Saturday, September 24, 2016

छात्र संख्या मानक के अनुरूप बनाकर रखें

 साथियों इन दिनों छात्र संख्या सौ की बाध्यता समाप्त कराने के पोस्ट लगातार दिखाई पड़ रहे हैं।कई संगठन के नेताओं ने इससे संबंधित पोस्ट डाली है कि छात्र संख्या की बाध्यता को समाप्त करा दिया है तो मैं आप लोगों से एक निवेदन करूँगा कि जब तक कोई ठोस आदेश नहीं आ जाता है तबतक छात्रों की संख्या मानक के अनुरूप ही बनाकर रखें।अभी तक विभाग से ऐसी कोई सूचना नहीं है। कहीं ऐसा ना हो कि एक गलत फहमी आपकी नौकरी ही ले ले।
          एक बात और कहना चाहता हूँ कि बीपीएड की जो संविदा पर भर्ती आ रही है यदि उस भर्ती की वजह से छात्र संख्या के मानक में किसी भी प्रकार की कोई छूट भविष्य में मिलता भी है,जो कि अभी दिखाई नहीं पड़ रही है,तो वो केवल बीपीएड अनुदेशकों को ही मिलेगी।इसका लाभ कला, कम्प्यूटर या अन्य विषय के अनुदेशकों को नहीं मिलेगा।अन्य विषय के साथी इससे कोई लाभ पाने की उम्मीद फिलहाल न लगाते हुए ठोस आदेश आने तक छात्र संख्या मानक के अनुरूप बनाकर रखें।सावधानी हटी दुर्घटना घटी।
         मित्रों 4 अक्टूबर को इस बार ऐतिहासिक रूप से विधानसभा का घेराव किया जायेगा। गुमराह करने वाले लोगों से सावधान रहिए और लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ते रहिए।

    भोला नाथ पाण्डेय
     9936451852

एक निवेदन आप सभी अनुदेशक साथियो


              "एक निवेदन आप सभी अनुदेशक साथियो से कि आप सब 27/09/2016 दिन मंगलवार से चलने वाले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन/आमरण अनशन राज्य परियोजना कार्यालय विद्याभवन निशांतगंज लखनऊ पर होगा जिसके लिए आप सब कमर कस ले ये धरना इसलिए किया जा रहा है क्योकिं जारी हो रहे समस्त आदेशो को आचार संहिता से पहले पहले हम अनुदेशको पर लागू कराया जा सके,इसलिये पूरी ऊर्जा के साथ इस बार और इसे अंतिम बार बनाया जा सके!!
    "इस बार आप सब इम्मानदारी पूर्वक संघर्ष के लिए 10 दिन लाओ और अपना शासनादेश अपने ऊपर लागू पाओ"
  -----अगर संघर्ष में साथ देने के बाद अगर आदेश न जारी होने पाये तब आरोप लगाओ------
एक निवेदन फसबुकिया शेर (जो कभी किसी धरने में नही जाते केवल सोशल मीडिया पर बैठ नकारात्मक कमेंट करते है)इस पोस्ट से दुरी बनाये !!
                धन्यवाद।

    आप का भाई
राकेश पटेल"सिंटू"।     
   प्रदेश अध्यक्ष
पू.मा.अनुदेशक कल्याण समिति उ.प्र.
9455788206

वेतन कमेटी के अध्य्क्ष जी.पटनायक,सचिव अजय अग्रवाल जी,विशेष सचिव वित्त के सम्मुख हम लोगो ने निर्धारित हो रहे 7वे वेतन आयोग की न्यूनतम् वेतनमान को हम अनुदेशको पर लागू करन

