जैसा कि आप सब जानते है कि पू.मा.अनुदेशक कल्याण समिति उ.प्र. का कार्यक्रम 23 सितम्बर से राज्य परियोजना कार्यालय(सर्व शिक्षा अभियान) लखनऊ लगा हुआ था जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गयी थी परन्तु आज शाम 4 बजे सचिवलय वित्त विभाग से फोन आया कि आप के संगठन की बैठक 7 वे वेतन आयोग की गठित कमेटी के अध्यक्ष श्री जी पटनायक की अध्यक्षता में 23 सितम्बर को कक्ष संख्या 84(पारिजात) सचिवालय नवीन भवन के साथ सुबह 11 बजे से होनी है,जिसके उपरान्त प्रदेश कार्यकारणी के ऑनलाइन चर्चा में ये तय किया गया कि अब 23 से होने वाले कार्यक्रम को अब 27 सितम्बर से किया जायेगा क्योकि 24,25 शनिवार और रविवार पड़ रहा है और इस दिन को परियोजना और सचिवालय दोनों बन्द होते है अतः 27 सितम्बर दिन मंगलवार से परियोजना कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन/आमरण अनशन शासनादेश जारी होने तक चलता रहेगा!!
सोमवार 19/09/2016 को शासन में पैरवी के लिये विधिक सलाहकार बृजेश त्रिपाठी(जिलाध्यक्ष अमेठी)विवेक सिंह(जिलाध्यक्ष रायबरेली)और धर्मेन्द्र शर्मा(प्रदेश उपाध्यक्ष) गये हुये थे जिसमे प्रमुख सचिव बेसिक श्री अजय कुमार सिंह,वित्त सचिव श्री अजय अग्रवाल,निदेशक सर्व शिक्षा अभियान श्री जी प्रियदर्शी जी से मुलाकात हुयी आपको बताते चलु कि 29 अगस्त को मुख्यमंत्री जी द्वारा गठित कमेटी के अध्यक्ष ए सी पी श्री प्रदीप भटनागर जी की अध्यक्षता में प्रमुख सचिव बेसिक के साथ बनी सहमति बिन्दुओ और संगठन के द्वारा दिये गए समस्त प्रस्ताव पर कार्यवाही अपने चरम पर है ईश्वर का आशीर्वाद रहा और आप सबका साथ और सहयोग रहा तो इस महीने के अन्त तक सहमति बिन्दुओ के समस्त बिन्दुओ पर आदेश आपके सामने होगा !!
सभी जिलाध्यक्ष कल जिलाधिकारी/बीएसए को ज्ञापन देकर 27 सितम्बर से होने वाले धरने की सुचना माo मुख्यमंत्री जी एवम् 27 सितम्बर को कार्य बहिष्कार कर लखनऊ धरने में जाने की सुचना देना सुनिश्चित करे।।
आप सभी अनुदेशक साथियो से आग्रह/निवेदन की आप सब 27 सितम्बर से होने वाले धरने की तैयारी में लग जाये जिससे समस्त बिन्दुओ पर शासनादेश जारी कराते हुये अविलम्ब लागु कराया जा सके।।
23 सितम्बर को वित्त विभाग की बैठक को लेकर विधिक सलाहकार अपनी पूरी शक्ति से विथ डाक्यूमेंट्स अपनी बात को अधिकारियो से मनवाने के लिये तैयारी कर रही है आप समस्त अनुदेशक साथियो के शुभकामनाओ का आकाक्षी है।।
धन्यवाद
आप का भाई
राकेश पटेल"सिंटू"
प्रदेश अध्यक्ष
पू.मा.अनुदेशक कल्याण समित उ.प्र.
9455788206
7753066506(व्हाट्सएप्प)