Friday, September 23, 2016

7वे वेतन कमेटी के सम्मुख अनुदेशक का पक्ष रखने का मौका मिला


      *जैसा की विदित है आज 7वे वेतन कमेटी के सम्मुख अनुदेशक का पक्ष रखने का मौका मिला।वेतन कमेटी के सम्मुख अनुदेशक ऐसा सविंदा संघ बना है जिसे अपने पक्ष रखने को मौका दिया गया।इसके लिए वित्त सचिव एवम् सदस्य सचिव वेतन कमेटी श्री अजय अग्रवाल जी को विशेष धन्यवाद।
     वेतन कमेटी के अध्य्क्ष जी.पटनायक,सचिव अजय अग्रवाल जी,विशेष सचिव वित्त के सम्मुख हम लोगो ने बेबाकी से पुरे तर्क सहित अपना पक्ष रखा है।जिस पर कमेटी के सभी सदस्य सहमत थे।
      साथियो वार्ता और क्रॉस तर्क वितर्क के बीच जिस प्रकार से पक्ष रखा गया है उससे 7वे वेतन में निर्धारित हो रहे किसी कार्मिक का न्यूनतम वेतनमान/मानदेय अनुदेशको पर लागू होने की पूरी सम्भावना है।7वे वेतन के लिए गठित अपनी विस्तृत रिपोर्ट 30 अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट शासन को सौप देगी।
    एक बात स्पस्ट कर दू जब 7वां वेतन यू पी सरकार लागू करेगी तभी मानदेय बढ़ोत्तरी सम्भव है।अनुदेशक के लिए कोई विशेष कमेटी नही बनेगी जो एक सप्ताह में लागू कर दे।
    
                धन्यवाद।
विवेक सिंह,जिला अध्य्क्ष अनुदेशक संघ रायबरेली।