आज के इस विशाल प्रदर्शन में उपस्थित सभी ज़िला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों , ब्लाक अध्यक्षों और समस्त अनुदेशक/ अनुदेशिकाओं का मैं
अभिषेक गुप्ता ह्रदय की असीम गहराईओं से आभार व्यक्त करता हुँ और धन्यबाद देता हूँ
और साथ ही प्रदर्शन के कवरेज के लिए आये सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मिडिया बंधुओ का आभार व्यक्त करता हूँ।
साथियो आज देवरिया की संख्या एवं आपके जोश को देख कर लगता है की अब सफलता दूर नहीं । बस जरूरत है हमे इसी तरह एक जुट होकर लख़नऊ चलने की और अनुदेशकों की ताकत का अहसास सरकार को दिलाने की।