साथियो आज धरने के पाचवे दिन मे प्रदेश के कोने कोने से आये अनुदेशक/अनुदेशिकाये के जोश और जज्बे के बदौलत छुट्टी के दिन भी राज्य परियोजना निदेशालय निशात गंज लखनऊ मे प्रमुख सचिव (बेसिक)एवं अधिकारी गण धरने के दबाब के कारण आदेशों पर कार्य कर रहे।आज नवरात्र के पांवन अवसर पर माता रानी की स्थापना करते हुए प्रदेश अध्यछ राकेश पटेल जी एवं तमाम अनुदेशक/अनुदर्शिकायो ने पुष्प अर्पित किया और सभी अनुदेशक/अनुदेशिकाये ने हाथ जोड़कर माता रानी से प्रार्थना किया।इसी के साथ बुद्धि शुद्धि यज्ञ भी किया गया।जिसमे तमाम अनुदेशको ने यज्ञ किया।
साथियो हम अनुदेसक् अपने सफलता के बहुत करीब आ गये है आप सभी साथियो से निवेदन है कि अब तक जो साथ और सहयोग किया है बस कुछ और दिन साथ/ सहयोग दे दीजिए,सगठन आप सभी को विस्वाश दिलाता है बिना आदेश /शाश्नादेश के वापस नही जाने देगा।
साथियो आप सभी से निवेदन है राज्य परियोजना कार्यालय निशातगंज लखनऊ मे अधिक से अधिक संख्या बल मे प्रतिभाग करे।