*【NIC की साइट बंद होने के कारण छूटे हुए साथियों को नियुक्ति पत्र का जारी कराया गया आदेश】*
मित्रों ऐसे साथियों को जिनका काउंसिलिंग के बाद भी NIC की साइट बंद होने के कारण नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका था,आज उनका शासनादेश हो गया है *जनपद-वाराणसी, गोण्डा, हमीरपुर, गोरखपुर, मथुरा, फर्रूखाबाद और सुल्तानपुर* के ऐसे सभी साथियों को भरोसा दिलाया जा रहा है कि अगले दस से पंद्रह दिनों के अंदर सभी को नियुक्त पत्र दिला दिया जायेगा।उपरोक्त जनपदों के जिलाध्यक्षों से भी अनुरोध है कि आदेश आते ही इस काम में लगकर तत्काल नियुक्ति पत्र दिला दें।
*आज दिन भर प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ल के साथ मैं भोला नाथ पाण्डेय और प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र यादव'जीतू' ने लगकर शासन में पैरवी किया जिससे आज यह आदेश निकल सका।आज से तीन दिनों का अवकाश है इसलिए बाकी के आदेश अगले सप्ताह में जारी करवा लिया जाएगा।सभी आदेश आने तक धरना अनवरत जारी रहेगा।*
मित्रों ऐसे साथियों को जिनका काउंसिलिंग के बाद भी NIC की साइट बंद होने के कारण नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका था,आज उनका शासनादेश हो गया है *जनपद-वाराणसी, गोण्डा, हमीरपुर, गोरखपुर, मथुरा, फर्रूखाबाद और सुल्तानपुर* के ऐसे सभी साथियों को भरोसा दिलाया जा रहा है कि अगले दस से पंद्रह दिनों के अंदर सभी को नियुक्त पत्र दिला दिया जायेगा।उपरोक्त जनपदों के जिलाध्यक्षों से भी अनुरोध है कि आदेश आते ही इस काम में लगकर तत्काल नियुक्ति पत्र दिला दें।
*आज दिन भर प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ल के साथ मैं भोला नाथ पाण्डेय और प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र यादव'जीतू' ने लगकर शासन में पैरवी किया जिससे आज यह आदेश निकल सका।आज से तीन दिनों का अवकाश है इसलिए बाकी के आदेश अगले सप्ताह में जारी करवा लिया जाएगा।सभी आदेश आने तक धरना अनवरत जारी रहेगा।*