           कल दिनाँक 23/09/2016 माo मुख्यमंत्री जी द्वारा गठित 7वे वेतन कमेटी के सम्मुख अनुदेशक का पक्ष रखने का मौका मिला,वेतन कमेटी के सम्मुख अनुदेशक ऐसा एकलौता सविंदा संघ बना है जिसे अपने पक्ष रखने को मौका दिया गया इसके लिए प्रमुख सचिव वित्त/ वित्त आयुक्त एवम् सदस्य सचिव वित्त वेतन कमेटी श्री अजय अग्रवाल जी को विशेष धन्यवाद।
     कल सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक वेतन कमेटी के अध्य्क्ष जी.पटनायक,सचिव अजय अग्रवाल जी,विशेष सचिव वित्त के सम्मुख हम लोगो ने निर्धारित हो रहे 7वे वेतन आयोग की न्यूनतम् वेतनमान को हम अनुदेशको पर लागू करने एवम् वित्त विभाग द्वारा 2013 में जारी रिजवी कमेटी की संस्तुतियों को हम अनुदेशको पर लागु करने हेतू साक्षय सहित पूरी बेबाकी से पुरे तर्क सहित अपना पक्ष रखा जिस पर कमेटी के सभी सदस्य सहमत रहे।
      साथियो वार्ता और क्रॉस तर्क वितर्क के बीच जिस प्रकार से पक्ष रखा गया है और जिस प्रकार बैठक में उपस्थित सभी सचिवो ने सहमति जतायी उससे 7वे वेतन में निर्धारित हो रहे किसी कार्मिक का न्यूनतम वेतनमान/मानदेय अनुदेशको पर लागू होने की पूरी सम्भावना है एवम् रिजवी कमेटी की संस्तुतियों को लागू करने की प्रबल सम्भावना हो गयी है,एक बात बताते चलु कि 7वे वेतन के लिए गठित कमेटी सभी बैठको में निकले निष्कर्ष पर बैठक कराते हुये अपनी विस्तृत रिपोर्ट 30 अक्टूबर तक शासन को सौप देगी।
    एक बात और स्पष्ट कर दू  यू पी सरकार अपना 7वा वेतन जैसे ही अपने राज्य में लागू करेगी वैसे ही न्यूनतम् वेतनमान/मानदेय बढ़ोत्तरी जारी होने की प्रबल सम्भावना है जिसके लिए शासन स्तर पर पैरवी जारी है और आप सबको समय समय पर अवगत कराया जाता रहेगा !!
     29 अगस्त के ए सी पी की अध्यक्षता और प्रमुख सचिव बेसिक से हुयी वार्ता के बाद धरने में बनी सहमति पर कल वेतन समिति के बैठक के बाद पैरवी हेतू हम सब अनुभाग 5 पहुँचे जहा से हम सबने देखा कि हम सबका 2 प्रस्ताव(1)7 वे वेतन में निर्धारित हो रहे न्यूनतम् बेतन हम अनुदेशको को देने के लिये प्रस्ताव वित्त विभाग को देने की तैयारी (2) रिजवी कमेटी की संस्तुतियों को हम अनुदेशको पर लागू करने हेतू प्रस्ताव वित्त विभाग को देने की तैयारी चल रही थी,
अन्य सहमति बिन्दुओ पर शासनादेश जारी होने के सम्बन्ध में जब अनुभाग 5 के अधिकारियो से बात हुयी तो उन्होंने बताया कि सोमवार दिनाँक 26/09/2016 को सचिवालय में बेसिक से सम्बंधित सचिवो की बैठक बहुखंडी भवन सचिवालय में लगी हुयी है,तत्पश्चात सचिवालय(बापू भवन)सचिव से हम सब मिलने पहुँचे जहा से पता चला कि सचिव महोदय परियोजना कार्यालय में है हम सब तत्काल परियोजना कार्यालय पहुँचे जहा पर प्रमुख सचिव बेसिक से मुलाकात हुयी उन्हें अभी तक हुये प्रगति के बारे में अवगत कराया गया तो उन्होंने सोमवार को होने वाले विशेष सचिव बेसिक की अध्यक्षता वाली हम सबसे सम्बंधित विभागीय बैठक की जानकारी दी जिसके बाद हम सबने होने वाले विभागीय उस बैठक में संगठन के पदाधिकारियो को सम्मलित होने का निवेदन किया गया जिसपर प्रमुख सचिव बेसिक द्वारा विशेष सचिव को परियोजना कार्यालय बुलाकर बैठक में संगठन के 4 पदाधिकारियो को प्रतिभाग करने की अनुमति प्रदान की।।
सोमवार 26/09/2016 को शाम को विभागीय बैठक के बाद सभी स्थितियों से आप सबको अवगत कराया जायेगा!!
  आज की इन समस्त बैठक और पैरवी में मेरे(राकेश पटेल) के साथ रणवीर सिंह(प्रदेश कोषाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष बाराबंकी),बृजेश त्रिपाठी(प्रदेश विधिक सलाहकार/जिलाध्यक्ष अमेठी),विवेक सिंह(प्रदेश विधिक सलाहकार/जिलाध्यक्ष रायबरेली),कामिनी राजवंशी(प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ) रहे।।

