Monday, September 19, 2016

उ० प्र० अनु० शिक्षक संघ देवरिया की अपील

उ० प्र० अनु० शिक्षक संघ देवरिया की अपील

आप सभी अनुदेशक साथियों एंव ब्लाक पदाधिकारियों को सुचित किया जाता है कि प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा आगामी 4oct को विधान सभा घेराव का आह्वान किया गया हैं जिसको सफल बनाने के लिये आप सभी पदाधिकारी आगामी 21sep को पुरी संख्या बल के साथ जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौपना है, जिससे सरकार तक हमारी आवाज पहुंच सके, सभी पदाधिकारी अपने ब्लाक में 21sep को कार्यबहिष्कार की घोषड़ा कर सभी अनुदेशक साथियों को 10 बजे टाउन हाल परिसर मे एकत्रित करे, क्यों कि अब समय कम हैं तो अभी से ही सबको सुचित करें, और एक भी अनुदेशक साथी उस दिन विधालय न जाये, क्यो कि यह लड़ाई सिर्फ पदाधिकारियों कि नही समस्त अनुदेशको की लड़ाई हैं इस गुंगी बहरी सरकार से, आप सभी अपनी जिम्मेदारी पुरी निष्ठा पूर्वक निभाये, सफलता तभी हासिल होगी।
धन्यवाद🙏🏻
अभिषेक गुप्ता

जिलाध्यक्ष
उ० प्र० अनु० शिक्षक संघ देवरिया