मित्रो जैसा कि आप भली- भांति परिचित है कि हम पिछले तीन सालों से अब तक लखनऊ में वो संख्या ही नही दिखा पाये जिससे सरकार पे पूर्णतय दबाव बनाया जा सके।
मित्रो यह समय सिर्फ और सिर्फ जमींनी स्तर की लड़ाई का है। अपनी एकता शक्ति को दिखने का है।
"सब कुछ छोडंकर ,सब कुछ भूलकर 14 दिसम्बर को मेरे अनुदेशक साथीयो जन सैलाब इकट्ठा कर दो , इस शाशन प्रशाशन को नतमस्तक कर दो मेरे भाइयों। "
मित्रो यह समय सिर्फ और सिर्फ जमींनी स्तर की लड़ाई का है। अपनी एकता शक्ति को दिखने का है।
"सब कुछ छोडंकर ,सब कुछ भूलकर 14 दिसम्बर को मेरे अनुदेशक साथीयो जन सैलाब इकट्ठा कर दो , इस शाशन प्रशाशन को नतमस्तक कर दो मेरे भाइयों। "
जो भाई अभी तक एक दिन भी धंरने में नही आए है उन सभी साथियों से निवेदन - यह समय यह सोचने का नही है कि धरना किसका है ,किस संघ का है ।
ये धरना आपका है हम सबका है। सिर्फ एक दिन इस अंतिम समय में अवश्य दे मेरे मित्रो।
यह सरकार यदि सड़क पे खून मांगती है तो हम अपना खून पानी की तरह बहाने को तैयार है।।
ये धरना आपका है हम सबका है। सिर्फ एक दिन इस अंतिम समय में अवश्य दे मेरे मित्रो।
यह सरकार यदि सड़क पे खून मांगती है तो हम अपना खून पानी की तरह बहाने को तैयार है।।
""अंतिम संघर्ष आखिरी बार , आ जाओ अंनुदेशक अबकी बार""।
14 दिसम्बर को विधान सभा घेरने हेतु अधिक से अधिक संख्या के साथ लखनऊ पहुँचे मित्रो।।
14 दिसम्बर को विधान सभा घेरने हेतु अधिक से अधिक संख्या के साथ लखनऊ पहुँचे मित्रो।।
.
यारी करे तो यारो के यार है
"" " " अनुदेशक "
औऱ दुशमन के लिये तुफान है
"" " अनुदेशक ""
.
.
तभी तो दुनिया कहती है बाप रे खतरनाक है
"" " अनुदेशक""""
.
.
शेरो के पुत्र शेर ही ज़ाने जाते हैं, लाखो के
बीच. " अनुदेशक "
पहचाने जाते हैं।।
यारी करे तो यारो के यार है
"" " " अनुदेशक "
औऱ दुशमन के लिये तुफान है
"" " अनुदेशक ""
.
.
तभी तो दुनिया कहती है बाप रे खतरनाक है
"" " अनुदेशक""""
.
.
शेरो के पुत्र शेर ही ज़ाने जाते हैं, लाखो के
बीच. " अनुदेशक "
पहचाने जाते हैं।।