साथियों, प्रदेश कार्यकारिणी के निर्णय पर 21 सितंबर को एक दिवसीय प्रदर्शन और मा०मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देना है। इसके लिए आप सभी लोगों से निवेदन है कि 21 सितंबर दिन बुधवार को सभी लोग अवकाश लेकर प्रातः10 बजे जिला पंचायत कार्यालय (पुलिस लाइन के सामने) पर एकत्रित होंगे।वहाँ से जुलूस का रूप लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक चलेंगे और जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
उसी दिन यदि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शहर में मौजूद रहेंगे तो जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देने के बाद सभी लोग सपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष महोदय को भी ज्ञापन देने के लिए चलेंगे।सभी साथियों से अनुरोध है कि अधिसूचना के लिए बचे हुए 50-60 दिन संघर्ष के साथ यदि हम गुजार देते है और इसमें यदि सफलता मिल जाती है तो बचे हुए पूरे जीवन को स्वाभिमान के साथ सिर उठाकर जी सकते हैं वरना तो स्कूल के पढ़े लिखे चपरासी तो हम हैं ही।जिलाध्यक्ष इलाहाबाद
9936451852 (W)