27 सितम्बर से चल रहे धरने को किसी भी कीमत में कमजोर न करे अन्यथा की स्थिति में आपको कुछ करने या सोचने का समय नही मिलेगा।क्योंकि आज एक संघ द्वारा किये गए विधान सभा घेराव का हश्र देख चुके है।अगर आप लोग अभी भी नही जागे तो जीवन भर सोना पड़ेगा।इसलिए सही दिशा में चल रहे धरना प्रदर्शन को अपना सहयोग प्रदान करे और धरने को सफल बनाये।यदि आप सब ने स्कूल का मोह न त्याग किये तो कहि वो स्कूल आपको न त्याग दे जो की बहुत दुखद होगा।
आप सब स्कूल से सामूहिक अवकाश लेकर धरने में प्रतिभग करे।और इस चुनावी वर्ष का लाभ उठावे अन्यथा अगले 3 साल तो सब को स्कूल ही देखना है।
दूरदर्शन चैनल द्वारा एक बार पुनः अनुदेशक की पीड़ा को समझ गया है और वो प्रयास में है की कल एक परिचर्चा विभाग के अधिकारियो व् सरकार के प्रतनिधियो से हो जिससे अनुदेशको की मांग ऊपर तक आसानी से पहुच सके।कल इस चर्चा को होने की 99%सम्भावना हो गयी है।यदि दूरदर्शन वाले हमारा इतना साथ दे सकते है तो हम अपने अधिकार को लेने के लिए एकजुट क्यों नही हो सकते है।इसलिए आप सब कल भीड़ जुटाने का प्रयास करे जिससे आपकी आवाज को ऊपर तक पहुचाया जा सके तथा हम सब अपने उद्देश्य में सफल हो।
रायबरेली के समस्त पदाधिकारी एवम् अनुदेशक कल धरने अव्यश्य प्रतिभाग करे।किसी भी प्रकार का बहाना न बनाये क्योंकि ये आप सबकी लड़ाई है और इस लड़ाई में आप सब बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले ये आपकी जिम्मेदारी है।
धन्यवाद।
विवेक सिंह,जिला अध्य्क्ष
अनुदेशक संघ रायबरेली।