Saturday, December 10, 2016

14 दिसम्बर को घेरेंगे विधान सभा

सभी साथियों को नमस्कार.......
......14 दिसम्बर को घेरेंगे विधान सभा.....
मित्रों प्रशासन लगातार हम लोगों की मुलाकात मा०मुख्यमंत्री जी से कराने का आश्वासन दे रही है लेकिन लगातार प्रयास के बाद भी मुलाकात नहीं हो पा रही है।यह स्थिति हम लोगों के लिए अत्यंत सोचनीय है।प्रशासन के अधिकारी लगातार आश्वासन दे रहे हैं लेकिन अब आश्वासन से काम नहीं चल पा रहा है।
संगठन ने यह निर्णय लिया है कि 14 दिसम्बर दिन बुधवार को प्रदेश के सभी अनुदेशक विधान सभा का ऐतिहासिक घेराव करेंगे और घेराव के माध्यम से शासन और प्रशासन को जगाने और अपनी ओर ध्यान आकर्षित कराकर अपनी मांग पूरी कराने का प्रयास करेंगे।
मित्रों यह इस सरकार के कार्यकाल का लगभग अंतिम धरना है।और पूरी उम्मीद है कि यह धरना अनुदेशकों को कुछ ऐतिहासिक उपलब्धि दिलाकर रहेगी।आप सभी से अनुरोध है कि अपने मान और सम्मान को बचाने के लिए मौसम से लड़ते हुए ठण्डी,गर्मी को पीछे छोड़ते हुए अब अंतिम संघर्ष में साथ दे दीजिए।
इस कंपकपाती ठण्डक में कुछ लोग आपके लिए अपने प्राणों की बाजी लगाकर लगातार पिछले कई दिनों से लक्ष्मण मेला मैदान में डटे हैं लेकिन आप लोगों की लगातार उदासीनता के कारण संघर्ष को धार और मजबूती नहीं मिल पा रही है।
तो निकलिए घरों से और पंहुचिए लखनऊ।अब अधिकार मागने से नहीं मिलेगा छीनना पड़ेगा।
........आप का आप जानो अब मैं तो पीछे नहीं हटूंगा............
जय अनुदेशक परिवार
आपके संघर्षों का साथी
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०