दिनांक 25/09/2016 को पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के बैनर तले जनपद सिद्धार्थ नगर में (बासी BRC) मे 27 सितंबर के धरने की रणनीत के लिए जिला एवं प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गयी।इस बैठक की अध्यछता जिला अध्यछ संतोष सिंघानियां जी के नेतृत्व मे की गयी।इस बैठक मे मुख्य अतिथि प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यछ संजय मौर्य"ब्रिगेडियर" ,प्रदेश उपाध्यछ मेहताब आलम एवं प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी दिग्विजय पांडेय रहे।बैठक को अरविन्द सोनी ने संचालन किया ।
बैठक मे 27 सितम्बर से राज्य परिजोयना निदेशालय लखनऊ के घेराव/आमरण अनशन/अनिश्चित कालीन धरने की रणनीत को बनाते हुए प्रदेश सोशल मिडिया प्रभारी दिग्विजय पांडेय ने जिले के सभी अनुदेशक/अनुदेशिकायो को हर स्तर से साथ और सहयोग देने के लिये प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक संख्या बल मे धरने मे चलने के लिये कहा और साथ ही साथ संघठन के द्वारा बनाये गए सभी रणनीत पर भी विस्तृत चर्चा किया।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश उपाध्यछ मेहताब आलम ने जिले सभी अनुदेशक/अनुदेशिकायो को संगठित होकर संगठन के साथ कदम से कदम मिल कर चलने पर बल दिया।इसी के क्रम मे प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यछ संजय मौर्य जी ने जनपद के ब्लाक एवं जिला कार्यकारणी एवं अनुदेशक/अनुदेशिकायो के समस्याओं को ध्यान से सुनते हुए निराकरण भी किया।सजय मौर्य जी ने बैठक को आगे बढाते हुए संगठन के द्वारा अब तक के किये गए सभी कार्यो को बिंदुवार विस्तृत जानकारी देते हुए कहा जनपद के सभी अनुदेशक/अनुदेशिकायो को सन्तुष्ट करते हुए 27सितम्बर के धरने मे अधिक संख्या बल मे चलने पर जोर दिया।
इस बैठक मे सियाराम,विनोद कुमार, नीरज, रविन्द्र,विनीता मिश्रा रंजना पान्डेय,बविता ,रीतु देवी सुजीत कुमार ,संतोष,लवकुश,विद्यासागरजी आदि तमाम अनुदेशक मौजूद रहे।
दिग्विजय पांडेय
प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी
पु0मा0अनु0कल्याण समिति