Thursday, September 29, 2016

4 अक्टूबर को विधानसभा का घेराव करने और अपने सभी साथियों का साथ देने और उनके कदम से कदम मिलाकर हम अपने हक के लिए लखनऊ चलें

सभी महिला अनुदेशकों से निवेदन है कि 4 अक्टूबर को विधानसभा  का घेराव करने और अपने सभी साथियों का साथ देने और उनके कदम से कदम मिलाकर हम अपने हक के लिए लखनऊ चलें । अगर हम चाहें
तो अपनी संख्या बल को दिखाकर
अखिलेश सरकार से अपनी मांगो को मनवाया जा सकता बस इसलिए हम सभी बहनों से ये कहना चाहते की आप किसी और के लिए न सही पर अपने लिए भारी से भारी संख्या में चलकर सबका साथ   दें ।
खासतौर पे हम महिलाओं से इसलिए कह रहें की हर बार आप सब कोई न कोई बहाने बनाकर नहीं जाती ये लड़ाई किसी एक की लड़ाई नहीं
कुछ तो करो यार आप सब भी ताकि अपने अंदर झाँको तो ये महसूस न हो की हमने कोशिश नहीं की अपने लिए कुछ करो और उसमें सफलता नहीं मिलती तो कम से कम इतना तो महसूस हो की हमने कुछ तो किया।
कभी तो कदम से कदम मिलाकर चलो निकलो अपने अपने घरों से और साथ दो हम सबका ।
सब आजमगढ़ के नाम से हिल जाते तो फिर क्यों नहीं हम अखिलेश सरकार को हिला कर रख दें।
अगर आप अपने घरों से निकलकर नौकरी कर सकती तो क्या अपनी नौकरी को बचाने के लिए लखनऊ नहीं चल सकती । हम समझते हैं कि हर किसी के पास कोई न कोई समस्या होती  पर मेरे प्यारे साथियों एक आखिरी बार कोशिश कर लो क्या पता आपका लखनऊ चलना ही हमें सफलता के करीब पहुँचा दे।
अभी नहीं तो कभी नहीं ।
" अगर है दम घरों से निकलकर साथ दो,
नहीं तो बाद में यही कहोगे की
अब पछताए होत का जब चिड़ियाँ चुग गई खेत।"


               आपकी साथी
            आपकी  बहन

      अंजू राय
       बिलरियागंज      आजमगढ़