आज मिली एक और सफलता......
मित्रों काउंसिलिंग के बाद भी NIC की साईट बंद होने के कारण नियुक्ति से वंचित रह गये अनुदेशकों के मुद्दे पर संगठन को एक बडी उपलब्धि मिली है।
बहुत जल्द आदेश जारी कराकर ऐसे सभी अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र दिलाया जाएगा जिनकी काउंसिलिंग के बाद भी नियुक्ति नहीं हो पायी है।प्रस्ताव शासन को भेजवा दिया गया है जल्द ही आदेश जारी होने की संभावना है।
....................जय गंगा मैया...........................
आपके संघर्षों का साथी
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०