Friday, September 23, 2016

बहुत बहुत बधाई व आभार।

*सभी साथियो को नमस्कार*🙏
सर्वप्रथम  21सितम्बर के धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सभी को बहुत बहुत बधाई व आभार।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

             *मिशन 4 अक्टूबर2016*
              *अनुदेशक महासंग्राम*
🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅

इस बार 21 सितम्बर के धरना प्रदर्शन में प्रदेश के समस्त जिलो  पर हमारे अनुदेशक साथियो ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। साथियो अब आपके इसी जोश और साथ की जरुरत 4 अक्टूबर को है। 4 अक्टूबर के धरने को लेकर बहुत से साथी कमर कस चुके है और हमारे सोये हुए कुछ साथियो के पास अभी भी समय है वो सब भी अपनी निंद्रा को तोड़ समायोजन की इस लड़ाई में भाग ले और अपने दिमाग से ये बात निकाल दे कि उनके जाने या न जाने से क्या फर्क पड़ेगा तो साथियो आप सब भी जानते हो पानी   की बूँद बूँद से ही घड़ा भर जाता है अगर आप सभी एक एक करके लखनऊ पहुच गए तो वहाँ अनुदेशको का जन सैलाब उमड़ पड़ेगा। *साथियो अब चुप रहने का वक़्त नही मानदेय नहीं समायोजन चाहिए*  *एक ही स्कूल में दो व्यवस्था*  *किसी को 8हजार किसी को 50हजार तानाशाही नहीं चलेगी     अनुदेशको की एक पुकार*
*समायोजन हो अबकी बार*

*हम अपना अधिकार मांगते* 
*नही किसी से भीख मांगते*

*मानदेय में दम नही और समायोजन से कम नही*।

मांग पत्र
*मुख्य बिंदु*👇�
1-समायोजन
2-जब तक समायोजन नही होता है तब तक के लिए।
100 बच्चों की बाध्यता खत्म हो।
स्वतः नवीनीकरण
महिला प्रसूति अवकाश
और सम्मान जनक मानदेय 25000
अनुदेशको को स्थानांतरण की सुविधा प्रदान की जाय।

साथियो अगर इस बार आप सबने अपना एक लक्ष्य बना लिया और समायोजन को अपनी मंजिल समझकर लखनऊ 4 अक्टूबर को पहुँच गए तो आपको आपकी मंजिल से कोई दूर नही कर सकता आप अपने सम्मान की लड़ाई को जीत लोगे। कोई न रोक पायेगा आपकी उची उड़ान को ||

तालीम नहीं दी जाती
परिंदों को उड़ानों की

वो तो खुद ही समझ जाते हैं,
ऊँचाई आसमानों की।

4 अक्टूबर चलो लखनऊ।
बोल अनुदेशक हल्ला बोल

नज़र को बदलो तो नज़ारे बदल जाते है,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है,
कश्तियां बदलने की ज़रूरत नही,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते है.

जय अनुदेशक परिवार
*उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन संतकबीर नगर उत्तर प्रदेश*