Friday, September 23, 2016

7वे वेतन कमेटी के सम्मुख अनुदेशक का पक्ष रखने का मौका मिला


      *जैसा की विदित है आज 7वे वेतन कमेटी के सम्मुख अनुदेशक का पक्ष रखने का मौका मिला।वेतन कमेटी के सम्मुख अनुदेशक ऐसा सविंदा संघ बना है जिसे अपने पक्ष रखने को मौका दिया गया।इसके लिए वित्त सचिव एवम् सदस्य सचिव वेतन कमेटी श्री अजय अग्रवाल जी को विशेष धन्यवाद।
     वेतन कमेटी के अध्य्क्ष जी.पटनायक,सचिव अजय अग्रवाल जी,विशेष सचिव वित्त के सम्मुख हम लोगो ने बेबाकी से पुरे तर्क सहित अपना पक्ष रखा है।जिस पर कमेटी के सभी सदस्य सहमत थे।
      साथियो वार्ता और क्रॉस तर्क वितर्क के बीच जिस प्रकार से पक्ष रखा गया है उससे 7वे वेतन में निर्धारित हो रहे किसी कार्मिक का न्यूनतम वेतनमान/मानदेय अनुदेशको पर लागू होने की पूरी सम्भावना है।7वे वेतन के लिए गठित अपनी विस्तृत रिपोर्ट 30 अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट शासन को सौप देगी।
    एक बात स्पस्ट कर दू जब 7वां वेतन यू पी सरकार लागू करेगी तभी मानदेय बढ़ोत्तरी सम्भव है।अनुदेशक के लिए कोई विशेष कमेटी नही बनेगी जो एक सप्ताह में लागू कर दे।
    
                धन्यवाद।
विवेक सिंह,जिला अध्य्क्ष अनुदेशक संघ रायबरेली।

विधान सभा अध्यक्ष जी को छ: सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

दिनांक २२/०९/२०१६ को स्थान टाउन हाल देवरिया में उ0 प्रा0 अनु0 शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन  जनपद देवरिया के जिलाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में अनुदेशक ने माननीय माता प्रसाद पाण्डेय (विधान सभा अध्यक्ष ) जी को छ: सूत्रीय ज्ञापन सौंपा|


बहुत बहुत बधाई व आभार।

*सभी साथियो को नमस्कार*🙏
सर्वप्रथम  21सितम्बर के धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सभी को बहुत बहुत बधाई व आभार।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

             *मिशन 4 अक्टूबर2016*
              *अनुदेशक महासंग्राम*
🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅

इस बार 21 सितम्बर के धरना प्रदर्शन में प्रदेश के समस्त जिलो  पर हमारे अनुदेशक साथियो ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। साथियो अब आपके इसी जोश और साथ की जरुरत 4 अक्टूबर को है। 4 अक्टूबर के धरने को लेकर बहुत से साथी कमर कस चुके है और हमारे सोये हुए कुछ साथियो के पास अभी भी समय है वो सब भी अपनी निंद्रा को तोड़ समायोजन की इस लड़ाई में भाग ले और अपने दिमाग से ये बात निकाल दे कि उनके जाने या न जाने से क्या फर्क पड़ेगा तो साथियो आप सब भी जानते हो पानी   की बूँद बूँद से ही घड़ा भर जाता है अगर आप सभी एक एक करके लखनऊ पहुच गए तो वहाँ अनुदेशको का जन सैलाब उमड़ पड़ेगा। *साथियो अब चुप रहने का वक़्त नही मानदेय नहीं समायोजन चाहिए*  *एक ही स्कूल में दो व्यवस्था*  *किसी को 8हजार किसी को 50हजार तानाशाही नहीं चलेगी     अनुदेशको की एक पुकार*
*समायोजन हो अबकी बार*

