Friday, December 9, 2016

धरने का11वाँ दिन

आज धरने का11वाँ दिन (09/12/16)
सम्मानित अनुदेशक साथियो को तेजस्वी का नमस्कार
बैठे बैठे ज़िन्दगी बरबाद ना की जिए,
ज़िन्दगी मिलती है कुछ कर दिखाने के लिए,
रोके अगर आसमान हमारे रस्ते को,
तो तैयार हो जाओ आसमान झुकाने के लिए |
प्रदेश मे कार्यरत अनुदेशको का मानदेय परियोजना से सभी जनपद मे 8/12/16 को भेज दिया है । सभी जिलाध्यक्ष लगकर अनुदेशको के खातो मे भेजवाने का कार्य शुरू कर दे।
अनुदेशक साथियो 29नवम्बर से लगातार अनुदेशक धरना चल रहा लेकिन अनुदेशक धरने मे नही आ रहे है बस कुछ ही साथी आ रहे प्रदेश मे कार्यरत अनुदेशको से अपील है कि ये धरना अन्तिम धरना है और इस अन्तिम धरने मे अधिक से अधिक सख्या मे धरने स्थल पर पहुचे जिससे हमे और आपको अपना अधिकार मिल सके ।
फेसबुक /वाटस अप की दुनिया से निकाल कर धरने मे सहयोग करे । जिससे हम सभी को सफलता मिल सके।
आपका संघर्षो का साथी
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
9670923000(वाटस अप)
Image may contain: text
No automatic alt text available.
No automatic alt text available.
No automatic alt text available.