Wednesday, September 21, 2016

देवरिया विशाल ज़िला मुख्यालय प्रदर्शन/ज्ञापन कार्यक्रम का सफल आयोजन

आज दिनांक 21/09/2016 को लखनऊ में 4 अक्टूबर को  होने वाले  विधान सभा घेराव को लेकर ज़िला मुख्यालय कलेक्ट्रेट देवरिया में ज़िला अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता और प्रदेश संयोजक शिवम शुक्ला जी की अगुवाई में देवरिया के सभी अनुदेशकों के द्वारा  ज़िला अधिकारी महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया और शासन , प्रशासन की अनुदेशक के प्रति शोतेला व्यवहार से रोष ज़िले के सभी अनुदेशक और अनुदेशिकायों ने ज़िला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये को लेकर अपना रोष व्यक्त किया ।
     आज के इस विशाल प्रदर्शन में उपस्थित सभी ज़िला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों , ब्लाक अध्यक्षों और समस्त अनुदेशक/ अनुदेशिकाओं का  मैं
अभिषेक गुप्ता ह्रदय की असीम गहराईओं से आभार व्यक्त करता हुँ और धन्यबाद देता हूँ
और साथ ही प्रदर्शन के कवरेज के लिए आये सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट  मिडिया बंधुओ का आभार व्यक्त करता हूँ।
 
    साथियो आज देवरिया की संख्या एवं आपके जोश को देख कर लगता है की अब सफलता दूर नहीं । बस जरूरत है हमे इसी तरह एक जुट होकर लख़नऊ चलने की और अनुदेशकों की ताकत का अहसास सरकार को दिलाने की।