*हम अपना अधिकार मांगते* 
*नही किसी से भीख मांगते*

*मानदेय में दम नही और समायोजन से कम नही*।

मांग पत्र
*मुख्य बिंदु*👇�
1-समायोजन
2-जब तक समायोजन नही होता है तब तक के लिए।
100 बच्चों की बाध्यता खत्म हो।
स्वतः नवीनीकरण
महिला प्रसूति अवकाश
और सम्मान जनक मानदेय 25000
अनुदेशको को स्थानांतरण की सुविधा प्रदान की जाय।

साथियो अगर इस बार आप सबने अपना एक लक्ष्य बना लिया और समायोजन को अपनी मंजिल समझकर लखनऊ 4 अक्टूबर को पहुँच गए तो आपको आपकी मंजिल से कोई दूर नही कर सकता आप अपने सम्मान की लड़ाई को जीत लोगे। कोई न रोक पायेगा आपकी उची उड़ान को ||

तालीम नहीं दी जाती
परिंदों को उड़ानों की

वो तो खुद ही समझ जाते हैं,
ऊँचाई आसमानों की।

4 अक्टूबर चलो लखनऊ।
बोल अनुदेशक हल्ला बोल

नज़र को बदलो तो नज़ारे बदल जाते है,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है,
कश्तियां बदलने की ज़रूरत नही,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते है.

जय अनुदेशक परिवार
*उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन संतकबीर नगर उत्तर प्रदेश*

अनुदेशक शिक्षक विचार मंच

मित्रो आज सोशल मीडिया पर पूरे उत्तर प्रदेश के अनुदेशक शिक्षको की एकता संगठन के प्रति कर्मठता और दयित्वो के सटिक निर्वाहन के साथ हर्षोल्लास देखकर इतनी खुशी का अनुभव हो रहा है कि व्यक्त नही कर पा रहा हूँ अनुदेशको के दुश्मनों के मुँह पर तो वो थप्पड़ पडे़ खास तौर पर उन कथित अनुदेशक हितैषी दोमुहे संगठन संचालको के मुँह पर जिन्होने ज्ञापन कार्यक्रम को असफल बनाने के लिए कैंसिल करार कर दुष्प्रचार कर दिया लेकिन इस थप्पड़ को खाने के बाद अब इनको थप्पड़ से डर नही लगता अनुदेशको को जवाब देने से लगता है मित्रों आज ज्ञापन कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के बाद समय निकाल कर परियोजना कार्यालय भी गया 3 अगस्त के धरना मे सचिव साहब द्वारा संगठन की मांगो पर सहमति बनी थी उन पर जल्द आदेश आने वाला है किन्तु मेरा कहना है कि इन आदेशो से क्षणिक लाभ ही होगा और दुश्वारियाँ दूर नही होने वाली समय कम है एकजुटता के साथ संगठन के निर्देशो का पालन करें व सहयोग कर समायोजन की मांग को पूर्ण समर्थन दे और प्रदेश सरकार को अपनी शक्ति का एहसास करायें।क्योकि समायोजन ही आपको सम्मान जनक स्थिती मे लाने का एकमात्र उपाए है।
धन्यवाद
आपका संघर्षरत साथी
प्रियंक मिश्र
जिलाध्यक्ष लखनऊ
प्रदेश उपाध्यक्ष
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन
9454341828


