Saturday, March 18, 2017

प्रदेश के सभी अनुदेशक (विशेषकर) एवं बी.पी.एड नेताओं से हाथ जोड़कर एक मात्र निवेदन

प्रदेश के सभी अनुदेशक (विशेषकर) एवं बी.पी.एड नेताओं से हाथ जोड़कर एक मात्र निवेदन है की आपसी प्रतिद्वंदिता और खुदरा राजनीती को त्यागकर अब केवल एकमात्र मांग उठायें स्थायी नौकरी । आपसी बैठक कर ख़त्म कर लीजिये अपने मतभेद और मनभेद ।
हाथ में सोने का कटोरा मिले तो भीख नहीं माँगना चाहिए ।
पिछली सरकार में अधिकारी विभिन्न प्रकार की मांगों से कंफ्यूज हो गये थे जब कोई 15000 मांग रहा था और कोई 25000 । यही वजह थी की 8470 में 30 रुपये भी नहीं बढ़ पाया ।
साल 2017 और 2018 हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । अगर अब स्थायी नही हुए तो भूल जाइये ।
इसलिए एक बार फिर निवेदन कर रहा हूँ सब भूल कर सही दिशा और सही रास्ते पर बहुत ही सुझबुझ से आगे बढ़ने का प्रयास किया जाये ।
अन्यथा की दशा में ..........
शैलेश प्रताप सिंह
9648215556
गोरखपुर, देवरीया