सभी साथियों को नमस्कार....
*【प्रस्ताव में करा ले गये मनवांक्षित संसोधन】*
*मित्रों आज बडी़ मेहनत के बाद प्रस्ताव में संसोधन कराने में कामयाबी मिल गयी है लेकिन मन में एक संतोष है कि मेहनत के बाद ही सही हमें इसे कराने में सफलता मिल ही गयी।साथियों प्रस्ताव कल शासन में चला जाएगा और जल्दी ही शासनादेश आ जाएगा।*
मित्रों सहयोग करते रहिए और विश्वास बनाए रखिए, संगठन छोटी मोटी मांगों पर किसी भी प्रकार से समझौता करने वाला नहीं है और अपनी मांगों पर शासनादेश जारी कराकर ही दम लेगा। कुछ लोग लगातार काम बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं उनसे अनुरोध है कि ऐसा कदापि न करें।बाकी विस्तार से प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ल जी अपने पोस्ट के माध्यम से बताएंगे।धन्यवाद।
*..........जय गंगा मैया..........*
आपके संघर्षों का साथी
*भोला नाथ पाण्डेय*
*प्रदेश महासचिव*
*9936451852(W)*
*उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०*