Sunday, October 2, 2016
माँ शारदा सभी अनुदेशक भाई बहनो के घर खुशियो से भरे और आप सब पर अपनी अशीम अनुकम्पा बनाये रखे
मित्रों हम रोज कम से कम 1000 पोस्ट अनुदेशकों की देखते है और पढ़ते भी है जिसमे रोज अनुदेशकों के बल और पौरुष को याद दिलाया जाता है बहनो को दुर्गा रानी लक्ष्मी बाई और बिरांगना का रूप बताया जाता है चलिए इस बार पूरे यूपी की ही बात है तो मायावती अखिलेश यादव या जिसको आदर्श मानते हो उन्ही को आदर्श मान कर घरों से बाहर निकले मित्रों और उन साथियो के लिए तो जरूर कहूँगा की जो 4 अक्टूबर का इन्तजार कर रहे तो आपको बता दूँ की इस 27 सितम्बर से अनवरत चल रहे धरने में भी आपके ही अधिकारों की माँग और लड़ाई लड़ी जा रही है आपके कार्य मुक्ति का आदेश नही निकलवाया जा रहा। मित्रों कुछ साथी कहते है की अगर एक दिन के संख्याबल दिखाने से बाते पूरी हो जाती तो हमारा भारत वर्ष कई साल गुलामी की जंजीरो में नही जकड़ा रहता मेरे साथियों तो कहना चाहूँगा की आपके अधिकारो की लड़ाई का आज पांचवा दिन था कल भारी संख्याबल ने निदेशालय में तालाबंदी की तो सचिव साहब ने तुरंत बुला कर वार्ता की और कहा की आपके 3 विन्दुओं पर सहमति बन रही है जल्द ही जिओ जारी कर दिया जायेगा लेकिन प्रदेश अध्यक्ष राकेश पटेल जी ने कहा की इस बार बिना जीओ के नही मित्रों सोमवार को आप सब अपनी ताकत और संख्या बल इतना भीषण दिखा दे की जिओ उसी दिन मिल जाय मित्रों आपको बता दू की अब बहुत कम समय है जो कुछ मिल जाए ओ ले ली जिए नही। तो आगामी 5 साल खूब नेतागीरी करना। मित्रों आपके लिए एक खुश खबरी है की आपकी न्यूनतम वेतन मान की फाइल भेज दी गई है साथियों मुझे एक बात याद आती है के मोदी जी अपने भाषणों में अपनी जन सभाओं में कहते थे और है भी की भारत की सवा सौ करोड़ जनता का मैं प्रधान सेवक हूँ और भारत की जनता का भविष्य सही हाथो में है मित्रों इस बात को उन्होंने सत्य कर दिखाया उसका ताजा उदाहरण सर्जिकल स्ट्राइक है मित्रो अनुदेशक साथियों को भी पूरी तरह विस्वस्त होकर पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्ल्याण समिती के साथ रहना चाहिए क्यूकी अनुदेशको का भी भविष्य सही हांथो में है जिसका नेतृत्व राकेश पटेल जी करते है मित्रो मैं वादा करता हूँ की इस संगठन के रहते अनुदेशको का कभी कोई अधिकार हनित नही होगा और मित्रों आप सब ये भी जान ले की यही संघ आपको सम्मान जनक जीवन जीने के भी काबिल बनायेगा मित्रों ये मेरे द्वारा (अभय सिंह) लिखा गया लेख है तो आप सब अगर थोड़ा सा भी शर्म मसशूस करे तो सोमवार को लखनऊ निशात गंज राज्य। परयोजना कार्यालय/ निदेषालय जरूर पहुँचे।। नही तो 4 को आप लोग लखनऊ घूमने जायेंगे ही और एक निवेदन अगर जो लोग 4 को लखनऊ जायँगे उनसे कहूँगा की इस बार नाक न कटाना कुछ करना और करवाना जरूर मित्रों अनुदेशक हितों को ध्यान में रखते हुए ये जरूर कहूँगा की यदि मेरा धरना 4 से पहले G.O मिलने के बाद खत्म हुआ तो मैं भी विधान सभा घेराव में जरूर चलूँगा मित्रो जिससे की समायोजन तो हो ही गया है अबकी बार पेंशन भी बहाल हो जाए मित्रों बाते तो बहुत है सुनना है तो सोमवार को लखनऊ आओ इन्ही निवेदनों के साथ आप से उम्मीद की आपके घर कार्ड भेजे गए है मिलते ही अनुदेशकों के इस ब्रम्हभोज में लखनऊ जरूर आये और लजीज भोजन का भी लुफ्त उठाये आपके आने की उम्मीद लिए 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 आपका अभय सिंह जिलाध्यक्ष पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्ल्याण समिती फैज़ाबाद ज़िला महा मंत्री शैलेंद्र सिंह फैज़ाबाद 9839748383