साथियों इन दिनों छात्र संख्या सौ की बाध्यता समाप्त कराने के पोस्ट लगातार दिखाई पड़ रहे हैं।कई संगठन के नेताओं ने इससे संबंधित पोस्ट डाली है कि छात्र संख्या की बाध्यता को समाप्त करा दिया है तो मैं आप लोगों से एक निवेदन करूँगा कि जब तक कोई ठोस आदेश नहीं आ जाता है तबतक छात्रों की संख्या मानक के अनुरूप ही बनाकर रखें।अभी तक विभाग से ऐसी कोई सूचना नहीं है। कहीं ऐसा ना हो कि एक गलत फहमी आपकी नौकरी ही ले ले।
एक बात और कहना चाहता हूँ कि बीपीएड की जो संविदा पर भर्ती आ रही है यदि उस भर्ती की वजह से छात्र संख्या के मानक में किसी भी प्रकार की कोई छूट भविष्य में मिलता भी है,जो कि अभी दिखाई नहीं पड़ रही है,तो वो केवल बीपीएड अनुदेशकों को ही मिलेगी।इसका लाभ कला, कम्प्यूटर या अन्य विषय के अनुदेशकों को नहीं मिलेगा।अन्य विषय के साथी इससे कोई लाभ पाने की उम्मीद फिलहाल न लगाते हुए ठोस आदेश आने तक छात्र संख्या मानक के अनुरूप बनाकर रखें।सावधानी हटी दुर्घटना घटी।
मित्रों 4 अक्टूबर को इस बार ऐतिहासिक रूप से विधानसभा का घेराव किया जायेगा। गुमराह करने वाले लोगों से सावधान रहिए और लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ते रहिए।
भोला नाथ पाण्डेय
9936451852