 कम्प्यूटर शिक्षकों की होगी सीधी भर्ती, राजकीय विद्यालयों में पहली बार होगी यह भर्ती
नियुक्ति के लिए अगले सप्ताह से प्रक्रिया शुरू होगी। अक्तूबर में कैबिनेट से मंजूर की गई उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली 2016 में कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती का प्रावधान किया गया था। अगले सप्ताह से 9342 सहायक अध्यापकों की शुरू होनी है नियुक्ति। कम्प्यूटर विषय के शिक्षक भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीटेक/बीई (कम्प्यूटर विज्ञान में) या कम्प्यूटर विज्ञान में विज्ञान स्नातक या कम्प्यूटर एप्लीकेशन में विज्ञान स्नातक या कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक या एनआईईएलआईटी से ए स्तरीय पाठ्यक्रम के साथ स्नातक की उपाधि के साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शिक्षा स्नातक या समकक्ष उपाधि हासिल की हो।
Thursday, December 8, 2016
अनुदेशक धरने का माँग पत्र
साथियो अपने हक और अधिकार की लडाई मे प्रतिभाग करने के लिये अपने अपने घरो से निकालो
हर मंज़िल को अपनी बाहों में रखो;
हर जीत आपकी ही है, बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो।
अनुदेशक भाई /बहन आज की ताजा न्यूज अपडेट
पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के पदाधिकारी आज बेसिक शिक्षा कार्यालय गये थे जहाँ पर उन्होने पता किया और देखा कि आज 7/12/16तारीख हो गयी लेकिन पावना बिल जिला पर नही पहुंचा जिससे हमारे भाई /बहनों को समय पर मानदेय नही मिल पा रहा है। मैं सभी ब्लाक अध्यक्ष से निवेदन करता हूँ कि अपने ब्लाक से पावना बिल जल्द से जल्द भिजवा दें जिससे हमारी कार्यकारिणी आप लोगों का मानदेय जल्दी से लगवा सकें। आप लोगों की कार्य शिथिलता के कारणं मानदेय लगने में देरी हो रही है।
मानदेय समय पर न मिलने के जिम्मेदार आप स्वयं होगें। इसलिये आप लोग जल्द से जल्द पावना बिल भिजवाने की क्रपा करें।
जिला मीडिया प्रभारी पूर्व
माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति (लखीमपुर खीरी )🙏🙏