Wednesday, December 21, 2016

अनिश्चित कालीन धरने के बाइसवें दिन भी धरना लगातार चल रहा

*सभी साथियों को नमस्कार...*
       मित्रों अनिश्चित कालीन धरने के बाइसवें दिन भी धरना लगातार चल रहा है और सारे आदेश लेने के बाद ही अब समाप्त होगा।
       मित्रों परियोजना से प्रस्ताव बनकर शासन को भेजा जा चुका है। *उन प्रस्तावों में से एक जिसमें ऐसे अनुदेशक जिनकी काउंसिलिंग के बाद भी NIC की साईट बंद होने के कारण नियुक्ति पत्र नहीं मिल पायी थी उन्हें नियुक्ति पत्र देते हुए तैनाती दी जाए,को प्रमुख सचिव बेसिक महोदय के पास हस्ताक्षर के लिए भेजवाया जा चुका है। संभवत:एक दो दिन में इसका आदेश भी जारी करा लिया जाएगा।*
       *प्रस्ताव के दूसरे पार्ट को अभी संसोधन के लिए रोकवा दिया गया है।इस पार्ट में छात्र संख्या की बाध्यता के कारण बेरोजगार किए गये अनुदेशकों को वापस तैनाती देने तथा आगे से छात्र संख्या के कारण बेरोजगार हो रहे अनुदेशकों के बचाव के लिए बीच का रास्ता निकालना था।इस प्रस्ताव को ऐसा बनाकर शासन में भेजा गया है जिससे किसी भी अनुदेशक को लाभ नहीं मिलेगा (प्रस्ताव में कहा गया है कि छात्र संख्या की बाध्यता के कारण बेरोजगार हुए अनुदेशकों को अगली भर्ती में वरीयता दी जाएगी।) इस प्रस्ताव का आज मैंने और प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ल ने अध्ययन करने के बाद रोकवा दिया और कल से इसके संसोधन का प्रयास किया जाएगा।और जल्द ही संसोधित प्रस्ताव शासन में भिजवा दिया जाएगा।इसी प्रस्ताव में विषयानुसार रिक्त पदों पर स्थानांतरण की सुविधा वाला प्रस्ताव भी है इसलिए वह भी रूक गया है।*
       *मित्रों पिछले बाइस दिनों की मेहनत को हम निरर्थक नहीं होने देंगे और मुख्य सचिव शासन महोदय के द्वारा सैद्धांतिक सहमति प्रदान किए गये सभी मांगों पर आदेश लेकर ही दम लेंगे।आप सभी लोगों से भी अनुरोध है कि अगर हमारे साथ मनमानी होती है तो किसी भी हद तक संघर्ष के लिए तैयार रहिएगा।एक अनुरोध ऐसे साथियों से भी है जिन्हें कभी किसी धरने में नहीं देखा गया है लेकिन आज वो बडा बडा कमेंट लिखने में सबसे आगे हैं तो ऐसे साथी संयम बरतें और जिस तरह से धरनों में दिखाई नहीं पड़ते उसी तरह से कमेंट करने में भी दिखाई ना पड़े क्योकि ऐसे लोगों को कोई सक्रिय अनुदेशक बेईज्जत करेगा तो हम लोगों को अच्छा नहीं लगेगा।धन्यवाद।*

..........जय गंगा मैया..........

आपके संघर्षों का साथी
*भोला नाथ पाण्डेय*
*प्रदेश महासचिव*
*9936451852*
*उ०प्रा०अनु०शि०वेल०एसो०*
*उत्तर प्रदेश*