जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि आज "उच्च प्राथमिक अनु०शिक्षक वेल०एसो० उ०प्र०" के वैनर तले विधानसभा घेराव था जिसमें हमारे अनेकों क्रांतिकारी साथियों ने प्रतिभाग किया !
आप सभी को ज्ञात हो कि विधानसभा का घेराव करते समय प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज कर दिया गया था जिसमें हमारे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला, प्रदेश महासचिव भोला नाथ पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंक मिश्रा, देवरिया जिले के मीडिया प्रभारी अजीत यादव को ज़्यदा चोट आयी है और इन्हे प्रशासन ने पकड़ कर हज़रतगंज थाने ले गयी और हमारे अनेकों साथियों को भी चोट आयी और अनेकों साथियों को पकड़ कर हुसैनगंज थाने ले गयी !
अनुदेशको के हज़रतगंज थाने पर दबाव बनाने पर प्रशासन ने उन्हे लगभग 3:00 p.m. पर छोड़ दिया !
इन सारी घटना कि जानकारी अनेकों पेपर न्यूज एवम चैनल मीडिया न्यूज को हो गयी जिससे उसने इसको कवर भी किया है !
बस अफसोस इस बात की है कि हमारे इन सभी भाइयों के दर्द का एहसास अनेकों अनुदेशक और अनुदेशिकाओं को तनिक मात्र भी नहीँ है और घर पर बैठे बैठे सोसल मीडिया से तमाशे देख रहे हैं या तमाशे के न्यूज का इंतजार कर रहे हैं और वो केवल सोसल मीडिया पर B.C. करते हैं लेकिन किसी भी धरने या घेराव में नहीँ पहुँचते !
तो मैं बता दूँ कि "जो दूसरे की मेहनत का तमाशा देखते हैं, तो उनकी जिंदगी खुद ही एक तमाशा बन कर रह जाती है" !
आनन्द सिंह
जमानियाँ, गजीपुर