आज जनपद स्तरीय ज्ञापन कार्यक्रम में अनुदेशकों की भारी भीड़ ने जुलूस का शक्ल लेकर पूरे शहर को अस्त व्यस्त कर दिया।कई बार रोड जाम किया गया तो कई चौराहों को भी जाम करके रख दिया गया।आज पूरे दिन प्रशासन अनुदेशकों से परेशान ही दिखी।
अनुदेशकों के ज्ञापन के लिए माननीय जिलाधिकारी महोदय के द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रशासन को लगाया गया था उनके प्रतिनिधि के तौर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन महोदय ने ज्ञापन लिया और आज ही कवरिंग लेटर के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी को भेजने का आश्वासन दिया।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बडे भाई श्री कृष्ण मूर्ति यादव जी को भी भारी भीड़ के साथ ज्ञापन दिया गया।उन्होने कवरिंग लेटर के साथ ज्ञापन को कल मुख्यमंत्री जी को स्वयं देने का आश्वासन दिया।
जनपद से भारी संख्या मे आये हुए अनुदेशकों खासतौर पर दूर दराज से व बडी संख्या में आयी हुई महिला साथियों को दिल की असीम गहराई से बहुत बहुत धन्यवाद।आप सभी ने जिस जोश व जज्बे के साथ आज संघर्ष में साथ दिया है इस जज्बे को कहीं से भी कम मत होने दीजिएगा।यही जज्बा हमें सफलता के नजदीक लेकर जायेगा।धन्यवाद।
भोला नाथ पाण्डेय
जिलाध्यक्ष इलाहाबाद
9936451852