Thursday, October 6, 2016

लाठीचार्ज का दिखने लगा असर

*लाठीचार्ज का दिखने लगा असर*...

      साथियो उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेल्फेयर एशोसिएशन उ०प्र० द्वारा ४ अक्टूबर को किये गये विधानसभा घेराव में हुए लाठीचार्ज का असर साफ दिखने लगा पूरे प्रदेश में खबर गई और सपा सरकार की किरकिरी हुई जिसके फलस्वरुप सरकार दबाव में आ गई और एक बात तो सत्य है जो कुछ मिलता है लाठी खाने से ही क्योकि इतने धरने हुए पैरवी हुई ५५ दिन लम्बा संघर्ष चला लेकिन सपा सरकार वादा खिलाफी करती रही !

      *लक्ष्य समायोजन है भले ही कितनी बार लाठी न खाना पडे*

सुशील पाण्डेय
बुन्देलखण्ड प्रभारी/ जिलाध्यक्ष -बॉदा
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेल्फेयर एशोसिएशन उ०प्र०
मो० 8400992886