कल दिनाँक 23/09/2016 माo मुख्यमंत्री जी द्वारा गठित 7वे वेतन कमेटी के सम्मुख अनुदेशक का पक्ष रखने का मौका मिला,वेतन कमेटी के सम्मुख अनुदेशक ऐसा एकलौता सविंदा संघ बना है जिसे अपने पक्ष रखने को मौका दिया गया इसके लिए प्रमुख सचिव वित्त/ वित्त आयुक्त एवम् सदस्य सचिव वित्त वेतन कमेटी श्री अजय अग्रवाल जी को विशेष धन्यवाद।
कल सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक वेतन कमेटी के अध्य्क्ष जी.पटनायक,सचिव अजय अग्रवाल जी,विशेष सचिव वित्त के सम्मुख हम लोगो ने निर्धारित हो रहे 7वे वेतन आयोग की न्यूनतम् वेतनमान को हम अनुदेशको पर लागू करने एवम् वित्त विभाग द्वारा 2013 में जारी रिजवी कमेटी की संस्तुतियों को हम अनुदेशको पर लागु करने हेतू साक्षय सहित पूरी बेबाकी से पुरे तर्क सहित अपना पक्ष रखा जिस पर कमेटी के सभी सदस्य सहमत रहे।
साथियो वार्ता और क्रॉस तर्क वितर्क के बीच जिस प्रकार से पक्ष रखा गया है और जिस प्रकार बैठक में उपस्थित सभी सचिवो ने सहमति जतायी उससे 7वे वेतन में निर्धारित हो रहे किसी कार्मिक का न्यूनतम वेतनमान/मानदेय अनुदेशको पर लागू होने की पूरी सम्भावना है एवम् रिजवी कमेटी की संस्तुतियों को लागू करने की प्रबल सम्भावना हो गयी है,एक बात बताते चलु कि 7वे वेतन के लिए गठित कमेटी सभी बैठको में निकले निष्कर्ष पर बैठक कराते हुये अपनी विस्तृत रिपोर्ट 30 अक्टूबर तक शासन को सौप देगी।
एक बात और स्पष्ट कर दू यू पी सरकार अपना 7वा वेतन जैसे ही अपने राज्य में लागू करेगी वैसे ही न्यूनतम् वेतनमान/मानदेय बढ़ोत्तरी जारी होने की प्रबल सम्भावना है जिसके लिए शासन स्तर पर पैरवी जारी है और आप सबको समय समय पर अवगत कराया जाता रहेगा !!
29 अगस्त के ए सी पी की अध्यक्षता और प्रमुख सचिव बेसिक से हुयी वार्ता के बाद धरने में बनी सहमति पर कल वेतन समिति के बैठक के बाद पैरवी हेतू हम सब अनुभाग 5 पहुँचे जहा से हम सबने देखा कि हम सबका 2 प्रस्ताव(1)7 वे वेतन में निर्धारित हो रहे न्यूनतम् बेतन हम अनुदेशको को देने के लिये प्रस्ताव वित्त विभाग को देने की तैयारी (2) रिजवी कमेटी की संस्तुतियों को हम अनुदेशको पर लागू करने हेतू प्रस्ताव वित्त विभाग को देने की तैयारी चल रही थी,
अन्य सहमति बिन्दुओ पर शासनादेश जारी होने के सम्बन्ध में जब अनुभाग 5 के अधिकारियो से बात हुयी तो उन्होंने बताया कि सोमवार दिनाँक 26/09/2016 को सचिवालय में बेसिक से सम्बंधित सचिवो की बैठक बहुखंडी भवन सचिवालय में लगी हुयी है,तत्पश्चात सचिवालय(बापू भवन)सचिव से हम सब मिलने पहुँचे जहा से पता चला कि सचिव महोदय परियोजना कार्यालय में है हम सब तत्काल परियोजना कार्यालय पहुँचे जहा पर प्रमुख सचिव बेसिक से मुलाकात हुयी उन्हें अभी तक हुये प्रगति के बारे में अवगत कराया गया तो उन्होंने सोमवार को होने वाले विशेष सचिव बेसिक की अध्यक्षता वाली हम सबसे सम्बंधित विभागीय बैठक की जानकारी दी जिसके बाद हम सबने होने वाले विभागीय उस बैठक में संगठन के पदाधिकारियो को सम्मलित होने का निवेदन किया गया जिसपर प्रमुख सचिव बेसिक द्वारा विशेष सचिव को परियोजना कार्यालय बुलाकर बैठक में संगठन के 4 पदाधिकारियो को प्रतिभाग करने की अनुमति प्रदान की।।
सोमवार 26/09/2016 को शाम को विभागीय बैठक के बाद सभी स्थितियों से आप सबको अवगत कराया जायेगा!!
आज की इन समस्त बैठक और पैरवी में मेरे(राकेश पटेल) के साथ रणवीर सिंह(प्रदेश कोषाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष बाराबंकी),बृजेश त्रिपाठी(प्रदेश विधिक सलाहकार/जिलाध्यक्ष अमेठी),विवेक सिंह(प्रदेश विधिक सलाहकार/जिलाध्यक्ष रायबरेली),कामिनी राजवंशी(प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ) रहे।।