मित्रों दो दिन से आजमगढ़ जनपद के जिम्मेदार पदाधिकारी जिलाध्यक्ष के द्वारा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है जिसमें छात्र संख्या सौ से कम होने पर हाईकोर्ट से नवीनीकरण के आदेश की बात कही गयी है तो मैं आपको बताता चलूँ कि जनपद- आजमगढ़ के विकास खण्ड-पवई की पू०मा०वि०-रामापुर की अनुदेशिका-सुंदरावती देवी एवं माया राजभर के स्कूल में छात्र संख्या सौ से कम (55) होने पर नवीनीकरण से रोका गया था इसपर हाईकोर्ट में रिट दायर किया गया था।
रिट संख्या-46852/2016 (रिट-A) है।इस रिट में इस तरह का कोई आदेश अभी तक नहीं आया है। आपलोग कदापि भ्रमित न हों और लगातार अपने अपने स्कूलों में छात्रों की संख्या सौ से अधिक बनाए रखिए और संगठन के साथ मिलकर इस जुल्म के खिलाफ लगातार संघर्ष करते रहिए।संगठन के द्वारा कल दिनांक-4/10/16 को विधान सभा के घेराव का कार्यक्रम रखा गया है।ऐसे समय में एक जिम्मेदार पदाधिकारी को इतनी गलत और भ्रामक पोस्ट नहीं करना चाहिए था।यदि यह केवल घेराव को विफल करने की साजिश है तो यह अत्यंत गलत बात है और मैं इसकी घोर निंदा करता हूँ और वहाँ के जिलाध्यक्ष जी को इस तरह की भ्रामक पोस्ट करने के लिए प्रेरित करने वाले साथियों की भी घोर निंदा करता हूँ।
मित्रों अफवाहों से बचते हुए अपने अपने घरों से निकल दीजिए।अभी भी पर्याप्त समय है।कल सुबह एक इतिहास लिखना है।और उसके गवाह आप सब भी बनें।
जागरूक रहिए―सुरक्षितरहिए
जय माता दी
भोला नाथ पाण्डेय
इलाहाबाद
9936451852(W)