मित्रो आज सोशल मीडिया पर पूरे उत्तर प्रदेश के अनुदेशक शिक्षको की एकता संगठन के प्रति कर्मठता और दयित्वो के सटिक निर्वाहन के साथ हर्षोल्लास देखकर इतनी खुशी का अनुभव हो रहा है कि व्यक्त नही कर पा रहा हूँ अनुदेशको के दुश्मनों के मुँह पर तो वो थप्पड़ पडे़ खास तौर पर उन कथित अनुदेशक हितैषी दोमुहे संगठन संचालको के मुँह पर जिन्होने ज्ञापन कार्यक्रम को असफल बनाने के लिए कैंसिल करार कर दुष्प्रचार कर दिया लेकिन इस थप्पड़ को खाने के बाद अब इनको थप्पड़ से डर नही लगता अनुदेशको को जवाब देने से लगता है मित्रों आज ज्ञापन कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के बाद समय निकाल कर परियोजना कार्यालय भी गया 3 अगस्त के धरना मे सचिव साहब द्वारा संगठन की मांगो पर सहमति बनी थी उन पर जल्द आदेश आने वाला है किन्तु मेरा कहना है कि इन आदेशो से क्षणिक लाभ ही होगा और दुश्वारियाँ दूर नही होने वाली समय कम है एकजुटता के साथ संगठन के निर्देशो का पालन करें व सहयोग कर समायोजन की मांग को पूर्ण समर्थन दे और प्रदेश सरकार को अपनी शक्ति का एहसास करायें।क्योकि समायोजन ही आपको सम्मान जनक स्थिती मे लाने का एकमात्र उपाए है।
धन्यवाद
आपका संघर्षरत साथी
प्रियंक मिश्र
जिलाध्यक्ष लखनऊ
प्रदेश उपाध्यक्ष
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन
9454341828