Thursday, December 8, 2016

अटेवा के द्वारा पेंशन की माँग करने लखनऊ आये शिक्षकों/कर्मचारियों पर पुलिस द्वारा भयंकर लाठीचार्ज

यो आज एक सच मेरे समाने आया है कि कुछ साथी वाह वही लूट रहे थे कि मानदेय बढवाने का प्रस्ताव भेजवाने का कार्य किया है लेकिन साथियो उसी प्रस्ताव मे यह भी भेजा गया है कि अनुदेशको से मात्र 3 घंटे ही स्कूलो मे काम लिया जाता है। इसकी जानकारी किसी को भी लेनी है तो वो राज्य परियोजना से पता कर सकता है। मै प्रस्ताव भेजवाने वाले साथी से यही निवेदन करना चाहूगा कि अनुदेशको को अपहिज मत कर दो कि अनुदेशक संघर्षे करने लायक भी न रह जाये न ऐसा कोई आदेश ही कराये क्यो कि आप किसी को लीड कर रहे तो अपनी माँगो से समझौता न करे कोई फलतू का आदेश न कराये तो हम अनुदेशको के भविष्य के लिये अच्छा होगा।
अनुदेशक संघर्ष चल रहा है हम लोग अनुदेशको के माँगो मे किसी प्रकार समझौता नही करेगे चाहे संघर्ष जितना करना पडे ।आप सभी भी अनुदेशक संघर्षे मे साथ दे। आज तीन साल हो चुका है हमारा अनुदेशक जहाँ था वही है ।
चलो लखन ऊ साथियो घरो से निकालो
आपका संघर्षो का साथी
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
9670923000
Image may contain: crowd, outdoor and one or more people
Image may contain: crowd, outdoor and one or more people
Image may contain: shoes and one or more people
Image may contain: one or more people
Image may contain: people standing, people walking, one or more people and outdoor