खून से लिखा गया पत्र राही ब्लॉक जिला रायबरेली की अनुदेशिका अनुपमा जी ने आज पत्र लिखने के लिए रक्त दान किया आप के जज़्बे को हम सलाम करते है| अब तो जागो आप लोग और धरने में प्रतिभाग करने हेतु राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ पहुँचो, अब तो अवकाश लेना का भी कोई बहाना नहीं होगा क्यों से कल से तो अवकाश भी शुरू हो गए है।।