प्रदेश में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों के समस्त संगठनों से अनुरोध/अपील है कि कल दिनांक 21 सितंबर को प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन/ज्ञापन के कार्यक्रम में आप लोग भी सहयोग करें।खासतौर पर राकेश पटेल जी से अनुरोध है कि आप अपने जिलाध्यक्षों के साथ इस कार्यक्रम में सहयोग करें।जैसाकि आपका धरना-प्रदर्शन/घेराव 23 सितंबर को पहले से घोषित भी है तो यह उसके पहले एक अच्छा माहौल भी तैयार होगा।
सभी साथियों से अनुरोध है कि आइए मिलकर अंतिम समय में एकबार जोरदार तरीके से संघर्ष कर लिया जाए।चूंकि अब समय भी काफी कम बचा है तो अब संघर्ष संघर्ष और केवल संघर्ष।जय गंगा मैया।
सभी साथियों से अनुरोध है कि आइए मिलकर अंतिम समय में एकबार जोरदार तरीके से संघर्ष कर लिया जाए।चूंकि अब समय भी काफी कम बचा है तो अब संघर्ष संघर्ष और केवल संघर्ष।जय गंगा मैया।