Friday, October 7, 2016

दूरदर्शन पर हुई परिचर्चा एवम् etv द्वारा

*आज दूरदर्शन पर हुई परिचर्चा एवम् etv द्वारा परियोजना घेराव को प्रमुखता से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में दिखने के बाद बेसिक विभाग की नींद खुली और बेसिक शिक्षा मंत्री श्री अहमद हसन जी ने आनन् फानन में बेसिक विभाग के समस्त अधिकारियो को तलब कर लिया जिसमे बेसिक शिक्षा सचिव श्री अजय कुमार सिंह,परियोजना निदेशक ssa श्री जी प्रियदर्शी,बेसिक निदेशक श्री डी बी शर्मा जी एवम् अनुभाग 5 के अधिकारी श्री शैलेश तिवारी जी प्रमुख रहे।*
*वार्ता के दौरान 5 बिन्दुवो पर विस्तृत चर्चा हुई जिसमे 3 बिन्दुवो पर तत्काल मंत्री जे ने अपने हस्ताक्षर करते हुए आदेशित कर दिया जिसमे*
*1-7वे वेतन आयोग में न्यूनतंम वेतनमान हेतु अनुदेशको का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेज जाना*
*2-समयबद्ध नवीनीकरण मानक पूरा करने वालो अनुदेशको का नवीनीकरण*
*3-स्थानांतरण/पारस्परिक/अविवाहित लड़की की शादी के उपरांत मानक पूरा करने वाले स्कूल में स्थानांतरण 15 दिसम्बर तक पूर्ण किया जाये।*
शेष 2 बिन्दुवो पर *रिजवी कमेटी एवम् मातृत्व अवकाश*पर कुछ दिनों विचारोपरान्त आदेश जारी करने की बात कही गयी है।
*साथियो ये आप सबके मेहनत का नतीजा है लेकिन अगर सारे अनुदेशक एक साथ प्रयास किये होते तो शायद आज 10 दिन न बैठने पड़ते किन्तु कुछ अति महवत्वकांक्षी अनुदेशक व अनुदेशक नेता की वजह से देखना पड़ रहा है जिनको अनुदेशक हित बाद में राजनीति पहले।लेकिन जो भी हमे जितना सहयोग मिलता है उतने में संघर्ष करना होगा।क्योंकि इस समाज में सब स्वतन्त्र है कुछ भी करने को भले ही उसका परिणाम नकारात्मक हो।*
साथियो कल आइये सब अनुदेशक सफलता का गवाह बने एवम् उन अनुदेशको के लिए प्रेरक बने जो घर बैठ कर सपना देखते है की सब कुछ मिल जाये बिना कुछ किये।
*आज दूरदर्शन चैनल एवम् etv द्वारा अनुदेशक धरना को प्रमुखता से दिखाए जाने के लिए सम्बंधित चैनल के निदेशक एवम् कर्मचारियों को अनुदेशक परिवार उ प्र की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद एवम् आभार।*
समस्त अनुदेशको से अपील की वे अपने अधिकारो के लिए धरने में सहयोग करे एवम् अनुदेशक हित में सहयोग करे एवम् सही दिशा में कार्य कर रहे संघ का समर्थन करे।
*याद रहे संघे शक्ति कलयुगे*
*दूरदर्शन द्वारा परिचर्चा का पुनःप्रसारण रात्रि 11.30*
धन्यवाद।
*महताब आलम*
प्रदेश उपाध्यक्ष
पू मा अनुदेशक कल्याण सामिति उoप्रo