उच्च प्राथमिक स्कूलों में 32 हजार अंशकालिक अनुदेशक भर्ती की तैयारियां शुरू

बीपीएड, डीपीएड व सीपीएड डिग्रीधारी बेरोजगारों को उच्च प्राथमिक स्कूलों में अंशकालिक अनुदेशक के पद पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बेसिक शिक्षा परिषद ने जिलेवार रिक्तियों का ब्योरा जुटाने के बाद ऑनलाइन आवेदन लेने की तैयारियां शुरू की हैं।
कुल 32,022 अनुदेशकों को 11 महीने के लिए सात हजार रुपए मानदेय पर नियुक्ति दी जाएगी। इससे पहले सरकार ने 100 से अधिक छात्रसंख्या वाले स्कूलों में तकरीबन 13.5 हजार शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की भर्ती की थी।
लेकिन अब उन 32 हजार उच्च प्राथमिक स्कूलों में भी इनकी नियुक्ति करने जा रहे हैं जहां छात्रसंख्या 100 से कम है। सूत्रों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन के लिए सिक्योरिटी ऑडिट वगैरह में थोड़ा समय लग सकता है। माना जा रहा है कि एक महीने के अंदर भर्ती शुरू हो जाएगी।
आगरा व बुलंदरशहर में सबसे अधिक पद
इलाहाबाद। शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की सबसे अधिक भर्ती आगरा व बुलंदशहर में होगी। आगरा में 748 व बुलंदशहर में 708 पद हैं। अलीगढ़ 587, एटा 513, रामपुर 530, बिजनौर 608, आजमगढ़ 551, बहराइच 539, गोंडा 632, बलरामपुर 562, गोरखपुर 585, कुशीनगर 688, देवरिया 586, सिद्धार्थनगर 547, कानपुर नगर 544, कानपुर देहात 596, इटावा 500, गाजीपुर 590, जौनपुर 535, उन्नाव 638, सीतापुर 570, लखीमपुर खीरी में 528 रिक्तियां हैं। इलाहाबाद मंडल के अंतर्गत इलाहाबाद जिले में 607, प्रतापगढ़ 544, फतेहपुर 623 जबकि कौशाम्बी में सबसे कम 402 पद हैं।


Thursday, September 22, 2016

संतकबीर नगर के अनुदेशक साथियो द्ववारा किया गया सतबुदि हवन

                             आज संतकबीर नगर में सभी अनुदेशक साथियो ने मिल कर 4 ओक्टूबर के धरने को सफल बनाने के लिए सरकार के सतबुद्धि के लिए हवन किया |जिसमे जिले के समस्त अनुदेशक/अनुदेशिका उपस्थित रहे |  हवन का कार्यक्रम जिला संरक्षक पंडित सुनील दुबे और जिला महासचिव आशुतोष त्रिपाठी के नेतृतव में संपन्न हुवा |


तथा सभी साथियो से निवेदन किया गया की आप सभी लोग संघ का सहयोग कर अबकी बार अधिक से अधिक संख्या मे चल कर विधान सभा घेरवा को सफल बनावे|   








  

Wednesday, September 21, 2016

संतकबीर नगर विशाल जिला मुख्यालय प्रदर्सन/ ज्ञापन कार्यक्रम का सफल आयोजन

                                      आज दिनांक 21/09/2016 को लखनऊ में 4 अक्टूबर को  होने वाले  विधान सभा घेराव को लेकर ज़िला मुख्यालय कलेक्ट्रेट संतकबीर नगर में ज़िला अध्यक्ष ओम नारायण शुक्ला और जिला संरक्षक सुमित चौबे जी की अगुवाई में संतकबीर नगर के सभी अनुदेशकों के द्वारा  ज़िला अधिकारी महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया और शासन , प्रशासन की अनुदेशक के प्रति शोतेला व्यवहार से रोष ज़िले के सभी अनुदेशक और अनुदेशिकायों ने ज़िला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये को लेकर अपना रोष व्यक्त किया ।
     आज के इस विशाल प्रदर्शन में उपस्थित सभी ज़िला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों , ब्लाक अध्यक्षों और समस्त अनुदेशक/ अनुदेशिकाओं का  मैं
आशुतोष त्रिपाठी दिल की असीम गहराईओं से आभार व्यक्त करता हुँ और धन्यबाद देता हूँ|
और साथ ही प्रदर्शन के कवरेज के लिए आये सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट  मिडिया बंधुओ का आभार व्यक्त करता हूँ।
 
    साथियो आज संतकबीर नगर की संख्या एवं आपके जोश को देख कर लगता है की अब सफलता दूर नहीं । बस जरूरत है हमे इसी तरह एक जुट होकर लख़नऊ चलने की और अनुदेशकों की ताकत का अहसास सरकार को दिलाने की।।                    
          आशुतोष त्रिपाठी                    
   जिला महासचिव /मीडिया प्रभारी।
   8574657876


उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के सैदाबाद विकास खंड में नयी कार्यकारणी का गठन

उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के सैदाबाद विकास खंड के संदीप शुक्ला;(अध्यक्ष )मिथिलेश कुमार (उपाध्यक्ष) तथा दिलीप सिंह को महामंत्री पद के लिए मनोनीत किये जाने पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा सैदाबाद की तरफ से बहुत बहुत बधाई एवं शुभ कामनाएं।

विशाल ज़िला मुख्यालय प्रदर्शन/ज्ञापन कार्यक्रम का सफल आयोजन

आज दिनांक 21/09/2016 को लखनऊ में 4 अक्टूबर को  होने वाले  विधान सभा घेराव को लेकर ज़िला मुख्यालय कलेक्ट्रेट इलाहाबाद में ज़िला अध्यक्ष भोलानाथ पांडेय की अगवाई में इलाहाबाद के सभी अनुदेशकों के द्वारा  ज़िला अधिकारी महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया और शासन , प्रशासन की अनुदेशक के प्रति शोतेला व्यवहार से रोष ज़िले के सभी अनुदेशक और अनुदेशिकायों ने ज़िला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के गैर जिमेेदाराना रवैये को लेकर अपना रोष व्यक्त किया ।
       इसके बाद भोलानाथ पांडे के नेतृत्व में सभी अनुदेशक इलाहाबाद के बालसन चौराहा पर स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में जाकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण मूर्ति यादव जी का घेराव किया गया और ज्ञापन दिया गया एवम् अनुदेशको की समस्याओं को लेकर विस्तृत वार्ता हुयी जिस में अनुदेशको को उन्होंने आश्वासन दिया और कहा कि हम आप की समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी से बात करेंगे!
     आज के इस विशाल प्रदर्शन में उपस्थित सभी ज़िला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों , ब्लाक अध्यक्षों और समस्त अनुदेशक/ अनुदेशिकाओं का  मैं
जितेंद्र साहू ह्रदय की असीम गहराईओं से आभार व्यक्त करता हुँ और धन्यबाद देता हूँ
और साथ ही प्रदर्शन के कवरेज के लिए आये सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट  मिडिया बंधुओ का आभार व्यक्त करता हूँ।
 
    साथियो आज इलाहाबाद की संख्या एवं आपके जोश को देख कर लगता है की अब सफलता दूर नहीं । बस जरूरत है हमे इसी तरह एक जुट होकर लख़नऊ चलने की और अनुदेशकों की ताकत का अहसास सरकार को दिलाने की।

 अनुदेशक एकता ज़िंदाबाद

देवरिया विशाल ज़िला मुख्यालय प्रदर्शन/ज्ञापन कार्यक्रम का सफल आयोजन

आज दिनांक 21/09/2016 को लखनऊ में 4 अक्टूबर को  होने वाले  विधान सभा घेराव को लेकर ज़िला मुख्यालय कलेक्ट्रेट देवरिया में ज़िला अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता और प्रदेश संयोजक शिवम शुक्ला जी की अगुवाई में देवरिया के सभी अनुदेशकों के द्वारा  ज़िला अधिकारी महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया और शासन , प्रशासन की अनुदेशक के प्रति शोतेला व्यवहार से रोष ज़िले के सभी अनुदेशक और अनुदेशिकायों ने ज़िला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये को लेकर अपना रोष व्यक्त किया ।
     आज के इस विशाल प्रदर्शन में उपस्थित सभी ज़िला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों , ब्लाक अध्यक्षों और समस्त अनुदेशक/ अनुदेशिकाओं का  मैं
अभिषेक गुप्ता ह्रदय की असीम गहराईओं से आभार व्यक्त करता हुँ और धन्यबाद देता हूँ
और साथ ही प्रदर्शन के कवरेज के लिए आये सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट  मिडिया बंधुओ का आभार व्यक्त करता हूँ।
 
    साथियो आज देवरिया की संख्या एवं आपके जोश को देख कर लगता है की अब सफलता दूर नहीं । बस जरूरत है हमे इसी तरह एक जुट होकर लख़नऊ चलने की और अनुदेशकों की ताकत का अहसास सरकार को दिलाने की।


इलाहाबाद सपा जिलाध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया, उसकी एक झलक








इलाहाबाद में आज २१/०९/२०१६ को जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया