Thursday, December 22, 2016

सहमति के सारे बिंदुओं पर आदेश आने तक हम धरने से हटेंगे नहीं

       मित्रों अनिश्चितकालीन धरने के तेइसवें दिन भी धरना अनवरत चल रहा है।और सहमति के सारे बिंदुओं पर आदेश आने तक हम धरने से हटेंगे नहीं
       जैसाकि आप सबको कल बताया गया था कि राज्य परियोजना निदेशालय से शासन में आये प्रस्ताव में भारी फेरबदल कर दिया गया था जिसे मैं तेजस्वी शुक्ला प्रदेश अध्यक्षऔर प्रदेश महासचिव भोला नाथ पाण्डेय जी ने कल पढ़ने के बाद प्रमुख सचिव,बेसिक के पास हस्ताक्षर के लिए जाने से रोक दिया था।
           आज सुबह मुख्य सचिव,शासन महोदय के आफिस में जाकर उनके निजी सचिव पालीवाल साहब से मिलकर पूरी बात को रखा गया और शासन में आये प्रस्ताव तथा दिनांक-14/12/16 के मुख्य सचिव महोदय की बैठक के कार्यवृत्ति से मिलान करवाया गया तो दोनो में भारी अंतर समझ में आया।इस पर तुरंत पालीवाल साहब ने निदेशक,राज्य परियोजना निदेशालय को फटकार लगाते हुए प्रस्ताव में तत्काल संशोधन करते हुए शासन में भेजने का निर्देश दिया।
          दोपहर बाद निदेशक,राज्य परियोजना निदेशालय द्वारा बुलाए जाने पर हम लोग अपनी पूरी टीम के साथ परियोजना गये(टीम में मै तेजस्वी शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष साथ प्रदेश महासचिव भोला नाथ पाण्डेय,प्रदेश उपाध्यक्ष जीतेन्द्र यादव 'जीतू',प्रदेश सचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह शामिल रहे)।वहाँ हमने पूरी दमदारी से अपनी बात को रखा और अपनी मांगों पर अड़े रहे और निदेशक से यहाँ तक कहा गया कि हम अपनी मांगों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे और वही आदेश लेकर जाएंगे जिसपर सहमति बनी थी।अंत में निदेशक महोदय ने मांगो के प्रति अपनी सहमति देते हुए प्रस्ताव में उचित संसोधन करवाने का निर्देश दिया।संगठन की तरफ से मै तेजस्वी शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव भोला नाथ पाण्डेय जी ने परियोजना में अनुदेशकों का काम देख रहे वरिष्ठ विशेषज्ञ राजेश श्रीवास जी के साथ लगकर प्रस्ताव में आवश्यक संशोधन करवा लिया है।संशोधन कराने में काफी देर हो जाने के कारण प्रस्ताव आज शासन में नही जा सका है लेकिन कल यह निश्चित रूप से शासन में चला जाएगा।और जल्द ही इस पर शासनादेश निकलवा लिया जाएगा।
          कुछ ऐसे लोग जो अपने आप को अनुदेशकों का हितैषी कहते हैं वो लगातार काम बिगाड़ने के लिए दौड़ रहे हैं और मुझे उनकी पल पल की खबर भी मिल रही है।मैं उनको आगाह करना चाहता हूँ कि इस समय अनहित करने का प्रयास कदापि न करें नहीं तो अनुदेशक आपको कभी माफ नहीं करेगा क्योकि इस समय अनुदेशकों की काफी बड़ी मांग पूरी होने वाली है।
       आप सभी साथियों से भी अनुरोध है की संगठन के उपर विश्वास बनाए रखें और आदेश आने का धैर्य पूर्वक इंतजार करें।अगली जानकारी आप लोगों को समय समय पर देता रहूँगा।
आपका संघर्षो का साथी
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
मो०9670923000(वाट्स अप)