अनुदेशको की सभी याचिकाओं की बड़ी ही गंभीरता से इस मुकाम तक लाने हेतु उच्च न्यायलय की विद्वत वकील श्रीमतीदुर्गा तिवारी ने अनुदेशको की तरफ से याचिका दायर करके लंबी और जोर दार बहस किया । जिस पर माननीय उच्च न्यायलय ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को जूनियर विद्यालयो में पूरा शिक्षण कार्य करने के बावजूद भी अनुदेशको के अति न्यूनतम मानदेय में भी कटौती करने का सरकारो के इस रवैये को असंतोषजनक बताया है ।उक्त कटौती पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का केंद्र और राज्य सरकार को 1 माह का समय दिया है ।
साथियो हम कमजोर कही से नहीं है जो ठाना है उसे पाना ही अपना लक्ष्य है हमारी विधिक टीम के विवेक सिंह आशुतोष शुक्ल और बृजेश त्रिपाठी जी पूरी ईमानदारी तल्लीनता और गहन कोर्ट की पैरवी कर रहे है हमे आशा ही नहीं वरन् आप सभी सलाहकारो से उम्मीद भी है की अनुदेशको का भविष्य कार्य पालिका और न्यायपालिका दोनों से बेहतर होकर ही लायेगे पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति अपने मिशन में कामयाब भी होगी बस साथ और भरोसा आप सब का ऐसे ही बना रहे ।रणनीति आगे भी बनकर तैयार है लेकिन उजागर काम होने के बाद क्योकि कुछ काम बिगाड़ने वाले साथी जानकारी के अभाव में गलत व्याख्यायित करते है जिसका हम सभी पर प्रायः बुरा प्रभाव पड़ता है ।याचिका में सहयोगी जनपदों का बहुत बहुत आभार कि भविष्य में आप ऐसे ही संघ को हरसंभव साथ देते रहेगे। सबसे ज्यादा आभार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/न्यूज़ चॅनेल के प्रोड्यूसर को जिन्होंने कोर्ट के आदेश को अपने चैनेल में जगह दी आप सभी को कोटि कोटि धन्यबाद की आगे भी हमारी समस्यायो को शासन स्तर तक पहुचाते रहेगे
पूरे प्रदेश के अनुदेशक साथियो को एकजुटता बनाये रखने की विशेष अपील
आपका
राकेश पटेल सिंटू
प्रदेश अध्यक्ष
पूर्व मा अनुदेशक कल्याण समिति उ प्र
साथियो हम कमजोर कही से नहीं है जो ठाना है उसे पाना ही अपना लक्ष्य है हमारी विधिक टीम के विवेक सिंह आशुतोष शुक्ल और बृजेश त्रिपाठी जी पूरी ईमानदारी तल्लीनता और गहन कोर्ट की पैरवी कर रहे है हमे आशा ही नहीं वरन् आप सभी सलाहकारो से उम्मीद भी है की अनुदेशको का भविष्य कार्य पालिका और न्यायपालिका दोनों से बेहतर होकर ही लायेगे पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति अपने मिशन में कामयाब भी होगी बस साथ और भरोसा आप सब का ऐसे ही बना रहे ।रणनीति आगे भी बनकर तैयार है लेकिन उजागर काम होने के बाद क्योकि कुछ काम बिगाड़ने वाले साथी जानकारी के अभाव में गलत व्याख्यायित करते है जिसका हम सभी पर प्रायः बुरा प्रभाव पड़ता है ।याचिका में सहयोगी जनपदों का बहुत बहुत आभार कि भविष्य में आप ऐसे ही संघ को हरसंभव साथ देते रहेगे। सबसे ज्यादा आभार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/न्यूज़ चॅनेल के प्रोड्यूसर को जिन्होंने कोर्ट के आदेश को अपने चैनेल में जगह दी आप सभी को कोटि कोटि धन्यबाद की आगे भी हमारी समस्यायो को शासन स्तर तक पहुचाते रहेगे
पूरे प्रदेश के अनुदेशक साथियो को एकजुटता बनाये रखने की विशेष अपील
आपका
राकेश पटेल सिंटू
प्रदेश अध्यक्ष
पूर्व मा अनुदेशक कल्याण समिति उ प्र