Sunday, October 2, 2016

विनती पूर्वक आग्रह और निवेदन

आप सभी लोगों से मैं विनती पूर्वक आग्रह और निवेदन करता हूँ की आप सभी लोग "4 अक्टूबर 2016" को सुनिश्चित "विधानसभा घेराव" में जरूर चले और इस ऐतिहासिक पल का आप लोग भी गवाह बने !
हमारे बहुत से साथी हैं जो अनेकों बहाने बनाते हैं और वो यह सोचते हैं कि सबका कुछ होगा तो उनका भी हो जाएगा तो भाइयों अगर आप ही की तरह सब लोग यही सोचने लगे तो आप लोग ही बताइये की यह लड़ाई कौन लड़ेगा ?
तो दोस्तों अभी भी वक्त हैं और निकलें अपने अपने घरों से और 4 Oct को लखनऊ पहुँचे !
हम अपने जिले गाजीपुर के सभी लोगों से विनम्रता पूर्वक निवेदन करता हूँ कि आप लोग भी कल अपने अपने सुविधानुसार साधन से निकल लें जिससे हम लोग उचित समय पर पहुँच सके और हम अपने जिले की सभी महिला अनुदेशक से भी यह अपील करता हूँ की आप लोग भी अवश्य चलें और यदि किसी कारण वश नहीँ जा पाती हैं तो आप लोग अपने की भी सगे सम्बंधी को जरूर से जरूर भेँजे !
धन्यवाद !

"ये अनुदेशक नहीँ सिंह की दहाड़ है,
हम जहाँ भी खड़े हो जायें, एक जीता जागता पहाड़ हैं " !

सदैव आपके संघर्षों का साथी !
आनन्द सिंह
जमानियाँ, गाजीपुर
9415341136 (whatsapp)
9118721550