Monday, September 26, 2016

अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन/ आमरण अनशन

अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन/ आमरण अनशन

स्थान - राज्य परियोजना कार्यालय (सर्व शिक्षा अभियान) निशातगंज लखनऊ

दिनांक - 27 सितम्बर 2016 को प्रातः 10 बजे से

प्रिय अनुदेशक साथियो
आप के संघर्ष के साथी अनुभव पुनिया का एक सन्देश आप भाई और बहनो के नाम.....इस बार की लड़ाई आरपार की लड़ाई है अब समय आ गया है अतिरिक्त सतर्कता बरतने का, जिस प्रकार एक बल्लेबाज मैच के दौरान 90 रन बना लेता है विपक्षी टीम की अतिरिक्त फील्डिंग  उसके आसपास लगा देती है बल्लेबाज पर और दूसरी टीम दोनों पर जवाब देही का दबाब काफी ज्यादा होता है इसी प्रकार अब सरकार  प्रशासन पर अधिक दवाब बनाने का प्रयास करेंगे और प्रशासन हमारे ऊपर बनाएगा।इस समय जितना हम अपनी मानसिकता को  द्रढ रख सकेंगे व् जितना जिसका मानसिक संकल्प दृढ होगा जीत उसी की होगी। हम सफलता के बहुत निकट है जितना निकट होते जाएंगे उतना ही हमें तोड़ने की हमारे ऊपर दबाव डालने की प्रक्रिया बढ़ती जाएगी परंतु हमें पीछे नहीं हटना है जो वादा हमने खुद के साथ अपने साथियों के साथ आर पार की लड़ाई का कर दिया है वह वादा हमें निभाना हीं होगा और इस बार हमें सफलता प्राप्त करके ही दम लेना होगा साथियों हम किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे और न ही पीछे हटने देंगे।यदि इस समय पर यदि कोई भी पीछे हटा तो वह पानी के जहाज में छेद के सामान होगा।और उस जहाज पर हम सभी सवार हैं, हमे 27 सितम्बर 2016 से पूर्ण कार्यवहिष्कर  करके अपनी आत्मरक्षा व् मांगे पूर्ण करवाने का पूर्ण प्रयास करना है।इस समय के दौरान जो भी साथी कार्य पर (विद्यालय) जायेगा वह इस अनुदेशक संघ रुपी जहाज में छेद करने वाले चूहों की तरह ही होंगे जोकि अपने साथ साथ दूसरों का जीवन भी संकट में डाल सकते हैं।
       इसलिए मैं अपने सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं व् प्रिय अनुदेशक साथियों से आग्रह करता हूं कि इस प्रकार की कोई भी त्रुटि न करे 27 सितम्बर से पूर्ण समर्थन के साथ "राज्य परियोजना कार्यालय निशातगंज लखनऊ"  में प्रतिभाग करे और अपने भविष्य को उज्जल बनाने में हम सब की सहायता करे।
 

आपका मित्र
अनुभव पुनिया
प्रदेश सचिव
पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति उ.प्र.
+91-8881888839
+91-9058589454