Tuesday, March 14, 2017

अनुदेशको के संघर्ष मे यह छोटी सी शुरूआत

उच्च प्राथिमक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने भारतीय जनता पार्टी मे भी संघर्ष की शुरूआत कर दिया है, जिसके असर की शुरूआत हो ग ई है।
संघठन की प्रदेश मंत्री श्रीमती प्रिया दीक्षित जी ने चुनाव के दौरान माननीय सूक्ष्म,लघुऔर उद्मम केन्द्रीय मंत्री श्री कलराज मिश्रा जी को संघठन के समर्थन पत्र के साथ अनुदेशको का माँग पत्र भी दिया था।
जिस पर कार्यवाही करने के लिये प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन, लखन ऊ (उ०प्र०) को निर्देशित किया है।
साथियो अनुदेशको के संघर्ष मे यह छोटी सी शुरूआत बहुत बडा साथ देगी।
धन्यवाद
आपका संघर्षो का साथी
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
मो०970923000(वाट्स अप)