Thursday, September 29, 2016

खून से लिखा गया पत्र

खून से लिखा गया पत्र राही ब्लॉक  जिला रायबरेली की अनुदेशिका अनुपमा जी ने आज पत्र लिखने के लिए रक्त दान किया आप के जज़्बे को हम सलाम करते है| अब तो जागो आप लोग और धरने में प्रतिभाग करने हेतु राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ पहुँचो, अब तो अवकाश लेना का भी कोई बहाना नहीं होगा क्यों से कल से तो अवकाश भी शुरू हो गए है।।